सहरसा। सोमवार से शुरू होगा मिशन परिवार विकास अभियान : डी.सी.एम.
🔼6 से 12 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क अभियान ।
🔼13 से 25 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा।
सहरसा । परिवार नियोजन आज के समय की आवश्यकता बनती जा रही है। जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है, जिसका अयोजन अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थानों में किया जायेगा। इस अभियान के तहत 6 से 12 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा एवं 13 से 25 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिलें में अभियान को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित करते हुए वांछित परिणाम मिलने के लिए कार्ययोजना बनायी गई है। इस मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का अयोजन करते हुए योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के अस्थायी एंव स्थायी उपाय अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जाना है।
🔼सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गये हैं आवश्यक दिशा-निर्देश-
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया इस संबंध में सर्वोच्च न्यायलय द्वारा भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि परिवार नियोजन के स्थायी उपायों जैसे बंध्याकरण या नसबंदी की गुणवत्ता पूर्ण सेवा उपायों के उपयोग किये जाने पर लभार्थियों को सेवा लेने से पहले परामर्श, चिकित्सीय जांच, पैथोलॉजी जांच आदि सहित एवं बाद में मेडिकल टीम गठित करते हुए निःशुल्क सेवा का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाय।
🔼6 से 12 सितम्बर तक चलेगा दम्पति सम्पर्क अभियान-
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने कहा मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान 6 से 12 सितम्बर तक क्षेत्र में गृह भ्रमण कर आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका एवं ए.एन.एम. द्वारा योग्य दम्पतियों की खोज गृह भ्रमण कर किया जाएगा। 13 सितम्बर से जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि दम्पति सम्पर्क अभियान के दौरान अधिक से अधिक योग्य दम्पतियों की खोज की जाए। इसके लिए गृह भ्रमण करना जरूरी है। गृह भ्रमण कर दम्पतियों को परिवार नियोजन के फायदों एवं इसके लिए उपयोग में लायी जाने वाले अस्थायी एवं स्थायी साधनों के बारे में जानकारी उनसे साझा करते हुए परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने एवं अस्थायी एवं स्थायी साधनों के उपयोग के लिए उत्प्रेरित करने का काम आशा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा किया जाना है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक