सुपौल। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा तथा जीविका एवं शिक्षा विभाग भी करेगा आवश्यक सहयोग
🔼फाइलेरिया मुक्ति के लिये हुआ सर्वजन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ - जिलाधिकारी।
🔼खिलाई जाएगी डीईसी तथा अलबेंडाजोल टैबलेट।
🔼आशा तथा आंगनबाड़ी घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा तथा कोविड-19 नियमों का भी किया जायगा पालन ।
🔼उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं अलबेंडाजोल।
🔼सफल क्रियान्वयन के लिए दिया जा चुका जिला स्तरीय प्रशिक्षण।
🔼जीविका तथा शिक्षा विभाग भी करेंगे सहयोग।
सुपौल। जिले में फइलेरिया उन्मूलन के लिए सवर्जन दवा सेवन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं| सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। अब यह अभियान 20 सितम्बर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण तथा प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार इस अभियान का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित लोगों को दवा का सेवन अपने सामने करते हुए कहा कि जिले में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर यह दवा खिलायेंगी तथा जीविका एवं शिक्षा विभाग भी करेगा आवश्यक सहयोग।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. इंद्रजीत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिहिर वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सी. के. प्रसाद, डीपीएम बाल कृष्ण चौधरी एवं केयर इंडिया, पीसीआई, डब्लूएचओ के कर्मी मौजूद रहे।
⚫️दवा सेवन करना होगा सुनिश्चित--
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया इस अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलायेंगी। कोरोना महामारी को देखते हुए इसके लिए आशा कार्यकर्त्ता लाभुकों को कटोरे में दवा देंगी एवं अपने सामने दवा का सेवन करना सुनिश्चित करेंगी| जो कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाना है। एक दल एक दिन में चालीस से अधिक घरों पर जाकर लक्षित समूह को अपने सामने दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेगा । यहां तक कि इस अभियान के तहत किसी भी दिन छूटे हुए लोगों के बीच दुबारा जाकर आशा कार्यकर्त्ता दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। इस अभियान की सफलता के लिए उचित माध्यमों से सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं सर्वजन दवा सेवन (एम.डी.ए.) के बारे में जागरूकता भी फैलायी जाएगी।
⚫️फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है--
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया फाइलेरिया जिसे हम हाथीपाँव रोग के नाम से भी जानते हैं| इससे ग्रसित हो जाने पर मानव शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है, जो क्यूलेस नामक मच्छरों के काटने से फैलता है। समान्यतः बचपन में होने वाला यह रोग लासिका प्रणाली को क्षति पहुँचाता है। इससे होने वाली विकलांगता पैरों में स्थायी सूजन हो जाना, अंडकोष की थैली में सूजन आदि से मानव की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
⚫️खिलाई जाएगी डीईसी तथा अलबेंडाजोल टैबलेट--
उन्होंने कहा जिले में यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़ शेष सभी लोगों खिलानी है। दो साल से पाँच साल तक के बच्चों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम अलबेंडाजोल टैबलेट की एक-एक गोली खिलायी जाएगी। 6 साल से 14 साल तक के बच्चों को डीईसी की दो एवं अलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी की तीन एवं अलबेंडाजोल की एक गोली खिलायी जाएगी। अलबेंडाजोल चबा के खाना है और डीईसी पानी के साथ। उन्होंने कहा उक्त सभी खुराक खाली पेट नहीं खाना है। हालांकि दवा सेवन के किसी प्रकार के कुप्रभाव की संभावना काफी कम है। फिर भी यदि हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जा चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें तथा इसके लिए मेडिकल टीम भी गठित की गई है।
रिपोर्ट : डेस्क बिहार न्यूज लाइव।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक