मधेपुरा। घर के बरामदे से अज्ञात चोरों ने की मोटरसाइकिल की चोरी,पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

पुरैनी थाना अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वार्ड नंबर 01 बलिया गांव में बीते दिन घर के बरामदे पर लगे मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन देकर उचित न्याय की मांग की है।


घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बलिया गांव निवासी लक्ष्मी मेहता के घर के बरामदे पर लगी मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है।

पीड़ित लक्ष्मी मेहता ने बताया कि उनकी टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल बीआर 11 एच 5430 प्रत्येक दिन की भांति घर के बरामदे पर लगी हुई थी। लेकिन जब वह सुबह उठा तो उक्त मोटरसाइकिल बरामदे से गायब थी। 

पीड़ित एवं उनके स्वजनों के द्वारा चोरी कर लिए मोटरसाइकिल की आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। पीड़ित लक्ष्मी मेहता ने पुरैनी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां