आयुष्मान भारत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन को ले सहरसा जिला सम्मानित
🔼स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित।
🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग।
सहरसा। आयुष्मान दिवस के मौके पर ज्ञान भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिले में 17 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक चलाये गये आयुष्मान पखवारा में राज्य स्तर पर सहरसा जिले को चयनित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राज्य के सभी जिलों मंत चलाये गये इस पखवारे में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले की टीम को कम से कम एक लाख आयुषमान कार्ड बनाने का मौखिक लक्ष्य दिया गया था। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में लगी टीम द्वारा इस दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग-
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक, हेड्री टर्नर ने बताया जिले में आयोजित इस पखवारे के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीम बनाकर यह लक्ष्य हासिल किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले में काम कर रही टीमों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया जाता रहा। इस पखवारे के दौरान जिलाधिकारी द्वारा टीमों का कुशल नेतृत्व भी लगातार प्रदान किया जाता रहा। वहीं सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार द्वारा जिले में आयुष्मान भारत योजना से अधिक से अधिक लोगों का आच्छादन होने पाये इसके लिए सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाता रहा।
आयुष्मान भारत की आईटी प्रबंधक सबा परवीन ने बताया जिले में आयोजित उक्त पखवारे के दौरान प्राप्त इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार का कुशल नेतृत्व एवं समय समय पर उनके उचित मार्गदर्शन ने काफी अहम भूमिका निभायी। उनके कुशल निर्देशन का ही परिणाम था कि जिले में कार्यरत आशा, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्रों द्वारा आयुषमान भारत के पात्र लाभार्थियों को जागरूक करते हुए सत्र स्थल पर लाया गया, जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना था।
🔼सीफार द्वारा अयोजित मीडिया कार्यशाला भी काफी अहम-
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक, हेड्री टर्नर ने बताया इस पखवारे को जिले में सफल बनाने में मास मीडिया के काम देख रही सहयोगी संस्था सीफार का भी भरपुर सहयोग जिले को प्राप्त हुआ। सीफार द्वारा इस कार्यक्रम को प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में आयोजित की गयी मीडिया कार्यशाला की अनदेखी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा जिले की इस उपलब्धि के लिए जिले में कार्यरत सभी मीडियाकर्मी बधाई के पात्र हैं। जिनका भरपुर सहयोग इस पखवारे के दौरान आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की टीम को दिया गया।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक