पटना। स्मारिका प्रकाशन को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की हुई वर्चुअल मीटिंग, की गई अनेक मुद्दों पर चर्चा
🔼एनजेए ने स्मारिका प्रकाशन पर संपादकीय टीम के साथ की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग।
🔼 संपादकीय टीम ने स्मारिका प्रकाशन हेतु ली अनेक फैसला।
पटना। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का आगामी 22 अक्टूबर 2021 को पटना में संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाना तय है। शुक्रवार को वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में एनजेए का "स्मारिका" का प्रति का विमोचन किए जाने पर भी विचार किया गया। स्मारिका के प्रकाशन में कितना बजट होगा, किन-किन विषयों,पाठों और लेखों को रखा जाय समेत अन्य मुद्दों पर विचार के लिए बीते शनिवार रात्रि नौ बजे संपादकीय टीम की एक वर्चुअल मीटिंग में इसे रखा गया।
संपादकीय टीम के साथ तीन घण्टे तक चली मीटिंग में स्मारिका प्रकाशन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। स्मारिका प्रस्तुतीकरण पर संपादकीय टीम ने निर्णय लिया गया कि एनजेए के सभी पत्रकार मित्र भी अपने सुझाव व विचार स्वतंत्र रूप से दें सकते हैं।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक