मधेपुरा। शिनवारा में शनिवार को पड़ी शनि की कुदृष्टि, बिजली की करंट से चार युवाओं की हुई एक साथ मौत

 🔼सेप्टिक टेंक में सेंटरिग खोलने के क्रम में हुआ बड़ा  हादसा।


🔼बिजली की बल्व के करंट युक्त तार टूटने से पानी से भरा टेंक में फैला करंट।


🔼टंकी साफ करने वाले ट्रेक्टर-टेंकर से निकाला गया टंकी में भरा पानी।


🔼रस्सी के सहारे टंकी के सकड़े रास्ते से चार शवों को निकालते ग्रामीणों की वीडियो हुई वायरल।


🔼अंचलाधिकारी व प्रशासन से मुआवजे राशि की ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी के समझाने और आश्वासन पर माने ग्रामीण।


🔼प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मधेपुरा।


🔼स्वजन सहित क्षेत्र के लोग हैं घटना से गमगीन।


मधेपुरा (बिहार)। शनिवार का दिन शिनवारा गांव में एक घर के लिए शनि को काल रूप में आना कहा जा सकता है। वायरल वीडियो एवं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवा एवं एक अधेर उम्र के गृहस्वामी पानी से भरा सेफ्टिक टंकी में सेंटरिंग हटाने के क्रम में बिजली की तार टूटने से शनिवार के दिन काल के गाल में समा गए।
बात मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-10 शिनवारा गांव की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो से घटना एक नये बन रहे ईंट के पक्के अर्धनिर्मित मकान के अंदर बनी लंबी-चौड़ी और गहरे सेफ्टिक टेंक में लगभग 2×2 फीट के बने साफ करने वाले होल (रास्ते) के सहारे भवन निर्माण करने वाले मिस्त्री और मजदूर के टैंक के अंदर घुसकर सेटरिंग का बांस-बल्ला खोलने व सफाई करने का कारण माना जा रहा है।



🔼बिजली बल्व जलाकर घुसे थे टंकी में--


घटना शनिवार की दोपहर लगभग 1 (एक) बजे की बताई जा रही है। घटना भवन निर्माण करने वाले मिस्त्री अबल मेहरा उम्र करीब 35 वर्ष अपने सहयोगी तीन मजदूरों के साथ मकान मालिक महेश्वर मंडल उम्र करीब 40 वर्ष के मकान में सेप्टिक टेंक की सेटरिंग खोलने के क्रम में घटी बताई जा रही है। मिस्त्री बिजली बल्ब की रोशनी में बांस की सीढी के सहारे अंदर घुसकर सेटरिंग में लगे बांस-बल्ला खोलकर उपर रखवा रहे थे। जबकि टंकी में अंदर सम्भवत: 6-8 फीट पानी भरा था। दो-तीन बार ही बांस-बत्ती और बल्ले को उपर रखा गया । इसके पश्चात अंदर टंकी से आवाज आना बंद हुआ। घर वालों ने अंदर कोई चहल-पहल नहीं देखा तो आसपास के लोगों को चिल्लाया । फिर मकान मालिक सहित एक-एक कर दो युवा नीतिश मेहरा उम्र करीब 20 वर्ष एवं दीनानाथ मेहरा उम्र करीब 22 वर्ष सहित 4 व्यक्ति काल के गाल में समा गए।

 

🔼टंकी से पानी निकालने के बाद निकाला गया शव--


बताया जा रहा है कि संभवत: बिजली की तार टूटने और टंकी में भरे पानी के संपर्क में तार के आने से करेंट टंकी में दौरने से हुई है। नवनिर्मित टंकी पानी से भरा था। इसके बाद बिजली के कनेक्शन को काटा गया। ग्रामीणों के छानबीन और देखने पर पता चला कि टंकी में एक युवकों की टीसर्ट का कुछ भाग केवल दिख रहा है। टंकी के ढलाई किया हुआ छत को बाद में तोड़कर रास्ता चौड़ा किया गया। जिससे सेफ्टिक टेंक सफाई करने वाले टेंकर से पानी निकाला गया। इसके बाद एक-एक कर चार शव को टंकी से रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

🔼एक ही परिवार के थे तीन युवक--


घटना में रूलाने वाली बात यह रही कि तीन तो एक ही परिवार के ही युवा थे। जिसमें दीनानाथ की शादी दो माह पूर्व में ही हुई थी। इनके स्वजन सहित समाज के अधिकांश लोग ऐसे रो रहे थे मानो महाकाल की कुदृष्टि ने एकाएक इनके घरों की सारी खुशियाँ छीन ली हो।

 

🔼रोते-रोते हुई महिला बेहोश--

 

कुछ महिलाऐं तो रोते-रोते बेहोश भी हो गई थी। जिसमें प्रेमलता देवी को लेकर चिकित्सक के पास तुरत जाना पड़ा। जिसके बाद उनकी हालात ठीक हुई।

घटना की जानकारी हवा में कर्पूर की गंध की तरह फौरन आसपास के क्षेत्र के लोगों,पुलिस-प्रशासन, वरीय पदाधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक तक पहुँच गई।

 

♦️ घटना की वायरल वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-- 

https://youtu.be/-GzRqfIm_ow


🔼मुखिया सहित ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को दी घटना की जानकारी--


घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व अन्य लोगों ने घटना स्थल पर पहुँचकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी।

 


🔼पहुँचे मौके पर ओपी प्रभारी--


ततपश्चात बुधामा ओपी प्रभारी ए.के.सिंहा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।

 

🔼थाना उदाकिशुनगंज से ए.एस.आई गणेश पासवान भी पहुँचकर ली घटना की जानकारी --

 

साथ ही उदाकिशुनगंज थाना प्रशासन ने ए.एस.आई गणेश पासवान को सदल बल के साथ जांच को भेजा। थाना प्रशासन द्वारा अंचलाधिकारी की उपस्थिति में कागजी खानापूर्ति करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया।

 


🔼मुखिया सहित लोगों ने अंचलाधिकारी और विधायक से रखी पारिवारिक सहायता राशि देने की मांग--


दर्जनों लोगों की उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी मनोज कुमार मधुकर से 4-4 लाख प्रति परिवार सहायता राशि की मांग हुई । सी.ओ ने सभी को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद निश्चित ही विधि सम्मत पारिवारिक सहायता राशि प्रदान करने की कार्यवाई की जाएगी।

पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह,मंटू यादव व आलमनगर विधायक प्रतिनिधि सह आलमनगर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने घटना को अतिदुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पदाधिकारी व बिहार सरकार से आपदा राहत कोष के तहत 4-4 लाख पारिवारिक लाभ प्रदान करने की मांग की है।


🔼परिवार को नेताओं सहित लोगों ने दी सांत्वना--


प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदेश्वरी पासवान, पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बिजय कुमार "मुन्ना",पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र पंडित, बुधामा के मुखिया रितेश सिंह,खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा, उमाप्रसाद सिंह,मंजय प्रसाद सिंह,रघुनंदन मिश्र,सुभाष प्रसाद सिंह, अशोक सिंह,संतोष भारती,मुन्ना सिंह,पिंकू झा,श्रीनंदन पासवान,नीरज झा व लगभग आधे दर्जन मीडिया कर्मी सहित सैंकडों लोगों ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की और पीड़ित के परिवार को सांत्वना भी दी ।

 

🔼शव को भेजने हेतु नहीं मिल रही थी कोई गाड़ी--

 

ऐसी विकट स्थिति में प्रशासन को शव को मधेपुरा भेजने हेतु कुछ घंटों तक कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाई। अति जद्दोजहद के बाद गाड़ी उपलब्ध करवाई गई जिसके पश्चात शवों को मधेपुरा भेजा जा सका।
उदाकिशुनगंज थाना से मौके पर सदल-बल के साथ आए ए.एस.आई गणेश पासवान ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चारों शवों को चौकिदार के साथ पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।
इस मौके पर हीरा प्रसाद सिंह, रतन मेहरा,अनुपलाल मेहर,उमेश मिस्त्री,विवेक सिंह,मुन्ना सिंह,ज्योतिष झा,मुकुन्द सिंह,अखिलेश सिंह,कमलेश सिंह,देवेन्द्र राम,पप्पू यादव,शिव कुमार महतो,दिलीप मेहता,दीपक ठाकुर, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां