सहरसा । गर्भवती एवं स्तनपान करा रही माताओं ने लगवाया कोविड- 19 का टीका

-एक साथ दो जिन्दगियों को टीका लगवा किया सुरक्षित।

सहरसा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रसव पूर्व जांच में भाग ले चुकी  गर्भवती महिलाओं को 13 सितम्बर को सत्र आयोजित करते हुए कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाने का दिशा-निर्देश सरकार द्वारा दिया  गया था। जिसके आलोक में जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की  लाभुक   गभर्वती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इस अभियान के तहत स्तनपान करा रही माताओं को भी कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए स्तनपान करा रही माताओं को आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूक कर कोविड- 19 सत्र स्थलों पर लाकर कोविड- 19 का टीका लगवाया गया।

🔼जोखिमों से अधिक लाभ है कोविड- 19 टीका का-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानन्द ने कहा जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अपने विभिन्न चरणों से गुजरता हुआ अब 18 वर्ष से ऊपर  के सभी लोगों को दिया जा रहा है। किन्तु कोविड- 19 टीकाकारण अभियान के आरंभ से ही गर्भवती एवं स्तनपान करा रही माताओं को कोविड- 19 टीका लगाये जाने के संबंध में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के शोध के कई चरणों के परिणामों का अध्ययन करने के बाद जब यह तथ्य सामने आये कि गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 वैक्सीन से होने वाले लाभ इसके संभावित जोखिमों से कहीं अधिक है। 

जिसके आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करा रही माताओं को कोविड- 19 टीका लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 टीका लेने के बाद पौष्टिक भोजन के साथ पर्याप्त आराम आवश्यक है। ताकि उसके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास जल्द हो सके।  हालांकि गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका लगाने का निर्णय काफी शोध के बाद लिया गया है, फिर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क किया जाना जरूरी है।

🔼अधिक से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानन्द ने बताया जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अंतर्गत लाभान्वित गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करा रही माताओं को कोविड- 19 टीका लगाने के लिए स्थापित किये सत्र स्थलों की जानकारी जैसे ही मिली वे कोविड- 19 का टीका लगाने सत्र स्थलों पर आने लगी । 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करा रही माताओं को कोविड- 19 की  वैक्सीन  लगाने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित दूर दराज के क्षेत्रों में जहां से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की  लाभुकों की सूची उपलब्ध करायी गई थी सत्र स्थल आयोजित करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया गया।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां