मधेपुरा। सपरदह पंचायत के विभिन्न हिस्सों में फैला बाढ़ का पानी
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
फुलौत स्थित कोसी नदी में आए उफान की वजह से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपरदह पंचायत के विभिन्न गांव,टोले एवं बहियार में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है। बाढ़ का पानी फैलने से जहां कई बहियारों में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है। वहीं कई गांव व टोले के दर्जनों घरों में पानी घुसने से पीड़ित परिवारों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बावजूद प्रशासनिक स्तर से अबतक किसी भी प्रकार के राहत नहीं दिए जाने से लोगों का आक्रोश काफी चरम पर है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
मालूम हो कि सपरदह पंचायत के फुलो बासा,बैसा बासा, जयलाल टोला,मद्दतपुर बासा, तिरासी,सपरदह गौठ,बड़ी मुसहरी,छोटी मुसहरी,लाली टोल,कड़ामा आदि गांव सहित बहियार में प्रत्येक वर्ष फुलौत स्थित कोसी में उफान आने से महीनों तक जलजमाव हो जाता है। जिससे बहियार में लगी फसल जहां पूरी तरह नष्ट हो जाया करती है। वहीं विभिन्न टोला स्थित घरों में पानी घुसने से लोग महीनों तक ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हो जाते हैं। पंचायत के सबसे दक्षिणी छोर पर बसे फुलों बासा एवं बैसा बासा के चारों ओर का बहियार जलमग्न होने से जहां धान की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है।वहीं दोनों टोले के लगभग सभी घरों में बाढ़ का पानी घुसने से दर्जनों स्थानीय परिवारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के लोग चूल्हा-चौका सहित अन्य सामानों के साथ ऊंचे स्थान पर शरण लेने को विवश हैं। साथ ही चारों ओर के बहियार जलमग्न रहने से स्थानीय लोगों को गांव से दूर दूसरे पंचायत के विभिन्न बहियारों से ट्रैक्टर,टैम्पू के माध्यम से पशुओं का चारा लाने के लिए जाना पड़ता है।ऐसे में स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है।
इन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घटने के बजाय दिनानुदिन बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ की समस्या से ग्रसित फुलों बासा,बैसा बासा,तिरासी के लोगों ने स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही निष्पक्ष तरीके से जांच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के साथ-साथ सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित प्रक्रिया अपनाकर हर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक