सहरसा। जिले में शुक्रवार को चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण महाअभियान
🔼248 सत्र स्थल किये गये हैं आयोजित।
🔼90 हजार से 1 लाख लगाए जाऐंगे टीके।
सहरसा। जिले में शुक्रवार को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा 6 माह 6 करोड़ टीके लगाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके सफल संचालन एवं अच्छे परिणाम के लिए कल जिला सभागार विकास भवन सहरसा में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की। उन्होंने इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए अधिक सत्र स्थलों को आयोजित करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं डब्लूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, केयर इण्डिया एवं हितधारी संगठनों आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज, मनरेगा के अधिकारियों से भी महाअभियान के कार्यान्वयन तथा जन जागरूकता के लिए आवश्यक सहयोग करने की अपील की।
बैठक में उप विकास आयुक्त साहिला हीर, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा,अस्पताल उपाधीक्षक डा एसपी विश्वास, जिला कायर्क्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना,अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता एवं मजहरूल हसन, यूएनडीपी के भीभीसीएम मोहम्मद मुमताज खालिद सहित जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रभारी, बीएचएम, बीसीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आईसीडीएस एवं जीविका के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
🔼महाअभियान की सफलता के लिए जारी किये अवावश्यक दिशा निर्देश--
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा 6 माह, 6 करोड़ टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महाअभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी जिले में 31 अगस्त, 6 एवं 7 सितम्बर को महाअभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा चुका है। खासकर कोविड- 19 टीके के दूसरे डोज के आच्छादन से बचे हुए लोगों को इस महाअभियान में कोविड- 19 का दूसरा डोज लगाने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जोर देते हुए कहा कि वैसे लोगों का लाइन लिस्टींग किया जा चुका है।
जिसकी सूची संबंधित जीविका दीदियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जा चुकी है। दूसरे टीके से बंचित लोगों को मोबाइल एवं क्षेत्र भ्रमण कर टीका लगाने का काम सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के माध्यम से आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को निदेशित कर अधिकाधिक संख्या में लाभार्थियों को प्रेरित कर टीकाकरण हेतु सत्र स्थल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिले में कोशी बांध के भीतर महाअभियान के दौरान लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने के लिए संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि सत्र स्थलों पर टीकाकर्मी, सत्यापनकर्ता के जाने आने के लिए नाव की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
🔼90 हजार से 1 लाख लगाए जाऐंगे टीके--
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज चल रहे महाअभियान के दौरान 90 हजार से 1 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं इसके सहयोगी संस्थाओ, प्रशासनिक पदाधिकारी, हितधारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सभी प्रकार के अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा। इसके लिए जिले में 248 टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित किया गया है।
इन सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर सुबह 6 बजे से ही टीकाकरण आरंभ किए जाऐंगे एवं आंकड़े ससमय परिलक्षित होने पाये इसके लिए संबंधित पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री ससमय सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए अतिरिक्त सत्यापनकर्ता प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक