आयुष्मान भारत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन को ले सहरसा जिला सम्मानित
🔼स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित। 🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग। सहरसा। आयुष्मान दिवस के मौके पर ज्ञान भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिले में 17 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक चलाये गये आयुष्मान पखवारा में राज्य स्तर पर सहरसा जिले को चयनित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राज्य के सभी जिलों मंत चलाये गये इस पखवारे में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले की टीम को कम से कम एक लाख आयुषमान कार्ड बनाने का मौखिक लक्ष्य दिया गया था। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में लगी टीम द्वारा इस दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग- आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक, हेड्री टर्नर ने बताया जिले में आयोजित इस पखवारे के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीम बनाकर यह लक्ष्य हासिल किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले में काम कर रही टीमों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया जाता रहा। इस पखव...