Posts

Showing posts from September, 2021

आयुष्मान भारत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन को ले सहरसा जिला सम्मानित

Image
🔼स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित। 🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग। सहरसा। आयुष्मान दिवस के मौके पर ज्ञान भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिले में 17 फरवरी से 31 मार्च  2021 तक चलाये गये आयुष्मान पखवारा में राज्य स्तर पर सहरसा जिले को चयनित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राज्य के सभी जिलों मंत चलाये गये इस पखवारे में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले की टीम को कम से कम एक लाख आयुषमान कार्ड बनाने का मौखिक लक्ष्य दिया गया था। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में लगी टीम द्वारा इस दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 🔼जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन का मिला भरपुर सहयोग- आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक, हेड्री टर्नर ने बताया जिले में आयोजित इस पखवारे के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीम बनाकर यह लक्ष्य हासिल किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले में काम कर रही टीमों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया जाता रहा। इस पखव...

देर शाम तक सोमवार को जिले में कोविड टीका का लगभग 5 हजार डोज लगा

Image
🔼समय से लगवाएं कोविड टीका की दूसरी डोज एवम् करते रहें कोविड मानकों का पालन : सिविल सर्जन। 🔼जिले में लगाये गये कुल डोज का आंकड़ा 9 लाख के पार।   🔼जिले में टीके की डोज लेने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे आगे, वहीं युवा आबादी ने दिखाई अधिक रुचि -  मधेपुरा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। सोमवार को भी 137 सत्र स्थलों पर अभियान चलाकर लोगों को पहली एवम् दूसरी डोज लगायी गयी। सभी 137 सत्र स्थलों के माध्यम से सोमवार देर शाम तक 5 हजार से अधिक डोज लगाए गए। जिले में कई मामलों में देखा जा रहा है कि लोग टीके की दूसरी डोज समय से नहीं ले रहें है। इसे लेकर जिले के सिविल सर्जन ने लोगों से कोविड टीका की दूसरी डोज समय से लेने की अपील की है। वे कहते हैं कि कोविड-19 से पूरी तरह सुरक्षा के लिए पूरा या दोनों डोज लेना जरूरी है। कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ यह आपको मजबूत सुरक्षा देता है। चूंकि यह एक वैश्विक महामारी है, ऐसे में कोविड- 19 का पूर्ण टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सशक्त माध्यम है।कहते हैं कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विभिन्न ...

परिवार नियोजन के साधनों पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरु

Image
 🔼परिवार नियोजन की विधियों पर शहरी एएनएम्  का पांच दिवसीय प्रशिक्षण । 🔼क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण। 🔼परिवार कल्याण के बारे में जागरूक करने में  एएनएम की  रहती है प्रमुख भूमिका सहरसा ।  राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएससी) द्वारा शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढाने की दिशा में काम चल रहा है। इसके तहत सहरसा जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  की एएनएम को परिवार नियोजन के साधनों पर सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ डॉं अवधेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था | प्रशिक्षण का उद्देश्य शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को परिवार नियोजन के साधन को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण पर जानकारी विकसित कर उनका क्षमतावर्धन करना है| इस प्रशिक्षण का आयोजन 26 सितम्बर से किय...

कृषि कानून के विरोध में भारत बंद रहा सफल

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में पूरे देश में लगातार चल रहे आंदोलन के दौरान किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरैनी-डुमरैल बस स्टैंड चौक पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय भारत बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई घंटों तक एसएच 58 मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा। छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार इलु के अगुवाई में आयोजित भारत बंद के दौरान विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को जाम कर राज्य एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। केंद्र सरकार के किसान बिल पर विरोध जताते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र राम ने केंद्र सरकार की नीति को कॉरपोरेट जगत का संरक्षक करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूंजीपतियों के इशारे पर किसान बिल लाया गया है। ताकि किसानों को जमीन से बेदखल कर काॅरपोरेट घरानों को दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी काला कानून अविलंब वापस लिया जाय। किसानों के उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दिया जाय। स्वामीनाथन आयोग के रिपोर्ट को ला...

मधेपुरा। पुरैनी पुलिस ने किया अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद,शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी पुलिस ने मुख्यालय पंचायत पुरैनी के वार्ड नंबर 08 स्थित एक घर से गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता पाई है। अवैध शराब बरामदगी के मामले में पुरैनी पुलिस की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से मुख्यालय सहित संपूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए लगभग आधे दर्जन स्थानीय शराब कारोबारियों ने एक साथ मिलकर अंग्रेजी शराब का स्टाक जमा किया था।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी पुलिस ने सभी अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए छापेमारी कर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली की मुख्यालय के वार्ड नंबर 08 स्थित बबलू मेहता के घर में अंग्रेजी शराब का काफी मात्रा में स्टाक जमा किया गया है। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ए.एस.आई के.डी यादव एवं अन्य पुलिस बलों के साथ घेराबंदी कर जब छापेमारी की गई तो उ...

26 सितंबर से पोलियो अभियान हुआ शुरु, सिविल सर्जन ने बच्चों को खुराक देकर किया अभियान की शुरुआत

Image
 🔼4 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक। 🔼5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक । 🔼पोलियो से बचाव है जरूरी। सहरसा। जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने किया। उन्होंने अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर की। यह अभियान 26   से 30 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा। 🔼5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक-- इस अवसर पर सिविल सर्जन  डॉ. अवधेश कुमार ने कहा पोलियो की दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है। इसके लिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं तथा सही तरीके से सभी टीम काम करे ताकि एक भी बच्चे ना छूट पाये । 🔼4 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी खुराक-- सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया जिले में 5 वर्ष तक के कुल 4 से लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। 🔼पोलियो से बचाव है जरूर...

मधेपुरा। घर के बरामदे से अज्ञात चोरों ने की मोटरसाइकिल की चोरी,पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी थाना अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वार्ड नंबर 01 बलिया गांव में बीते दिन घर के बरामदे पर लगे मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन देकर उचित न्याय की मांग की है। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बलिया गांव निवासी लक्ष्मी मेहता के घर के बरामदे पर लगी मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। पीड़ित लक्ष्मी मेहता ने बताया कि उनकी टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल बीआर 11 एच 5430 प्रत्येक दिन की भांति घर के बरामदे पर लगी हुई थी। लेकिन जब वह सुबह उठा तो उक्त मोटरसाइकिल बरामदे से गायब थी।  पीड़ित एवं उनके स्वजनों के द्वारा चोरी कर लिए मोटरसाइकिल की आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। पीड़ित लक्ष्मी मेहता ने पुरैनी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से होगा शुरू, अभियान के दौरान टीम करेगी कोविड टीका का भी सर्वेक्षण

Image
 🔼30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान।  🔼4 लाख 34 हजार बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य। 🔼अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जायेगा। सहरसा। जिले में पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जरूरी सारी तैयारियाँ हो चुकी हैं। अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा नही छूटे इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा चुकी है । उन्होंने बताया पोलियो वायरस जनित एक खतरनाक बीमारी है। बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनके पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा है। यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुचंती है। इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी ...

मधेपुरा। जिले के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने स्थानीय भोजन व खाद्द सामग्रियों का किया प्रदर्शन, दी पौष्टिक आहार की जानकारी

Image
🔼आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं ने स्थानीय भोजन व खाद्द सामग्रियों का किया प्रदर्शन। 🔼पौष्टिक एवम् संतुलित आहार की दी गई जानकारी, स्लेट पर स्लोगन लिखकर किया गया जागरूक। मधेपुरा।  मधेपुरा जिला में दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओं द्वारा बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार के बिषय में गर्भवती माताएँ, शिशुवती माताएँँ अथवा धातृ माताओं को जानकारी प्रदान की गई ।  इसी कड़ी में मुरलीगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 33 पर स्थानीय भोजन व खाद्द सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान सभी सेविका ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवति महिलाओं एवं छः माह की उम्र पार करने वाले बच्चों को खिलाए जाने वाले पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदान की।  आंगनबाड़ी केंद्र पर अभिभावकों को बच्चे के 6 माह के बाद ऊपरी आहार की विशेषता बताते हुए अन्नप्राशन के महत्व की विस्तार से जानकारी भी दी गई। ताकि बच्चे के स्वस्थ शरीर का निर्माण हो सके। वहीं, गर्भवती  महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उचित पोषण की जानकारी दी गई और कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर जागरूक किया ग...

सहरसा। कोविड-19 का दूसरा डोज तीसरी लहर को रोके रखने के लिए जरूरी

Image
 🔼कोविड टीका का दूसरा डोज लेना जरूरी- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी। 🔼 अब तक लगाये गये 8.92 लाख टीके। 🔼 युवाओं ने लगवाया सबसे अधिक टीका। 🔼महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा। सहरसा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण जोर-शोर से जारी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है। कोविड- 19 वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सशक्त माध्यम है। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विभिन्न तिथियों को महाअभियान आयोजित करते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान से ही जिले में कोविड टीकाकरण पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आज जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं मिल रहे हैं। 🔼18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों ने लिया सबसे अधिक टीका- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया अब तक जिले में 8.92 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें से 18 से 44 आयुवर्ग को 4.90 लाख, 45 से 60 आयुवर्ग को 1.99 लाख एवं 60 वर्ष से उपर को 2.0...

मधेपुरा। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा बहाल की जाएगी। पंचायत चुनाव के दौरान जिले के दिव्यांग मतदाता भी आराम से वोट डाल सकेंगे। उन्हें मतदान केंद्र पर आने व जाने की सुविधा का भी प्रशासनिक स्तर पर ख्याल रखा जाएगा। ताकि उन्हें वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। पुरैनी प्रखंड के लिए प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार यहां कुल 70 हजार 143 मतदाता हैं। जिसमें सैकड़ों दिव्यांग एवं गर्भवती महिला मतदाता शामिल है पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं गर्भवती महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है। इन सुविधाओं में मतदान केंद्र पर रैंप की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा इन मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी तथा धूप से बचाव के लिए शेड का इंतजाम भी किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष तौर पर निर्देश जारी किया गया है।  ?...

सहरसा। जिले में खिलाई जा रही है फलेरिया उन्मूलन की गोलियां

Image
🔼जरूरी और सुरक्षित है दवा खाने में न करें संकोच। 🔼24.32 लोगों को खिलाई जानी है फाइलेरिया मुक्ति की दवा। सहरसा। आम तौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाने वाले रोग फाइलेरिया उन्मूलन के लिये  सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत जिले में 20 सितंबर की जा चुकी है। सदर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकरियों सहित कर्मियों ने भी फाइलेरिया मुक्ति की दवा खाकर इस अभियान की शुरुआत की थी। फाइलेरिया मुक्ति अभियान के दौरान जिले में 24.32 लाख लोगों को निर्धारित दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को दवा नहीं खिलाई जायेगी। अभियान के दौरान आशा कर्मी घर-घर भ्रमण करेंगे। अपनी निगरानी में डीईसी और एल्बेंडाजोल यानी कृमि मारने की दवा खिलाएंगे। दवा पूरी तरह सुरक्षित है। कुछ लोगों में दवा का मामूली रिएक्शन जैसे उल्टी, खुजली व बुखार आदि हो सकता है। ठीक होने के लिये किसी खास दवा की भी जरूरत नहीं पड़ती। आधे से एक घंटे में सब कुछ सामान्य हो जाता है।  🔼जिले को कालाजार एवम् फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कट...

सहरसा। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

Image
 🕳️ फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरूकता रथ रवाना। 🕳️ जिलाधिकारी ने अपने समक्ष लोगों को कराया दवा सेवन। 🕳️ 1035 टीमें खिला रहीं है गोलियां। सहरसा। जिले में जारी सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता एवं लोगों में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर 5 जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार राजेश कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी प्रवीण कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, डीपीओ नसरीन बानो, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, पीसीआई के एसएमसी दीपक कुमार, डब्लूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर, सीफार के डिविजनल कोऑर्डिनेटर मीडिया राकेश रौशन, डीईओ अशफाक उल्लाह तथा केयर इंडिया के केशव कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के भी अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। 🔼जिलाधिकारी ने अपने समक्ष लोगों को कराया दवा सेवन--  जागरूकता वाहनों को रवाना करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने अपने सामने मौजूद...

सुपौल। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा तथा जीविका एवं शिक्षा विभाग भी करेगा आवश्यक सहयोग

Image
 🔼फाइलेरिया मुक्ति के लिये हुआ सर्वजन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ - जिलाधिकारी।   🔼खिलाई जाएगी डीईसी तथा अलबेंडाजोल टैबलेट। 🔼आशा तथा आंगनबाड़ी घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा तथा कोविड-19 नियमों का भी किया जायगा पालन ।   🔼उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं अलबेंडाजोल। 🔼सफल क्रियान्वयन के लिए दिया जा चुका जिला स्तरीय प्रशिक्षण। 🔼जीविका तथा शिक्षा विभाग भी करेंगे सहयोग। सुपौल। जिले में फइलेरिया उन्मूलन के लिए सवर्जन दवा सेवन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं| सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। अब यह अभियान 20 सितम्बर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण तथा प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार इस अभियान का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित लोगों को दवा का सेवन अपने सामने करते हुए कहा कि जिले में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर यह दव...

सहरसा जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 84 हजार कोविड के टीके लगाये गये

Image
🔼जिले में हुआ अब तक का रिकार्ड टीकाकरण: सिविल सर्जन। 🔼जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सम्यक मार्गदर्शन काफी अहम। सहरसा। बीते 17 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा 6 माह, 6 करोड़ टीका अभियान के तहत चलाये गये महाअभियान के तहत जिले में रिकार्ड कोविड-19 टीके लगाये गये। जिले के सभी इलाकों में इस अभियान के तहत लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 45 वर्ष से अधिक की महिला, पुरूष एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के  युवाओं ने कोरोना को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। 🔼जिला एवं स्थानीय प्रशासन का मिला भरपुर सहयोग- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया 17 सितम्बर को जिले में चलाये गये कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में जिले में अभी तक के सारे आंकड़ों को पार करते हुए 84 हजार  टीके लगाये गये। इसके लिए उन्होंने इस कार्य में संलग्न जिले के सभी टीकाकर्मी, सत्यापनकर्ता को बधाई देते हुए कहा यह जिले में स्वास्थ्य विभाग का अब तक का सबसे अच्छा दिन रहा। हलांकि इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान...

एमडीए अभियान में दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 1099 टीम तैयार,सोमवार से दवा सेवन अभियान शुरु

Image
🔼फाइलेरिया से मुक्ति के लिए जिले में सोमवार से सर्वजन दवा सेवन अभियान। 🔼अभियान में 2 साल से ऊपर के सभी लोगों को आशा अपने सामने खिलाएंगी दवा। 🔼गर्भवती महिलाओं, अत्यंत बीमार एवम् 2 साल से कम के बच्चों को नहीं दी जाएगी दवा।  🔼दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 1099 टीम तैयार। मधेपुरा।  फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में सोमवार से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) की अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर सभी पात्र लाभुकों को दवा खिलाने का निर्देश जिले के आला अधिकरियों द्वारा दिया गया है । अएभियान के दौरान सभी ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अपने सामने डी ई सी एवम् अल्बेंडोजोल की गोली लाभुकों को खिलाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन जिला एवम् प्रखंड स्तर पर तैयार किए गए माइक्रो प्लान के अनुसार किया जाएगा। उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कही।  उन्होंने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के दौरान फलिरिया मुक्ति की दवा वितरण नहीं किया जाएगा बल्कि इ...

पटना। एन.जे.ए के राष्ट्रीय संरक्षक सह रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह की मेहनत लाई रंग, पत्रकार बैजनाथ महतो पर कातिलाना हमला करने वाले हुए गिरफ्तार

Image
🔼एनजेए के समर्थन से झारखंड सरकार पर बढा दबाव और आरोपी हुए गिरफ्तार। 🔼झारखंड सरकार के प्रति एनजेए के पदाधिकारियों ने किया आभार प्रकट। 🔼पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति हमेशा  संघर्षशील है नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन : रंजीत विद्यार्थी। पटना।  रांची के पत्रकार बैजनाथ महतो पर कातिलाना हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक सह रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह की मेहनत रंग लाई। पिछले सप्ताह से जारी धरना प्रदर्शन के बाद झारखंड सरकार पर एसोसिएशन का दबाव पड़ा और अंततः मुख्य आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। इसके लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार इसी तरह पत्रकारों की संरक्षा और सुरक्षा के प्रति कार्य करें, ऐसी उम्मीद है।  बताते चलें कि रांची के पत्रकार बैजनाथ महतो पर अपराधियों ने कातिलाना हमला किया था। घटना के विरोध में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक सह रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष...

पटना। मो.अश्फाक बने उत्तर बिहार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव,लोगों ने दी बधाई

Image
🔼खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड नंबर-12 निवासी मो.अश्फाक बने जदयू (उत्तर बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के महासचिव। 🔼भाजपा नेता, जदयू नेता ,मुखिया,जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों  लोगों ने दी बधाई। पटना।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी, वार्ड़ नंबर-12 निवासी मो. अशफाक आलम को जदयू (उत्तर बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) का महासचिव नियुक्त किया है।  जदयू के उत्तर बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमाल ने इस आशय की जानकारी प्रदेश से पत्र निर्गत कर दी है।  बताते चलें कि बिहार जदयू सभी मोर्चा का गठन कर अपने संगठन को प्रदेश से लेकर जिला,प्रखंड ,पंचायत एवं बूथ स्तर तक   विस्तार कर जनाधार को बेहतर मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य शुरु कर दिया है।  इसी संदर्भ में मो. अश्फाक ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार के अध्यक्ष मो. जमाल ने मुझे (अश्फाक को) 16 सितंबर 2021 को अल्पसंख्यक समाज  में सांगठनिक रुप से मजबूत बनाने हेतु ये पद  (जिम्मेदारी) दी है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश जदयू ...

जिले में 20 सितम्बर से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

Image
 🔼सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता के लिए बैठक। 🔼दिव्यांगजनों में सबसे अधिक दिव्यांगता का कारण फाइलेरिया। 🔼लोगों को दवा खाना किया जाएगा सुनिश्चित। सुपौल। जिले में 20 सितम्बर से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाना है। जिसकी सफलता के लिए उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में टीसीपी भवन, सुपौल में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिहिर वर्मा, केयर इंडिया के डीटीओ नासरीन बानो, पीसीआई के एसएमसी सुरजीत कुमार सिंह, वकिल यादव, बलराम कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 🔼दिव्यांगजनों में सबसे अधिक दिव्यांगता का कारण फाइलेरिया-- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिहिर कुमार वर्मा ने बैठक में चर्चा करते हुए दवा सेवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा एक स्वस्थ्य आदमी को जब यह दवा खिलाने कोई भी जाते हैं तो उनका पहला प्रश्न यह रहता है कि वह तो स्वस्थ्य हैं तो दवा क्यों खायें? ऐसें में उन्हें यह समझाना आवश्यक है कि यह दवा एक स्वस्थ्य व्यक्ति को भविष्य में होने वाले फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाने क...

महाभियान में जिले में 46 हजार से अधिक लोगों को लगा प्रथम डोज एवं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 10 हजार के करीब

Image
🔼56925 लोगों को लगाया गया डोज, 55000 का था लक्ष्य।  🔼जिले में अबतक लगाए गए कुल डोज की संख्या 8 लाख 35 हजार से अधिक। मधेपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।  इस अवसर पर मधेपुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 56925 लोगों को कोरोना रोधी टीके का डोज लगाया गया। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने झल्लूबाबु सभागार में एक मीडिया कार्यशाला के दौरान यह जानकारी दी और कहा कि निर्धारित लक्ष्य 55 हजार था। मगर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मेहनत एवम् अन्य विभागों एवम् संस्थाओं के सहयोग से जिले में लक्ष्य से ज्यादा यानी 56925 लोगों को टीका लगाया है।  उन्होंने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य  को पूरा करने के लिए आशा, आंगनवाड़ी, जीविका, एएनएम, शहरी आजीविका समूह, पंचायत कर्मी आदि इन सब की सतत भागीदारी रही है। ये सभी बधाई के पात्र हैं।  🔼सत्र स्थलों पर सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच शुरू हो गया था टीकाकरण -- उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग जिले के संब...

सर्वजन दवा सेवन पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मीडिया कार्यशाला का आयोजन

Image
🔼कार्यशाला के आयोजन में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) ने किया सहयोग। 🔼20 सितंबर से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, जिले के 21.76 लाख लोगों को दवा खिलाने का है लक्ष्य। 🔼लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका अहम : सिविल सर्जन। मधेपुरा। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा झल्लूबाबू सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही, ए. सी. एम्. ओ. डॉ अब्दुस सलाम एवम् जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कार्यशाला के आयोजन में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) ने सहयोग एवम् समन्वय प्रदान करने का कार्य किया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवम् डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए जिले में आगामी 20 सितम्बर तक सर्...

मधेपुरा। पुरैनी पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे दो शराब कारोबारी को खदेड़ कर पकड़ने में सफलता हासिल की है। उक्त गिरफ्तार कारोबारी को पुरैनी पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है।              पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास से मिली जानकारी अनुसार आलमनगर थाना अंतर्गत रतवारा ओपी क्षेत्र के बथनाहा खापुर निवासी रविकांत कुमार एवं शिवनंदन कुमार अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल से चौसा की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर पुरैनी थाना के रास्ते आलमनगर की ओर जा रहा था।  इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रभाकर प्रसाद राय ने अन्य पुलिस बलों की मदद से मुख्यालय के मरूआही मोड़ के समीप दोनो कारोबारी को खदेड़ कर मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। बाद में तलाशी लिए जाने पर बेडशीट में बंधे 375 एमएल के बंगाल निर्मित रायल स्टेज के 41 बोतल शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों शराब कारोबारी काफी दिनों से अंग्रेजी शराब के अवैध धंधे से जुड़ा था। बाद में कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत दोनो को जेल भेज दिया...