आनलाइन डेस्क मधेपुरा/पूर्णियाँ। आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में दाखिला लेने हेतु जेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट जारी हो चुका है। प्रतिभा संपन्न 41862 छात्रोंं ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इसमें 35410 छात्र और 6452 छात्राएं ने सफलता हासिल की हैं।यानी कुल मिलाकर कहा जाय तो इस बार एडवांस्ड में 84.59 फीसदी छात्र और 15.41 फीसदी छात्राएं सफल रहीं।
JEE एडवांस की इस परीक्षा में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अन्तर्गत बिहारीगंज प्रखंड के पड़ड़िया गांव से संबंध रखने वाले एवं वर्तमान निवासी भट्ठा बाजार(कालीबाड़ी)पूर्णियाँ का छात्र रितिक कुमार उम्र करीब 20 वर्ष ने भी शानदार सफलता हासिल की है। मिली जानकारी से रीतिक को Jee की 2021 की एडवांस परीक्षा में 13049वां रैंक मिला है। रीतिक का बड़ा भाई कुमार रिशु उम्र करीब 21 वर्ष बीसीए का टीएनबी का छात्र है। रीतिक ने कहा की उनकी इस सफलता में इनके मित्र रचित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
🔼पारिवारिक पृष्ठभूमि--
इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी कमजोर रही है। इनके पिता अमरेश ठाकुर पूर्व में एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। जिससे इनके परिवार का किसी प्रकार भरण-पोषण और बच्चे का पढ़ाई-लिखाई चलता था। पिता-माता की बच्चों के लिए अध्यापन का जिद्द ने बच्चों की पढ़ाई से समझौता नहीं किया। जिसके कारण आज दोनों पुत्र सफलता की एक-एक सीढ़ी पार कर चुका है। इसी बीच 2010 में इनकी माता आंगानबाड़ी सेविका बनी। जिसके बाद पत्नी से पति का,पुत्र से पिता का छाया ईश्वर ने छीन ली और अमरेश ठाकुर चल बसे।
🔼रीतिक की शिक्षा--
रीतिक की पढाई की बात करें तो कक्षा प्रवेश से तीन तक सरस्वती शिशु मंदिर पूर्णियां से तथा कक्षा चार से +2 ब्राइट कैरियर पूर्णियाँ से पढाई की। रीतिक ने 2018 में ब्राइट कैरियर स्कूल पूर्णियाँँ से सीबीएसई बोर्ड से 93.8% प्राप्त कर 10वीं पास की एवं 2020 में 91% के साथ इन्टर की पढ़ाई पूरी की है।
🔼रीतिक की मां है आंगनबाड़ी सेविका--
रीतिक पड़ड़िया गांव निवासी स्व.जलधर ठाकुर के पौत्र एवं स्व.अमरेश ठाकुर तथा पूर्णियाँ में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका कल्पना कुमारी का दूसरा (कनिष्ठ) पुत्र व बिहपुर निवासी चंद्रानन झा (LIC अभिकर्ता) का भानजा है।
🔼क्या कहते हैं शुभचिंतक ?
रीतिक के बारे में डा.डी.डी.झा, श्यामानंद झा, बिरेन्द्र ठाकुर,नागेन्द्र ठाकुर,महेन्द्र ठाकुर,अवधेश ठाकुर, चंद्रशेखर झा, संतोष झा,अखिलेश ठाकुर उर्फ पिंकु,निशिकांत ठाकुर,अनुज कुमार,प्रशांत कुमार,अमित कुमार,रोहित कुमार,दिव्यांषु रिशु उर्फ गौतम,आदित्य,रश्म्मि,रिया,रिचा बताते हैं कि शुरू से ही रीतिक जीनियस और मेहनती था। प्रथम बार में ही जेईई मेन्स और एडवांस में बेहतर स्थान लेकर परिवार सहित स्वजनों को गौरवान्वित किया है।
🔼2020 में मेन्स क्रेक किया था एवं 2021 में एडवांस--
2020 में मेन्स के बाद इन्होंने छतीसगढ़ के गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद भी अध्ययन जारी रखा और 2021 में जेईई एडवांस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी मेधावी क्षमता को दिखाया है। अपने पिता को याद करते हुए गमों के साथ कहा कि आज यदि पापा जीवित होते तो हमसे भी ज्यादे खुश होते। हमलोगों पर पापा का आशीर्वाद बना रहे यही कामना करता हूं।
🔼आईआईटियन बनकर प्रौद्योगिकी की क्षेत्र में भारत माता की सेवा करना चाहता है रीतिक--
रीतिक अच्छा आईआईटियन बनकर प्रौद्योगिकी की क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और इसके साथ भारत मां की सेवा भी करना चाहता है।
🔼सफलता का श्रेय--
रीतिक अपनी सफलता का श्रेय "Jee Vision Class" के डायरेक्टर अपने गुरुजी चेतन श्री और अपने बड़े भाई रिशु को देता है। उन्होंने बताया कि यह विजय दशमी मेरे और मेरे परिवार के लिए वाकई बहुत खास है। आईआईटियन होना मेरे लिए असली 'विजय' है। इसके बाद की यात्रा बेहद संतोषजनक होगी।
🔼कोरोना काल में घर पर मैने जमकर की तैयारी--
रीतिक बताता है कि महामारी के दौरान मेरे लिए आनलाइन और दोस्तों से पढ़ाई के बारे में डिस्कसन एक महत्वपूर्ण खोज रही। वहां से मुझे परीक्षा से संबंधित हर तरक की सलाह और सुझाव मिलते रहे। इस सफलता के पीछे मेरे दोस्त का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
🔼रीतिक का पसंद--
रीतिक को खेल में क्रिकेट पसंद है और महेन्द्र सिंह धोनी का वह अच्छा प्रसंशक है।
🔼छात्रों के लिए संदेश--
रीतिक कहता है कि छात्रों को अपने द्वारा किए तैयारी और अपने अध्ययन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। यदि छात्र खुद पर भरोसा रखे तो एक दिन जरुर सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर अखिलेश ठाकुर,बिपुल ठाकुर,अनुज कुमार झा,निशांंत,सेेेविका चंंदा कुुुमारी,रीना कुुुमारी सहित दर्जनों शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक