नामांकन का पांचवां दिन : कई उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, प्रत्यासी अपने समर्थकों की भीड़ देखकर कर रहे जीत का दावा पक्की
उदाकिशुनगंज। पंचायत चुनाव में नामांकन करने वालों उम्मीदवारों की बढ़ रही संख्या चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। इस 2021 के चुनाव में जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायतों में प्रत्यासियों सहित लोगों का उत्साह चरम पर है।
मिली जानकारी से अधिकतर स्थानों पर 2021 के पंचायत चुनाव में लगभग 62 फीसदी वोटिंग हुई है। अबतक जिन चरणों में चुनाव बाकी है, वहां मैदान में उतरने वालों की संख्या में पिछले चुनाव के मद्देनजर अत्यधिक इजाफा है।
चुनाव की बात करें तो बुद्धवार एवं गुरुवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड के अनेक पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए कई दर्जन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस दौरान पंचायतों से लेकर प्रखंड तक में दिनभर हलचल रही।
उदाकिशुनगंज प्रखंड की बात करें तो उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से बुद्धवार को भाजपा नेता अरविंद सिंह सहित अन्य उम्मीदवारों ने जोश-खरोश के साथ नामांकन दाखिल किया।
वहीं गुरुवार को खाड़ा की बेटी डेजी झा ने उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पद पर अपना नामांकन दर्ज कराई है।
नयानगर,खाड़ा,बुधामा एवं शाहजादपुर से गुरुवार को खाड़ा पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार ध्रुव कुमार ठाकुर,उमाकांत सिंह,जितेेेंंद्र पंंडित,बुधामा पंचायत से गणगण चौधरी,रितेश कुमार सिंह,नीरज झा नयानगर पंचायत से अब्दुल अहद आदि ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं खाड़ा से सरपंच प्रत्यासी के रुप में बुद्धवार को जहां कवीता देवी पति शिवदत्त झा उर्फ पिंकू झा ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं गुरुवार को कला देवी पति अजय झा उर्फ बौवा झा, मुन्नी देवी पति मंजय प्रसाद सिंह,रानी देवी पति बिनोद मंडल ,ममता देवी पति नागो मंडल,पूनम देवी पति पप्पु मेहता आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
खाड़ा पंचायत समिति सदस्य पद से रेणु देवी पति शैलेन्द्र राम, निशा देवी पति मिथिलेश पासवान आदि ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके साथ ही बुद्धवार एवं गुरूवार को राजीव कुमार झा,मिली देवी,आनंद कुमार, कैलाश राम,रानी देवी,किशोर झा, हीरा देवी,दर्जनों वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच प्रत्यासियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किय।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एवं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जिला परिषद सदस्य, मुखिया,सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य,वार्ड पंच प्रत्यासियों ने अपने समर्थकों (युवा एवं बड़े-बुजुर्ग मतदाताओं) से स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस समय अपने जहां उम्मीदवारों को समर्थकों ने रंग-अबीर एवं फूलों की माला पहनाकार जिंदाबाद की नारों से माहोल को गर्म कर दिया,वहीं उम्मीदवार अपने समर्थकों की संख्या से जीत पक्का ही मान रहे हैं जो अभी गर्भ में है।
नियमत:आगे अभी उम्मीदवारों को चुनाव के अन्य प्रक्रिया (नामांकन रद्द,नाम वापसी,सिम्बल आदि) से गुजरना बांकी है। इसके बाद चुनाव प्रचार, मतदान और हार-जीत का रिजल्ट होगा।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक