गांधी जयंती पर ली गयी स्वच्छता की शपथ

 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों एवं निजी शिक्षण संस्थानों में समारोह पूर्वक जयंती मनाई गई।जयंती के मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई।


औराय पंचायत के पूर्वी औराय स्थित जीनियस कोचिंग सेंटर में प्राचार्य हरिनंदन शर्मा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाही में प्रधान शिक्षक गौतम कुमार की देखरेख में आयोजित जयंती समारोह में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।समारोह में उपस्थितजनों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात उपस्थित जनों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाने का संकल्प लिया। 


समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा कर छात्र-छात्राओं को उनके मार्गों पर चलने को प्रेरित किया।मौके पर शिक्षक अनंत कुमार शर्मा,फूलेन्द्र कुमार,राहुल कुमार,श्रीनिवास कुमार, छात्र अमित कुमार,राजा कुमार,गौरव कुमार,सौरभ कुमार, काजल कुमारी,कहकशां प्रवीण,सोनम खातुन,सीता कुमारी,गुड़िया कुमारी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां