मधेपुरा। दिन-दहाड़े रघुनाथपुर और खाड़ा के बीच सरला कंपनी के कलेक्शन एजेंट को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, हुए फरार

उदाकिशुनगंज। घटना उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत की है। वेस्ट बंगाल की सरला डेवलपमेंट एंड माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आलमनगर शाखा का कलेक्शन एजेंट लालू को कलेक्शन लेकर आलमनगर वापस होने के क्रम में खाड़ा के बड़हकोल टोला और खाड़ा के बीच अज्ञात अपराधियों ने रूपये लूटने की मंशा से रघुनाथपुर-खाड़ा सड़क पर पतोरवा इनार से पहले दाहिने पजरे में गोली मारकर घायल कर दिया।

वहां खेतों में काम करने वाले मजदूरों की माने तो गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मुँह को ढ़के हुए रघुनाथपुर की ओर "गोली चललै हो" हल्ला करते हुए अपनी बाइक से भागते बने। घटनास्थल के आसपास के खेतों में.काम कर रहे कृषक और मजदूरों ने कहा कि दो लोग सड़क पर बाइक लगाकर अपनी मूँह ढँककर घात लगाकर पहले से ही बैठे थे। हमलोग सोचे कि थका होगा आराम कर रहा है। लेकिन गोली चलाने के बाद पता चला कि बदमाश था जो घटना अंजाम देने के पश्चात भाग निकला। 

मिली जानकारी से सरला का एजेंट जानकी स्वयं सहायता समूह,बरहकोल (खाड़ा) से 12050/- (बारह हजार पचास) रूपये कलेक्शन लेकर लाल रंग की ग्लैमर BR-11R-7364 से वापस अपनी शाखा आलमनगर की ओर वापस हो ही रहा था। उसे वापस आते देख अपराधियों ने उसे रोकने की कोशिश की। पर एजेंट लालू  बिना रूके डर के मारे अपनी बाइक को आगे खाड़ा की ओर तेज दौड़ाया। पकड़ से बाहर हो जाने के कारण उसपर अपरधियों ने गोली चलाई। जो कि लालू के दाहिने पंजरे में लगी और फंस गयी बताई जाती है। 

🔼25 की साढ़े 12 बजे की घटना--

घटना 25 अक्तूबर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिन की है। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में ही वह अपनी गाड़ी को लुढ़कते ,गाड़ी चलाते हुए लगभग 700 मीटर दूर खाड़ा बैंक चौक के पास आकर गिरा। लोगों ने उठाने का प्रयास किया तो देखा उसको गोली लगी थी। 

🔼ग्रामीणों ने घायल को गाड़ी सहित पहुँचाया ओपी बुधामा--

कुछ लोग उनको उसी अवस्था में लालू को उठाकर साथ ही  गाड़ी को लेकर बुधामा ओपी पहुंचाया। जहां से उन्हें बुधामा ओपी के पुलिस बल के साथ ओपी की गाड़ी से मधेपुरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। करीब 5 बजे शाम के रिपोर्टिंग तक वह मधेपुरा नहीं पहुँच सका था। 

प्रशासनिक कार्यवाई जारी है।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां