कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में लोगों ने लगाया टीका

 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

गांधी जयंती के मौके पर सरकारी निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत आम लोगों को कोरोना टीका का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विनय कृष्ण प्रसाद द्वारा प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान का घूम-घूम कर जायजा लिया गया।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार औराय पंचायत के उमवि मरवाही,औराय गोठ, नाथ मंदिर एवं उमवि खेरहो,बंशगोपाल पंचायत के उर्दू उमवि भटौनी,मवि चटनमा,उमवि बघड़ा एवं बंशगोपाल मुसहरी,दुर्गापुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन दुर्गापुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तीनपिपरिया,गणेशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर,पश्चिमी डुमरैल, कुरसंडी पंचायत के बघवा दियारा,बलिया,आम्र वाटिका स्कूल बथनाहा,मकदमपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर मकदमपुर,श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी मकदमपुर,नरदह पंचायत के उमवि नरदह,वासुदेव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाटोला एवं योगीराज,पुरैनी पंचायत के पीपरपांती टोला एवं उमवि पुरैनी,सपरदह पंचायत के बैसा बासा,उमवि सपरदह एवं उमवि तिरासी में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। 

टीकाकरण महा अभियान के दौरान टीका केंद्रों पर सुबह से ही टीका लेने वालों की काफी संख्या में भीड़ देखी गई। लेकिन दोपहर बाद अचानक बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से दिए गए लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण महा अभियान में आम लोगों को कोविड-19 के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया गया है।

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां