विशेष महाअभियान के पहले दिन बड़े पैमाने पर किया गया टीकाकारण
• दूसरा डोज से बंचितों को किया गया काॅल।
• मतदान केन्द्रों पर भी रही कोविड- 19 टीकाकरण की व्यवस्था।
सहरसा। जिले में दो दिनों के कोविड- 19 टीकाकरण विशेष महाअभियान तहत पहले दिन जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन लगायी गयी । जिले के महिषी, नवहट्टा, बनमा ईटहरी, पतरघट, सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंडों में दूसरे डोज से बंचित लाभार्थियों को काॅल करके उन्हें सत्र स्थल पर आने को उत्प्रेरित किया गया। वहीं जिले में चल रहे पंचायती चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर भी वोट दो, वैक्सीन लो की तर्ज पर कोविड- 19 टीकाकरण किया गया।
🔼दूसरे डोज से वंचितों को किया गया काॅल--
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा जिले में दो दिवसीय कोविड- 19 वैक्सीनेशन विशेष महाअभियान के पहले दिन वैक्सीन की दूसरी डोज से बंचित लाभुकों को काॅल सेन्टर स्थापित करते हुए उन्हें काॅल कर कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए उत्प्रेरित किया गया।
🔼जहां मिल जायें वंचित वहीं लगाया जाय टीका--
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया कोशी तटबंधों के भीतर अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने के लिए जाने वाले टीमों के लिए नावों की भी व्यवस्था की गर्इ। पल्स पोलियो सुपरभाइजर द्वारा तैयार किये गये ड्यू लिस्ट के आधार पर टीकाकरण सत्र स्थलों का अयोजन किया गया। जहां दूसरे डोज से बंचित अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाय। जहां मिल जायें वंचित वहीं लगाया जाय टीका की तर्ज पर पल्स पोलियो सुपरभाइजर एवं अन्य कर्मियों द्वारा तटबंध के भीतरी गांवों में, खेतों में काम कर रहे लागों के बीच, नदी घाटों के किनारे मिले लोगों को पूछते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया गया।
🔼मतदान केन्द्रों पर भी रही कोविड- 19 टीकाकरण की व्यवस्था--
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया वोट दो, वैक्सीन लो की तर्ज पर जिले में चल रहे पंचायती चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर आये मतदाताओं को कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया गया। मतदान केन्द्र एक ऐसा स्थान है जहाँ मतदान करने आये सभी कोविड- 19 वैक्सीन के पात्र लाभुक की श्रेणी में आते हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चल रहे पंचायती राज चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर कोविड- 19 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन किया जा रहा है। मतदान करने आये लोगों का कोविड- 19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें टीकाकृत किया गया।
रिपोर्ठ : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक