मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का क्षेत्रीय दौरा के क्रम में पीड़ित परिवार से मिलना रहा अधूरा

उदाकिशुनगंज । जनता द्वारा क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक चाह ले तो क्या नहीं हो सकता। ऐसा क्षेत्र की सभी जनता सोचती है। पर जनता की आशा पर तब प्रश्नचिह्न (?) खड़ा हो जाता है जब सांसद या विधायक भी जनता की उस उम्मीद पर खड़े नहीं उतरते।

बात कुछ ऐसी है कि रविवार को मधेपुरा के वर्तमान जदयू सांसद दिनेशचंद्र यादव का  मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में करीब 10:30 बजे दिन में आगमन हुआ। मिली सुत्रों की जानकारी से इनका पूर्व से ही कार्यक्रम तय था। 

♦️घटना पर एक नजर--

बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में विगत कुछ माह में कुछ ऐसी लगातार घटना घटी जो पंचायत ही नहीं आसपास के क्षेत्रों को झकझोर कर रख दिया था। जिसमें प्रथम घटना बिजली के करंट के कारण खाड़ा पंचायत के शिनवारा गांव में एक ही जगह, एक समय और एक ही स्थिति में चार युवाओं की मौत तो माहोल को मातम में बदल ही दिया था। दूसरी घटना शिनवारा चबियारी में भी एक साथ,एक जगह ही दो बच्चे की वज्रपात से मौत तो और भी गमगीन कर दिया था। इसी सब घटना को जानकारी के बाद क्षेत्रीय नेता और जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक और सांसद भी घटना स्थल पर पहुँच कर स्वजनों से जानकारी ली तथा उन्हें सांत्वना भी देने पहुँचे। 


♦️सुखासिनी 10:27 में पहुँचे सांसद और बिना रुके ही लौटे सांसद--


संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव,सांसद प्रतिनिधि विजेन्द्र यादव,रेवती सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह को पीड़ित परिवार से मिलने  शिनवारा जाना था। पर रास्ते में खाड़ा पंचायत की सुखासिनी की जनता ने उनकी गाड़ी को रोककर आग्रह किया कि सुखासिनी गांव में विद्यालय की हालात देखा जाय। मिली ग्रामीणों की जानकारी से जनता की आग्रह पर 10 बजकर 27 मिनट के करीब सुखासिनी के विद्यालय के निकट पहुँचकर बिना कुछ आश्वासन के वापस शिनवारा के लिए प्रस्थान कर गए।


♦️सांसद करीब 10:40 में शिनवारा पहुँचे--


 इसी क्रम में शिनवारा करीब 10:40 में पहुंचे। वहां बिजली करंट से चार युवाओं के मौत से आहत स्वजनों से हालचाल ली और उन्हें सांत्वना दी।


♦️नहीं पहुँच सके सांसद वज्रपात पीड़ित परिवार के घर--


ग्रामीणों की माने तो उन्हें दूसरी घटना स्थल वज्रपात से दो बच्चों की हुई मौत पर स्वजनों को मिलने का आग्रह किया गया। उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित के घर तक  गाड़ी नहीं जा सकने की बातें कह नहीं पहुँच सके दूसरे पीड़ित के घर। करीब  11:55 में खाड़ा की ओर वापस हो गए।


♦️ +2 विद्यालय की दूर्दशा नजदीक से नहीं देख सके सांसद---


बीच में जनता ने खाड़ा की शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय की हालात को देखने की बात भी सांसद से की गई पर स्थल तक नहीं पहुँच सके। इसके पश्चात सांसद की कार्यक्रम की व्यस्तता कहें या जनता की ढ़ेर सारी क्षेत्र की मांगें। वो अपने टीम के साथ खाड़ा निवासी  जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह के आवास पर पहुँचे। 

🕳️ पत्रकारों से सांसद से बातचीत का अंस देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें---

https://youtu.be/n-tYAxeVJME

♦️पत्रकारों के क्षेत्र की सड़कों,अस्पताल आदि के प्रश्नों का सही जबाव नहीं मिल सका--


पत्रकारों ने क्षेत्र की अस्पताल,सड़क व +2  स्कूल की समस्या पर ध्यानाकर्षण करते हेतु प्रश्न किए। पर सांसद महोदय का जबाव कुछ जानकारी प्राप्त नहीं, कुछ देखते हैं  तथा कुछ क्षेत्राधिकार से बाहर की बातें कह टाले जाने की बात कह अपूर्ण आश्वासन दिया गया।


♦️विपक्षी दलों ने की सांसद के दौरे पर टिपन्नी--


वर्तमान सांसद दिनेशचंद्र यादव के अपने टीम के साथ एकाएक सांसदीय क्षेत्र भ्रमण पर विपक्षी दल कांग्रेस,जाप और राजद आदि के क्षेत्रीय नेता ने टिपन्नी करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या पर हाथ खड़े कर विधायक और सांसद लौट जाते हैं। जनता के द्वारा खाड़ा अस्पताल के बारे में पूछने पर सांसद द्वारा ऐसा कहना कि हमें मालूम नहीं है शर्मनाक है । 

कांग्रेस के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र पंडित ने कहा कि जहां  क्षेत्र की जनमानस के लिए वर्तमान सांसद की ऐसी बातें बेहद दु:खद है। वहीं शिनवारा तक पहुँचकर सांसद का वज्रपात पीड़ित के घर नहीं जाना बेहद ही पीड़ित परिवार के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली बात है और क्षेत्र की जनता के प्रति उदासीन होना है। उन्होने कहा कि जदयू और उनके सांसद को अगली चुनाव में क्षेत्र की जनता जरूर याद आएगी जब चुनाव के समय ये बातें उनके सामने जनता रखेगी। 


♦️जनता ने सौंपा सांसद को मांग पत्र--


जनता की चीर परिचित मांग अस्पताल निर्माण, सड़क निर्माण,विद्यालय की दूर्दशा आदि पर केन्द्रित थी। इस अवसर पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिक्षाविद सह जदयू नेता सुभाषचंद्र सिंह,भाजपा नेता गणगण चौधरी,रविन्द्र सिंह बौवा,बबलू यादव,अशोक सिंह, विनोद मंडल,अनोज मंडल,अमर कुमार अमर,शिव महतो,दिलीप मेहता,दुर्गेश सहित अन्य ग्रामीणों ने शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय में दो कक्ष, चहारदीवारी, घेरा,गेट  सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त रुप से निवर्तमान  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा आवेदित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र  सांसद को सौंपा गया। जिसमें कक्ष,गेट चहारदीवारी सहित निर्माण कराए जाने का  आश्वासन मिला।


रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां