सहरसा। कोरोना पर प्रहार-28 अक्टूबर को महाअभियान
- तटबंध के भीतर टीकाकर्मी किये गये रवाना।
-दूसरा डोज लगाने को भी प्राथमिकता।
-सहरसा शत् प्रतिशत आच्छादन की ओर अग्रसर।
सहरसा। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में चल रहे पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर कराये गये महासर्वे के आधार पर माइक्रोप्लान बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में 28 अक्टूबर को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाते हुए जिले के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका लगाना सुनिश्चित किया जाएगा।
तटबंध के भीतर टीकाकर्मी किये गये रवाना-
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिले में तटबंध के भीतर महासर्वे के दौरान चिह्नित किये गये स्थानों पर 28 अक्टूबर को टीकाकरण सुनिश्चित होने पाये इसके लिए टीकाकर्मी 26 अक्टूबर को ही रवाना कर दिये गये हैं। ताकि जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका अवश्य लग सके। उन्होंने बताया यह जिले में चलाये गये कोविड- 19 टीकाकरण के पूर्व के सभी अभियानों से बड़ा होगा। इस महाअभियान की सबसे बड़ी बात यह होगी कि इसमें लाभार्थियों के नामों की जानकारी टीकाकर्मियों को होगी एवं माइक्रोप्लान के अनुरूप उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस प्रकार इस महाअभियान के बाद जिले में 18 वर्ष से ऊपर के कोई लाभार्थी वंचित नहीं रह पायेंगे।
दूसरा डोज लगाने को भी प्राथमिकता-
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया इस महाअभियान के दौरान इस बात को भी प्राथमिकता दी गई है कि जिनका कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने का समय आ गया है उन्हें निश्चित रूप से कोविड- 19 का दूसरी डोज लगायी जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे चिह्नित लाभार्थी जिनका दूसरी डोज का समय हो चुका है लेकिन वे किसी कारणवश अपना दूसरा डोज नहीं ले पाये हैं, उनको संचार के माध्यम से सम्पर्क करते हुए दूसरा डोज लेने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में काॅल सेन्टरों की भी स्थापना की गई है।
सहरसा शत् प्रतिशत आच्छादन की ओर अग्रसर-
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया सहरसा जिला अब कोविड- 19 टीकाकरण से शत् प्रतिशत आच्छादन के बिलकुल करीब आ गया है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वैसे लाभार्थी जो अब तक कोविड- 19 टीकाकरण से बचे हुए हैं उनको उत्प्रेरित एवं जागरूक करते हुए उन्हें टीका अवश्य लगवायें। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया के प्रतिनिधिगण जिले में चिह्नित स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए कोविड- 19 टीका लगाने का काम प्रतिदिन कर रहे हैं।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक