शनि का प्रकोप कहें या इंद्र के वज्र का प्रहार, फिर खाड़ा के शिनवारा में दो बच्चों की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा
उदाकिशुनगंज।
जहाँ लोगों को गर्मी में हवा-वारिश होने से वातावरण में ठंडापन आने से राहत मिलती है वहीं फिर सूर्य की गर्मी और गड्ढें में जमे पानी से उमस बढ़ने से लोग परेशान होने लगते हैं और इस तपन से बचाव के लिए लोग बिजली का सहारा लेते हुए राहत की सांस लेते हैं।
मामला 2 अक्तूबर शनिवार का बुधामा ओपी के खाड़ा पंचायत के शिनवारा चबियारी का है। इसे शनि का प्रकोप कहें या व्यक्तिगत असावधानियाँ कुछ सप्ताह पूर्व खाड़ा पंचायत के शिनवारा में चार युवाओं की अर्थी एक साथ बिजली के कारण निकली थी। जहाँ इस विभत्स घटना की याद लोगों के हृदय को विह्वल कर जाती है, वहीं फिर शनि की ही कुदृष्टि कहिए या इन्द्र के वज्र का प्रहार फिर दो बच्चों को शनिवार के दिन वज्रपात ने मौत की निंद सुला दी।
वाकया उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नं.-11 शिनवारा चबियारी का है। मिली जिनकारी से घटना चबियारी में घर के बगल खेत में वारिश का आनंद ले रहे दो बच्चे पर ठनका गिरने की है। वज्रपात की घटना शनिवार की तकरीबन 3:30 बजे की बताई जा रही है। वारिश के मौसम में बिजली का कड़कना और वज्रपात की घटना आम बात है।
बतादें कि शनिवार के दिन ही पुन: दो बच्चे अखिलेश मुखिया का पुत्र बृजेश उम्र करीब 14 वर्ष एवं मिथिलेश मुखिया का पुत्र दिलखुश कुमार उम्र करीब 13 वर्ष को वज्रपात ने अपने आगोश में समा लिया। मृत्यु शनिवार 3:30 बजे वज्रपात से हुई बताई जा रही है। जब कुछ घंटों के लिए शनिवार को तेज वारिश हुई थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया की दोनों बच्चे चचेरा भाई था।
दर्जनों ग्रामीणों को आपस में चर्चा करते हुए भी देखा गया कि दोनों चचेरा भाई घर के पीछे वारिश में नहाने के उद्देश्य से गया था। लेकिन कुदरत की ऐसी कहर गिरी दोनों भाई को पुनः घर तक लौटने का भी मौका नहीं मिला। इंद्र की वज्र ने दोनों भाई को वारिश में नहाते समय मौत दे दी। माता-पिता-बहन सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
🔼नीचे वीडियो के लिंक को क्लिक कर देखें रोते बिलखते परिजन ----
बताते हुए अति दु:ख हो रहा है कि हाल ही में सिनवारा में करंट की वजह से 4 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई थी। उस चिता की आग ठंडी भी नहीं पड़ी कि फिर सिनवारा में दूसरी और एक प्राकृतिक आपदा ने 2 बच्चों की जान ले ली ।
⚫️मौके पर पहुँचे अंचलाधिकारी--
मौके पर उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। अंचलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पारिवार को सहायता राशि देने हेतु कार्यवाई की जा सकेगी।
⚫️पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को भेजा मधेपुरा--
उधर बुधामा ओपी अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।
मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,नयानगर पंचायत के वर्तमान मुखिया अब्दुल अहद,पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के संभावित प्रत्यासी अरविंद सिंह, डेजी झा, मंजय प्रसाद सिंह,समिति प्रत्याशी मिथुन कुमार पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र पंडित सहित सैंकड़ों लोगों ने पहुँचकर घटना की जानकारी लेते हुए स्वजनों को ढांढस बंधाया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने परिवार को संतावना देते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को प्राकृतिक आपदा के तहत परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक