आशा पति के बाइक का डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाए 2 लाख रुपये और जरुरी कागजात,मामला दर्ज

उदाकिशुनगंज।  उदाकिशुनगंज प्रखंड  मुख्यालय के गुदरी बाजार आटा चक्की के आगे उचक्के ने बाइक की डिक्की से 2 लाख उड़ा लिया। 

महेसुवा निवासी सरगुण कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख चेक से निकासी कर घर वापस हो रहे थे। लूट की  घटना 21 अक्तूबर को 02.15 बजे दिन की है। 

चेक से पैसा निकालने के बाद सरगुण अपनी पत्नी को बाईक के पीछे बैठाकर जा ही रहा था। उसी समय बाइक पर बैठी उनकी पत्नी को किसी ने पीछे से केमिकल युक्त सफेद पाउडर छिड़क दिया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें खुजली हो रही है। उसको देखते हुए उन्होंने बाइक रोकी और केमिकल को धोने के लिए आटा चक्की के पास गए। 

♦️लूट की घटना की जानकारी पीड़ित से सुनने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें-- 

https://youtu.be/qRbDd6NcSJE

जैसे ही वह केमिकल धोकर  वापस अपनी बाइक के पास लौटे तो देखते हैं की डिक्की टूटा हुआ है और पैसा और कागजात उचक्का उड़ा ले गया। पीड़ित ने वीडियो जारी कर सारी  आपबीती बताई जिसमें घटना की जानकारी के साथ-साथ लूटे पैसे, गाड़ी की  कागजात ,आधार कार्ड, पासबुक सहित अन्य कागजात भी डिक्की से निकलने की बात कही है।

घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उन लूटेरों की फुटेज सामने आ रही है। जिसको देखते हुए उदाकिशुनगंज पुलिस उचक्के तक पहूँच सकती है। पीड़ित ने वीडियो में अपनी बयान के द्वारा प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द उचक्कों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो और उनका लूटा गया 2 लाख रुपया और अन्य सामान वरामद करवायी जाय ।


उन्होने वरीय पदाधिकारी से भी मांग किया हैं कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कांड में संलिप्त लूटेरों की गिरफ्तारी हो। जिससे उनका लूटा रुपया,कागजात वापस मिल सके और पीड़ित को न्याय भी।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां