दहेज के कारण विवाहिता की हत्या कर आनन-फानन में शव को जलाया
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
पुरैनी थाना अंतर्गत औराय पंचायत के खेरहो बस्ती में ससुराल वालों ने दहेज के कारण एक विवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर मृतिका की मां के आवेदन पर ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज अधिनियम सहित हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत ग्वालपाड़ा थाना मुख्यालय के वार्ड नंबर 01 रही टोला ग्वालपाड़ा निवासी सविता देवी पति डोमी शर्मा ने दहेज के कारण उसकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिए जाने से संबंधित पुरैनी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पुरैनी थाना में दिए गए आवेदन में चर्चा है कि मैं अपने पुत्री लक्ष्मी देवी की शादी बीते 28-02-2019 को खेरहो निवासी नीरो शर्मा के साथ किया था।शादी के कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक रहा।लेकिन बाद में मोटरसाइकिल सहित भैंस की मांग को लेकर लगातार मेरी पुत्री लक्ष्मी देवी को उसके ससुराल वालों द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। बीते 27 सितंबर को सुबह में पुत्री से मोबाइल से मेरी बातचीत हुई। लेकिन जब 11:00 बजे के आसपास मोबाइल से बात करना चाही तो बात नहीं हो पाई। लगातार मोबाइल पर रिंग किए जाने के बावजूद भी बात नहीं होने पर मैं उसकी ननद भवानी देवी जिसकी शादी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिषवाड़ी में है।उससे बात करने पर पता चला कि वह अभी कुछ देर पहले खेरहो से ही आई है।उससे बात क्यों नहीं हो पा रही है यह मुझे पता नहीं है।लेकिन बाद में मुझे अज्ञात सूत्रों से पता चला कि मेरी बेटी की हत्या कर उसके शव को जलाया जा रहा है। बीते 28 सितंबर की सुबह जब मैं अपने स्वजनों के साथ अपनी पुत्री के ससुराल खेरहो पहुंची तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों से शव का अंतिम संस्कार किए गए स्थान के बाबत पूछा तो गांव से तीन किलोमीटर दूर पश्चिम में नहर के पुलिया के समीप पाया गया। बाद में गहन रूप से छानबीन कर आश्वस्त होकर पुरैनी थाना पहुंचकर आवेदन दे रही हूं। दिए गए आवेदन में मृतका के पति,सास,ननद, ननद के पति,चचेरी ससुर,सास के अलावे अगल-बगल के पड़ोसी सहित कुल 11 महिला-पुरुष को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।साथ ही दिए गए आवेदन में चर्चा है कि इन सभी व्यक्तियों ने मेरी पुत्री लक्ष्मी देवी को दहेज के कारण हत्या कर शव को छुपाने के नियत से बिना हम लोगों को सूचना दिए आनन-फानन में जला दिया गया है।
🔼थानाध्यक्ष ने कहा-
इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया की मामले से संबंधित आवेदन मिला है। घटना सही प्रतीत लग रहा है। घटना का अनुसंधान किया जा रहा है। साथ ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक