जिले में 4 से 6 तक तथा 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान

🔼पोलियो सुपरवाइजर की सहभागिता से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा टीका।

सहरसा। जिले में 4 से 6 तक तथा 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण अभियान पोलियो सुपरवाइजर की सहभागिता से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा । राज्य सरकार द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोविड- 19 के टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए 6 माह में 6 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के प्राप्ति के लिए जिले में आज से  11 अक्टूबर के बीच कोविड- 19 टीकाकरण  अभियान का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना है।


🔼लाभार्थियों को चिह्नित कर तैयार किया गया है माइक्रोप्लान-

सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिलें में 4 से 6 तथा 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का आयोजन पोलियो सुपरवाइजर के क्षेत्र में किया जाना है। पोलियो टीम द्वारा घर-घर अभियान के तहत कोविड टीका के दूसरे खुराक के बचे लाभार्थियों की पहचान कर ली  गयी है। ऐसे सभी चिह्नित लाभार्थियों के घरों की दीवारों पर पोलियो मार्किंग के साथ चैकोर निशान लगाया गया है। पोलियो सुपरवाइजर के प्रत्येक टीम के कार्यक्षेत्र में एक कोविड सत्र स्थल लगाया जाना है। जिस क्षेत्र में अधिकतम कोविड टीका के दूसरे खुराक के बचे लाभार्थियों की पहचान की गई। वहीं कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल का अयोजन किया गया है। इस अभियान की सफलता के लिए माइक्रोप्लान कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए बचे लभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही प्रथम खुराक से वंचित अथवा छूटे हुए लाभार्थी यदि मिलते हैं तो उनका भी टीकाकरण कराया जाए। इस खास अभियान की सफलता के लिए टीकाकरण कार्य में लगाये गये नये सुपरवाइजर, टीकाकर्मी, पर्यवेक्षक एवं सत्यापनकर्त्ताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है।

उन्होंने बताया पोलियो टीम द्वारा बनाये गये ड्यू लिस्ट अभियान के सभी दिनों में मोबलाइजर के पास उपलब्ध कराया जाएगा। टीकाकरण सत्र स्थलों का अयोजन करते हुए प्रति सत्र स्थल पर कम से कम 200 लाभार्थियों को कोविड- 19 टीका लगाया जा सके इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम/जीएनएम एवं उनके साथ दो सत्यापनकर्त्ता की व्यवस्था की गयी है। पोलियो टीम द्वारा बनाये गये ड्यू लिस्ट के आधार पर लक्षित लाभार्थियों को इस अभियान के बारे में पोलियो सुपरवाइजर दल एवं उत्प्रेरक (मोबलाइजर ) द्वारा सूचित किया गया है और लाभार्थियों को उत्प्रेरित कर कोविड- 19 का टीका लगाया जाना सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

🔼हितधारी एवं सहयोगी संस्थाओं से लिया गया है सहयोग-


सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी हितधारी संस्थाओं के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं जैसे- डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया आदि का भी अपेक्षित सहयोग लिया गया है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां