मनाएं सुरक्षित दशहरा, अपनायें कोविड उचित व्यवहार : सिविल सर्जन
• शत् प्रतिशत आच्छादन किया जा रहा है सुनिश्चित।
• जिले में किया जाऐगा महासर्वे।
सहरसा । जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। जिले के कुछ क्षेत्र में लगभग सभी लोगों द्वारा कोविड- 19 की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। जिले में प्रतिदिन कोविड- 19 का टीका अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए बड़े पैमाने पर लगाया जा रहा है। कोविड टीका से शत् प्रतिशत आच्छादन के लिए सरकार कटिबद्ध है। जिले में इसके लिए महासर्वे कार्य आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किया जाना है। जिसका आधार जिले में चल रहे पंचायती चुनाव की मतदाता सूची को बनाया गया है।
🔼कोविड अनुरूप व्यवहार बनाये रखना जरूरी--
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा जैसा कि हम सभी अब पूरी तरह जान चुके हैं कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। सामने पर्व त्यौहार का समय है। ऐसे में बाजारों में भीड़ का हिस्सा बनने की स्थिति में उस भीड़ का कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकता है जिसमें संक्रमण के लक्षण दिखाई न पड़ रहे हों| ऐसी स्थिति में वह एक साथ कई अन्य लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर सकता है। इस प्रकार की घटना कोरोना की पहली लहर की समाप्ति के बाद देश के कई हिस्सों में देखी जा चुकी है। इसलिए जरूरी है कि आप पर्व मनाएं लेकिन कोविड उचित व्यवहार के नियमों की अनदेखी न करें।
🔼महासर्वे कर सुनिश्चित किया जाएगा शतप्रतिशत आच्छादन--
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कोविड- 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य सरकार द्वारा संचालित किया गया है। कोविड- 19 टीकाकरण के शत-प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में पंचायत चुनाव के दौरान उपलब्ध वार्डवार मतदाता सूची के अनुसार जिले में छूटे हुए लाभार्थियों का महासर्वे आशा/ आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर किया जाना है। जिसके आधार पर पंचायतवार माइक्रोप्लान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के सहयोग तैयार किया जाना है। जिसका संकलन मोबाइल आधारित एप्प में सभी प्रखंड के डाटा ऑपरेटर के सहयोग से कराया जाना है।
इस कार्य में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधकों का भी सहयोग लिया जाना है। उन्होंने बताया जिले में शत् प्रतिशत आच्छादन प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ सहित अन्य संस्थाओं से भी आपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाना है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक