माता के दर्शन के साथ कोविड-19 के टीके लेने की व्यवस्था से उत्साहित हैं लोग
⚫️ जिले के सभी 10 प्रखंड में दुर्गा पंडाल में 9 से 9 तक हो रहा है टीकाकरण ।
⚫️ स्वास्थ्य विभाग की टीम है तैनात।
सहरसा। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के महाभियान के तहत लाभार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित पूजा पंडालों में टीकाकरण और जांच की व्यवस्था की है। जिले के सभी दस प्रखंडों में 11 से 15 अक्टूबर तक प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगातार कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है| दुर्गापूजा त्यौहार के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन एवम् सभी पूजा पंडाल में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है।
🔼पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ-साथ लगवा सकते हैं कोविड-19 का टीका भी--जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिलेवासियों को दुर्गा पूजा पर विशेष तोहफा दिया जा रहा है। अब उन्हें वैक्सीन लेने के लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा। लोग पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ साथ कोविड-19 का टीका भी ले सकते हैं। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने जिले के शहरी क्षेत्र में चार एवं सभी 10 प्रखंड के दो-दो पूजा पंडालों में टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था की गई है। जिनका संचालन सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है। यह व्यवस्था दशमी तक की जाएगी। मेला घूमने आने वाले लोग टीकाकरण कराकर खुद और अपने परिवार तथा समाज के लोगों को सुरक्षित करने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।
🔼विशेष सत्र पर टीका लेने वालों के लिए विशेष इंतजाम--जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया दुर्गा पूजा पंडालों में बनाये गये टीकाकरण केंद्र पर केयर इंडिया की टीम के द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। टीकाकर्मी दल और वैक्सीन को छोड़कर अन्य जरूरी जिम्मेदारी केयर इंडिया की टीम को सौंपी गयी है। केयर इंडिया के सौजन्य से वेरिफायर, कुर्सी, टेबल, पंडाल, लाइट, लाभुकों के लिए पीने का पानी आदि की व्यवस्था की गयी है। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों को सुसज्जित किया गया है।
🔼जिले में अबतक लगाए गए कुल डोज की संख्या 10.61 लाख से ऊपर --
कोविड पोर्टल के अनुसार जिले में अबतक कुल 10.61 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके है। जिसमें प्रथम डोज लेने वाले की संख्या 8.27 लाख तथा दूसरा डोज़ लेने वाले की संख्या 2.33 लाख हो गई है। लगाए गए कुल डोज में 5,12,367 पुरुष व 5,29,338 महिला को टीकाकृत किया गया है। टीका लेने वालों में 18- 44 उम्र के 6.06 लाख लोग, 45 से 60 वर्ष के 2.27 लाख लोग तथा 60 वर्ष से ऊपर के 2,28,609 लोगों को टीका लगाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद कोविड का टीका लेने से छूटे हुए लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा उक्त पंडालों में माता के दर्शन के साथ टीका लेकर ही घर जाएँ।
🔼इनके अनुसार निम्नलिखित मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :--- घर से निकलने के वक्त निश्चित रूप से मास्क लगाएं और सैनिटाइजर पास रखें |
- स्वयं भी टीका लें और पड़ोसियों को भी जागरूक करें |
- दो गज की शारीरिक-दूरी का हमेशा पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें |
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें |
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक