भारत में कुल 100 करोड़ टीके लगाये जाने का विश्व रिकार्ड बना : डा. अवधेश कुमार

-100 करोड़ टीका लगना अपने आप में बड़ी उपलब्धि- सिविल सर्जन।

-जिलाधिकारी  का मिला भरपुर सहयोग।

-टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र।

-सहयोगी संस्था एवं हितधारी संगठनों से मिला भरपुर सहयोग।

सहरसा। पूरे देश के साथ जिले में कोरोना के प्रसार एवं रोकथाम के लिए कोविड- 19 टीकाकरण कार्य 16 जनवरी 2021 से किया गया। देश वासियों को कोरोना जैसे संक्रमाक महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा इस महाअभियान को चलाया जाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती रही। एक साथ इतनी बड़ी आवादी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका तैयार करना, उसका वितरण, रख-रखाव के लिए आवश्यक उपकरणों  की उपलब्धता, मानव बल के उपयोग एवं नियंत्रण आदि कई ऐसे अहम मुद्दों पर समयोचित निर्णय एवं नेतृत्व की आवश्यकता महसूस की गयी। इसके कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्त्ता, प्रशासनिक पदाधिकारियों का आवश्य सहयोग, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय एवं हितधारी संगठनों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना जरूरी था और मुसीबत की इस घड़ी में स्वास्थ्य विभाग को इन सभी से मिला सहयोग अविस्मरणीय एवं गर्वान्वित करने वाला रहा। समय-समय पर जिले के धार्मिक गुरुओं का सहयोग खासकर कोविड- 19 वैक्सीन के प्रति फैली अफवाहों को दूर करने में, प्रबुद्ध लोगों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने में, युवाओं का सहयोग कोविड- 19 टीकाकरण में आगे आकर लगाने में ऐसे कई अनगिनत अवसरों पर मिला जिसे भुला नहीं जा सकता।


जिलाधिकारी कौशल कुमार का मिला भरपुर सहयोग-

सिविलि सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कोरोना से बचाव के लिये  कोविड- 19 टीकाकरण कार्य जारी है। जिले में अब तक 11 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं आज देश में 100 करोड़ टीका लगाया जा चुका है। जोकि अपने आप में काफी गौरवान्वित करने वाला है। उन्होने बताया कोविड- 19 टीकाकरण के आरंभिक दिनों में लोगों में फैले भ्रम को तोड़ने एवं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाने में जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किसे गये प्रयासों को कभी भुला नहीं जा सकता। जिले के सभी प्रखंडों में जिलाधिकारी द्वारा जाकर लोगों को जागरूक किया गया। कई स्थानों पर तो उनके द्वारा व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए लोगों को टीका लगवाया गया। 

टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र-

सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा आज पूरे भारत में कुल 100 करोड़ टीके लगाये जाने का विश्व रिकार्ड बना। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। देश में 100 करोड़ टीका लगाये जाने की खुशी देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को भी है। देश में 100 करोड़ लगाया जाना इस कार्य में लगे टीकाकमिर्यों के अद्म्य साहस, धैर्य और प्ररिश्रम का ही नतीजा है, जिन्होंने इतने कम समय में इसे कर दिखाया।

सहयोगी संस्था एवं हितधारी संगठनों से मिला भरपुर सहयोग--

सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया इस महाअभियान की सफलता के पीछे स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया, यूनएनडीपी, पाथ, सीफार एवं हितधारी संगठनों आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज आदि के प्रतिनिधियों, आशा कायर्कर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका आदि के सहयोग के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने की कल्पना नहीं की जा सकती।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां