बारिश व तेज हवा से मौसम सुहाना,गर्मी से मिली राहत

 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

इधर दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी के साथ तीखा रहे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। आकाश में बादल छाए रहने एवं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश व तेज हवा चलने के कारण मौसम काफी सुहाना हो गया है। साथ ही बादल छाने,तेज हवा चलने व हो रहे बारिश से जहां तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं लोगों को सुबह में ठंड का भी आभास होने लगा है।


लिहाजा मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारी का भी खतरा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ने लगा है। इसकी वजह से आमलोग सर्दी,जुखाम,बुखार आदि की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि बदलते मौसम में खान-पान के साथ रहन-सहन में एहतियात बरतने की आवश्यकता है। लापरवाही बरतने पर लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर धूप एवं उमस में कमी के साथ-साथ तापमान में गिरावट होने से आम लोगों को काफी राहत मिली है। जबकि मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक धूप-छांव के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है। 


शुक्रवार को दिन भर कड़ाके की धूप से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।लेकिन रात्रि में बारिश होने एवं शनिवार को तेज हवा चलने से लोगों को काफी राहत मिली है। प्रखंड क्षेत्र में बारिश होने से जहां आमलोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं किसानों के धान की फसल के लिए अमृत की बारिश हुई है।

रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां