मधेपुरा। बिना प्रशासनानुमति से हुई शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक बुरी तरह घायल, दुल्हे की भाई की हुई मौत
🔼मृतक के साला बुरी तरह से घायल।
🔼घटना शहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन का।
🔼शादी कि खुशी में हुई हर्ष फायरिंग।
🔼हुई दूल्हे के भाई की मौत ।
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन गांव में आयोजित शादी समारोह में खुशी के नशे में चूर से किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिसमें दूल्हे के भाई राजेश यादव का गोली लगने से मौत हो गई। वही राजेश यादव का साला बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद मृतक राजेश यादव और उनके साले को लेकर दूल्हे के परिजन और बारात घटनास्थल से फरार हो गया। लेकिन दूल्हे को जबरन रोक लिया गया और उनसे जबरदस्ती दुल्हन के मांग में सिंदूर डलवाया गया। उधर दोनों घायलों को सहरसा के किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दूल्हे के भाई राजेश यादव को मृत घोषित कर दिया और उसके साले का डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है। वही सुबह होते ही दूल्हा भी चुपके से दुल्हन को घर में ही छोड़कर फरार हो गया। घटना शुक्रवार की रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना प्रशासन को दी गई प्रशासन शनिवार के करीब 9 बजे घटनास्थल पर पहुंची। प्रश्न उठना लाजिमी है कि प्रशासन के अनुमति के बिना इतनी बड़ी आयोजन कैसे हुई ? वहीं दूसरी ओर घटना के 10 घंटे बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है लोग दहशत में है कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। कुछ लोग नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जैसे ही बारात दरवाजे तक पहुंची शराब के नशे में धुत राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। इसी दौरान एक गोली टेंट मालिक को छूते हुए दूल्हे के भाई को जा गोली लगी और वही गोली उसके शरीर से आरपार होकर दूल्हे के भाई के साला को लगी। जिसमें घटनास्थल पर ही दूल्हे के भाई की मौत हो गई और दूल्हे के भाई के साला को दूल्हे के परिजन और बारात में शामिल लोग लेकर फरार हो गया। वहीं उदाकिशुनगंज के थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पूछताछ की जा रही है। पर कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। शादी की सूचना भी थाने में नहीं दी गई थी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक