मधेपुरा। कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में उदाकिशुनगंज का 4 दुकान सील

🔼सरकार के गाइडलाइन के उल्लंघन पर चार दुकान को किया सील।

🔼कोरोना महामारी में एक तरफ लोग है परेशान, वहींं दुकानदार करते है चोरी छिपे व्यवसाय ।

उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।

उदाकिशुनगंज मुख्यालय बाजार में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक कॉम्प्लेक्स में लगभग चार दुकान को सील किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में चंदा मामा,सुलोचना कंपलेक्स,मीना फैंसी वस्त्रालय सहित लगभग चार दुकान को लॉकडाउन के दिशा निर्देश के उल्लंघन एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में दुकान को सील किया गया है। बताया जाता है कि उक्त दुकान के पीछे से खोल कर चोरी छिपे व्यवसाय किया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना स्थानीय लोगोंं ने प्रशासन को दिया। प्रशासन ने धाबा दल के साथ बीडीओ प्रभात केशरी,अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी एवं एसआई गणेश पासवान अली हसन के साथ बड़े ही फिल्मी अंदाज में छपा मारा। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने बताया कि सील किए गए सभी दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए ग्राहकों को समान बेच रहे थे। प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे वो सील किए दुकान को खोलने की कोशिश करेंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : प्रीतम कुमार मिश्रा। उदाकिशुनगंज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां