71 लोगोंं के कोरोना जांच में 5 मिला पॉजिटिव
पुर्वी चम्पारण।
जिला के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को कोरोना जाँच किया गया। जांच में 05 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। इस दौरान 16 लोगो का ट्रूनट लैब द्वारा व रैपिड एंटीजन किट से 71 लोगो का जाँच किया गया। जबकि आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बालक केंद्र पर समाचार प्रेषण तक 45 साल से ऊपर के 130 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी।
वहींं आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज इलाजरत है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि लोगों को जाँच कराने में पीछे नहीं हटना चाहिए। पोजिटिव आने पर होम आईशोलेशन में रह कर सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कर समाज के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। जिनके अन्दर कोई सिम्टम्स दिखता है उन्हें आवश्य जांच कराना चाहिए। साथ ही बताया कि संक्रमित व्यक्ति से किसी तरह भेदभाव नही करे व मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक बीसीएम धर्मेन्द्र कुमार,प्रभारी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक राजकुमार प्रिन्स, मनोज कुमार,प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक