मधेपुरा। गांवों के सड़कों पर उतरे पदाधिकारी, कोरोना गाइडलाइन्स का अक्षरश: पालन करने की जनता से की अपील,सड़क पर घुमन्तुओं में मचा हडकंप
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।
मधेपुरा जिला प्रशासन जहां खुद मधेपुरा जिला मुख्यालय में लाँकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु सड़को पर निकले, वहीं उदाकिशूनगंज प्रखंड के बीडियो प्रभात केशरी ,सीओ विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी,बुधामा ओपी प्रभारी कामेश्वर पाण्डेय दर्जनों पुलिस बल के साथ प्रखंड के पश्चिम सुदुरवर्ती क्षेत्र में दिन के लगभग 2 बजे खाड़ा, बुधामा,बैजनाथपुर,शाहजादपुर सहित आधे दर्जनों गांवों का दौरा कर रुक-रूक कर बिना मास्क,बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों और चौक-चौराहों पर रुककर दूकानों की बंद का स्थिति का जायजा लेते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्ती से लोगों को पालन करने हेतु संदेश देते हुए देखे गए। बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए 15 मई तक बिहार के सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी परिपेक्ष्य में मधेपुरा जिले के सभी क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए कई आवश्यक कदम भी उठाया गया है। उदाकिशुनगंज प्रशासन आए दिन कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले दुकानदार,सडक पर चल रही गाड़ियों,कोचिंग संस्थानों,दवा दुकानदारों सहित मोटर साइकिल चालक आदि लोगों का खबर लेते हुए इन्हें कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने का संदेश छोड़ते भी देखे गए। इसके अलावे लॉकडाउन प्रभावी बनाने के लिए अधिकारी उल्लंघन करने वालों का चालान काटने एवं इसके साथ-साथ कड़ी चेतावनी भी देते देखे गए। ज्ञात हो कि मधेपुरा प्रशासन एवं सरकार द्वारा अनावश्यक घूमने वालों,मास्क नहीं पहनकर चलनेवालों से आर्थिक दंड भी वसूले जाने का आदेश है। अब तक लगभग आधे दर्जन से से अधिक दुकानों को उदाकिशुनगंज में इसके उल्लंघन के आरोप में सील किया गया है। मधेपुरा जिलाधिकारी के द्वारा खुद इस मुहिम को सफल बनाने हेतु सड़क पर निकल कर लोगों से अपील करते देखे गए। बीडियो प्रभात केशरी एवं सीओ विजय कुमार राय ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने और इसके चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइन्स का सभी लोग सौ फीसदी पालन करें । उन्होने कहा कि बेवजह लोग सड़क पर,दुकान पर,चौक-चौराहे पर ना घुमें एवं ना इकट्ठा हों। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरुर करें। बाहर निकलते वक्त शोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरुर करें। दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा किए गए निर्धारित समय पर दुकान खोलें ,बंद करें। बिना ई-पास निर्गत वाहन सड़क पर ना दौराऐं। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन ना करें इसका अक्षरश: पालन करें और ऐसा कर स्थानीय प्रशासन का मदद करें नहीं तो आवश्यक कानुनी कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक