मधेपुरा। सूचना के बावजूद 45+ के लोगों का नहीं दिखा कोविड-19 टीकाकरण स्थल (क.प्रा.वि.) खाड़ा में भीड़
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जहाँ पूरी सरकार व प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, वहीं उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में मंगलवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय भवन में 11 बजे दिन में शुरु हुई कोविड-19 टीकाकरण (5 घंटे तक) 4 बजे दिन तक में मात्र 10 लोगों को ही टीका लगा। इस समय खाड़ा में अवस्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेटर एएनएम रश्मि कुमारी के साथ डाटा आपरेटर कंचन ज्योति एवं वार्ड 13 की आशा कार्यकर्ता कल्पना कुमारी उपस्थित थी। बताते चलें कि आज के टीकाकरण में कोविड-19 का टीका सभी 45+ वर्ष के उम्र के लोगों को लगाया गया। बात करें जागरुकता की तो बिहार न्यूज लाइव भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान से ज्यादे से ज्यादे लोग जुड़े और इससे निपटने हेतु जागरुक हो इस तरह की जागरुकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके बावजूद आज टीकाकरण स्थल पर नगण्य भीड़ थी।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जहाँ पूरी सरकार व प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, वहीं उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में मंगलवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय भवन में 11 बजे दिन में शुरु हुई कोविड-19 टीकाकरण (5 घंटे तक) 4 बजे दिन तक में मात्र 10 लोगों को ही टीका लगा। इस समय खाड़ा में अवस्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेटर एएनएम रश्मि कुमारी के साथ डाटा आपरेटर कंचन ज्योति एवं वार्ड 13 की आशा कार्यकर्ता कल्पना कुमारी उपस्थित थी। बताते चलें कि आज के टीकाकरण में कोविड-19 का टीका सभी 45+ वर्ष के उम्र के लोगों को लगाया गया। बात करें जागरुकता की तो बिहार न्यूज लाइव भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान से ज्यादे से ज्यादे लोग जुड़े और इससे निपटने हेतु जागरुक हो इस तरह की जागरुकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके बावजूद आज टीकाकरण स्थल पर नगण्य भीड़ थी।
बिहार न्यूज लाइव के बिहार के संपादक सी.के.झा ने पुन: लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण की सूचना मिलते ही लोग टीका लेने के लिए टीकाकरण स्थल पर अवश्य ससमय पहुंचें। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष के उपर के सभी लोग आरोग्य सेतु एप या कोविन एप के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि का नंबर देकर रजिस्ट्रेशन कराएं। उसके बाद स्लॉट बुक कराकर टीका स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर जरूर लगवाएं। क्योंकि कोराना संक्रमण से बचने का यह सबसे अधिक कारगर उपाय है। रिपोर्ट के मुताबिक पहला डोज लेने के बाद भी आदमी सुरक्षित हो जाता है तो कोताही किस बात की, दो डोज पूरा अवश्य कर ली जाय। टीका से शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता बढ जाती है। उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में आने की जरुरत नहीं है,अंधविश्वास में ना पड़े । अपने और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए टीका अवश्य लगवाऐं। 18 वर्ष से उपर और 44 साल तक के लोग पीएचसी पहुंचकर अपना टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में सभी लोगों को हाथ की सफाई, आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने पर 2 गज की दूरी, मास्क लगाकर बाहर निकलने पर ध्यान देने की जरुरत है। ज्ञात हो कि संकट की इस घड़ी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों का छोटा हो या बड़ा योगदान महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में चिकित्सक,एएनएम,स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी,आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता,सैनिक, प्रशासन,मीडियाकर्मी आदि भी पीछे नहीं है। इस महामारी की घड़ी में ये आपके लिए "जीवन" है इन्हें सम्मान जरूर दें। ये सभी महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए एवं उन्हें सही दिशा निर्देश देने हेतु रात-दिन एक किए हुए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सरकार के कोरोना की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना चाहिए एवं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के टीम को सहयोग अवश्य करें।
टीकाकरण के समय अनिल कुमार अनल,कैलाश ठाकुर,कल्पना कुमारी आदि उपस्थित थी।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।उदाकिशुनगंज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक