मधेपुरा । कोविड-19 का टीका कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बेहद जरुरी-- डा.आइ.बी कुमार

 - कोरोना से बचाव: कोविड-19 का टीका कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बेहद जरुरी-- डा.आइ.बी कुमार

- खाड़ा पंचायत एवं इसके आसपास के पंचायतों के सैकड़ो लोगों ने गुरूवार को ली वैक्सीन। 

- राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में शुरू हुआ टीकाकरण।

- पत्रकारों ने भी लिया टीका, दी गयी प्राथमिकता।

 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए केन्द्र सरकार से लेकर बिहार सरकार ऐड़ी-चोटी एक कर जहां स्वास्थ्य विभाग के हर क्रिया कलाप को सुदृढ करने में लगी है वहीं स्वास्थ्य विभाग मधेपुरा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित कर रही है। इसी परिपेक्ष्य में उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक टीम चिन्हित  टीकाकरण केन्द्र पर भेजी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज से भेजे गए टीम में एएनएम अर्चना कुमारी (वैक्सीनेटर) एवं एएनएम शालिनी कुमारी और साथ में गुंजन कुमारी स्थानीय आशा मौजूद रही। बतादें कि प्रिंट मीडिया,इलेकट्राँनिक मीडिया एवं वेब मीडिया द्वारा बराबर कोविड-19 के द्वारा टीकाकरण हेतु जागरुकता फैलाया जाना अब रंग ला रहा है। पहले जहां लोग टीकाकरण के लिए बुलाए जाने पर सोचते  समझते फिर आने को तैयार होते थे।अब केवल कोविड टीका के नाम सुनते ही हुजुम जमा हो जा रहा है। ज्ञात हो कि गुरुवार को मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के परिसर में कोविड-19 का टीका पत्रकार सहित सैकड़ों लोगों को कोरोना नियमों के पालन के साथ प्रथम एवं द्वितीय डोज दिया गया। एएनएम ने सभी टीकाकृत लोगों को टीका के बाद की सावधानियां एवं घरों से निकलने पर मास्क के उपयोग करने पर जोड़ दे रहे थे।जागरकता के कारण आज दर्जनों महिला-पुरुष वैक्सीन खत्म होने पर टीका लेने हेतु घंटों वैक्सीन का इन्तजार करते रहे। उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी श्री आइ.बी की चुस्ती-फुर्ती से  वैक्सीन की उपलब्धता फोरन टीका केन्द्र पर की गई। उसके बाद उपस्थित इंतजार कर रहे सभी लोगों को टीका लगाया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा.आइ.बी से संपादक सी.के.झा की फोन से वैक्सीन खत्म होने की बात की जानकारी  हुई। जिसके तुरत बाद ही वैक्सीन उपलब्ध करवाकर सभी इन्तजार कर रहे लोगों को वैक्सीन दिलवाई गई। इस तरह बात करें तो उदाकिशुनगंज स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी अपनी ड्यूटी रात दिन एक कर निभाने में जुटे हैं।

--मीडिया कर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में ले रहे टीका --

 प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के पत्रकारों को जहां फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में बिहार सरकार ने जगह दी है। उसको देखते हुए पत्रकार भी टीका लगवा रहे हैं। इस समय अपने  गांव में उपस्थित बिहार न्यूज लाइव के संपादक सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने भी टीका लगवाए। राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में आज गुरुवार को कोरोना का टीका खबर लिखे जाने तक 114 लोगों को ही दी गई थी । टीकाकरण के मौके पर भाजपा नेता गणगण चौधरी,मणिकांत सिंह,नंदन झा,श्रीनंदन पासवान, भूतपूर्व मुखिया सुनिल प्रसाद सिंह,सेवानिवृत शिक्षक सुभाष प्रसाद सिंह,अनुग्रह नारायण सिंह, भाकपा के उमाकान्त सिंह,नरेन्द्र झा,अमर कुमार अमर,जितेन्द्र मेहता,रंजित मेहता,रामानंद सिंह,श्यामानंद झा,तारा देवी,हीरा देवी,अनीता देवी,सुमित्रा देवी सहित दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के टीम को धन्यवाद कहा ।

- पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति स्वास्थ्य विभाग है सजग-- 

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आइ.बी. कुमार ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हर कोई एक योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा है। इस संक्रमण के खिलाफ चिकित्सक, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के साथ साथ पत्रकार भी योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसी बात को संज्ञान में रखकर पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों के टीकाकरण का अहम निर्णय लिया। इसको लेकर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में शामिल कर कोविड-19 का टीकाकरण किए जाने का आदेश राज्य स्वस्थ्य समिति द्वारा दिया गया है ।

-- कोविड-19 टीके के दोनों डोज हैं  जरूरी--

डॉ इन्द्रभूषण कुमार ने कहा कि कोविड-19 का टीका दो डोज में पूरा किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को दोनों डोज लेना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कारगर हथियार साबित हो रहा है। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के करीब 4 सप्ताह बाद कोविड-19 के खिलाफ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।  ऐसे में टीका लेने के बाद भी सावधानी बरतना अति आवश्यक है। पहला डोज लेने के बाद समय अंतराल पूरा होने पर दूसरा डोज भी अवश्य  लें। तभी आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। 

-लॉकडाउन के नियम का पालन करें एवं घर में रहें- सुरक्षित रहें --

प्र.चि.पदा. आइ.बी कुमार ने आमजनों से अपील किया है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये लॉकडाउन के गाइड लाइनों का अक्षरशः पालन करते हुए इस दौरान जितना हो सके अपने घरों में रहें, जहाँ आप सबसे अधिक सुरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा  महामारी से बचाव के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना चाहिए । घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना, भीड़-भाड़ से बचना, 2 गज दूरी बनाकर रहना, सामाजिक दूरी इत्यादि नियमों  का पालन हर हाल में करते रहें ।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां