मधेपुरा। खाड़ा में 42 लोगों के ऐंटीजन टेस्ट में 2 लोग पाए गए पॉजिटिव
🔼खाड़ा में कन्या प्राथमिक विद्यालय भवन में किया गया कोरोना जांच।
🔼जांच के दौरान पाए गए दो पॉजिटिव मरीज।
🔼खबर लिखे जाने तक कुल 42 लोगों की हुई कोरोना जांच।
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच की गई। कोरोना ऐंटीजन टेस्ट टीम में शामिल डा. दीपक कुमार (आर बी एस के), अशोक कुमार राज (नोडल पर्सन कोविड-19) एवं मीरा कुमारी (डाटा ऑपरेटर) क्षेत्र के लोगों की जांच में जुटी थी। मिली जानकारी से सोमवार को लगभग 4 बजे दिन तक 42 लोगों की जांच हो पाई थी । बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग एवं मीडिया द्वारा प्रसारित खबरों से लोगों को जांच में सहयोग और आगे आकर जांच करवाने की बराबर बातें प्रसारित की जा रही है। परंतु गांवों में जांच के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव कहें या कोरोना के प्रति निगेटिविटी उत्पन्न हुए डर, भीड़ नहीं देखी जा रही है।
ज्ञात हो कि आज सोमवार को हुई लोगों के कोरोना जांच में खबर लिखे जाने तक कुल 42 लोगों ने ही उपस्थिति दर्ज करवाकर जांच करवाया और जांच जारी था। जांच टीम में उपस्थित डा. दीपक कुमार राज बताते हैं कि एंटीजन टेस्ट में दो लोग का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, जबकि आर टी पी सी आर का रिपोर्ट आने में लगभग 4 दिन लगेंगे । दो लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डा. दीपक कुमार तत्काल जांच में निकले पॉजिटिव मरीज को दवा के साथ अधिक से अधिक पानी पीने,नीबू के साथ पानी पीना एवं प्रोटीन युक्त डाइट आदि के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रहने की भी सलाह देते नजर आ रहे थे।
बिहार न्यूज लाइव की जनता से अपील है कि सभी लोग जिला प्रशासन और बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइन्स का सौ फीसदी पालन करें । बेवजह लोग सड़क पर,दुकान पर,चौक-चौराहे पर ना घुमें एवं इकट्ठा हों। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरुर करें। बाहर निकलते वक्त शोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें। दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा किए गए निर्धारित समय पर दुकान खोलें ,बंद करें। शादी -विवाह,श्राद्ध व अन्य धार्मिक कार्य बिना प्रशासन के अनुमति से आयोजित ना करें। ऐसा कर अपने भी बचें और स्थानीय प्रशासन का मदद करें। कोरोना जांच के लिए सभी लोग आगें आऐं,वचाव के लिए टीका अवश्य लेंं।
रिपोर्ट:-पुष्पम कुमार (उदाकिशुनगंज)।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक