मधेपुरा। 48 घंटे के अंदर प्रशासन सिमरन की करे बरामदगी,नहीं तो होगा आन्दोलन : आशीष कुमार "बाबुल"
आलमनगर (मधेपुरा)।
आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी अन्तर्गत बडगांव से 17 अप्रैल को एक लड़की के अपहृत होने का मामला तुल पकड़ने लगा है। ज्ञात हो कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आलमनगर थाना के बड़गांव पंचायत में कुछ दिन पूर्व सिमरन कुमारी पिता-केशव सिंह का अपहरण कर लिया गया।
लड़की के पिता के द्वारा आलमनगर थाना में दिनांक-23 अप्रैल 2021 को केस संख्या-87/21 दर्ज करवाया गया। लेकिन अभी तक थानाध्यक्ष अथवा ओपीध्यक्ष के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बाबुल ने एक प्रेस विज्ञप्ति एवं वीडियो जारी कर कहा है कि ऐसा लग रहा है ओपी अध्यक्ष मामला को खुद दबाना चाहता है, जो काफी निंदनीय है।
48 घंटे के अंदर सिमरन का प्रशासन करे बरामदगी,नहीं तो होगा आन्दोलन : आशीष कुमार बाबुल
उन्होने मधेपुरा एसपी से वीडियो जारी कर मांग किया है कि केस नंबर-87/21 दिनांक-23/04/21 के मामला को संज्ञान में लेते हुए सबसे पहले स्थानीय ओपी अध्यक्ष को अविलंब वहां से हटाया जाए और उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सकुशल लड़की की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। श्री बाबुल ने कहा कि मामला दो जाति के होने के कारण मामले में अब जातीय रंग देखने को मिल रहा है। जो समाज हित में सही नहीं है।आशंका है कि मामला दो जातियों के बीच कहीं उग्र होकर दूसरा रूप ना अख्तियार कर ले । इसी अंदेसा को देखते हुए आशीष कुमार ने पुनः एसपी मधेपुरा से आग्रह किया है कि 48 घंटा के अंदर लड़की को बरामद किया जाय। उन्होने ये भी कहा है कि कोरोना के इस काल में लड़की को कुछ हो ना जाए जिससे पुरा परिवार सदमे में आ जाए। यदि प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामले में त्वरित कार्यवाही नहीं होती है तो आगे सवर्ण संगठन अपनी सम्मान के रक्षा के लिए सड़क पर उतर जाएंगे जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आलमनगर की प्रशासन की होगी।
क्योंकि लग रहा है पूरे मामले को आलमनगर थाना प्रशासन के द्वारा ही दबाया जा रहा है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक