पुलिस ने वसूला बिना मास्क मटरगस्ती कर रहे वाहन चालकों से फाइन, मची हड़कंप

पूर्वी चम्पारण। 

चकिया पुलिस ने रविवार को शहर के सुभाष चौक पर अभियान चलाकर लाँकडाउन का उल्लंघन व मटरगस्ती करने वाले वाहन चालक व बिना मास्क वालोंं को पकड़ फाइन काटा। तथा आगे ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस के इस कार्यक्रम से लाँँकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क वालो में हड़कंप की स्थिति बनी  रही। 

समाचार प्रेषण तक जांच अभियान जारी था। इस बाबत जांच कर रहे दरोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क वालो से 900 रूपया दंड स्वरूप राजस्व की वसूली की गई है।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां