मधेपुरा। नई दिल्ली में कार्यरत खाड़ा के डा. संजय कुमार सिंह ने कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए अपने पैत्रिक गांव वालों के लिए जारी किया संपर्क नंबर
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
आज जहां कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और इससे निजात पाने के लिए बिहार सरकार अपने जिले प्रशासन को बराबर निर्देशित कर इससे कड़ाई से लागू करवाने हेतु लाँकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दी है। वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता,चिकित्सक,एनजीओ आदि अपने समाज के कोरोना से बचाव हेतु लोगों के सहयोग को लेकर आगे आ रहें हैं। इसी परिपेक्ष्य में खाड़ा के भूतपूर्व समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र चिकित्सक संजय कुमार सिंह उर्फ Dr.S.K.Singh अपने पंचायतवासियों के लिए नई दिल्ली से टेलीफोनिक सलाह देने हेतु मैसेज भेजा है। मैसेज में अपना मोबाइल नंबर एवं ह्वाट्सअप नंबर सार्वजनिक किया है।
♦️उनके द्वारा भेजे मैसेज पर एक नजर डालें तो--
🔼उन्होंने आग्रह भरे शब्दों में अपने पंचायत की जनता को लिखा है कि--
"जैसा आप सभी जानते होंगे कि मैं डा.संजय कुमार सिंह (स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह ,भूतपूर्व मुखिया जी) का पुत्र हूँ । मैं विगत 25 (पच्चीस) सालों से दिल्ली में कार्यरत हूँ।
आप सभी जानते ही हैं कि आज पूरी दुनियाँ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है। जिसका दस्तक हमारे गाँव "खाड़ा" तक पहुँच चुकी है।
अतः मैं खाड़ा ग्राम पंचायत वासियों को टेलीफ़ोनिक परामर्श द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना चाहता हूँ।
मुझे नीचे लिखे नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।"
Tel. No.:-+91 9818917575.,
W.No.:-+91 9818917575.
धन्यवाद,
डा० संजय कुमार सिंह
🔼डा.संजय कुमार सिंह की जीवनी पर एक नजर--
♦️ क्षत्रीय परिवार में जन्म,पिता थे पंचायत के पूर्व मुखिया --
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा निवासी डा. संजय कुमार सिंह की बात करें तो इनका जन्म एक प्रतिष्ठित क्षत्रीय (राजपुत घराना) परिवार में वर्ष 1966 को हुआ। इनके पिता स्व.कामेश्वर प्रसाद सिंह खाड़ा पंचायत के मुखिया सह भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के एक कद्दावर क्षेत्रीय नेता भी रहे । मिली जानकारी से इन्होंने विधायक के लिए दो बार अपने विधानसभा से लड़ चुके प्रत्यासी थे। परंतु कामयाबी नहीं मिल सकी थी। अपने क्षेत्र में मुखिया कामेश्वर प्रसाद सिंह सरल,शुशील,ईमानदार और बेहद प्रभावशाली व्यक्तित्व के थे।
♦️ शिक्षा एवं कार्य के बारें में जानकारी --
🔼प्रारंभिक शिक्षा गांव से तो एमबीबीएस (एमडी) विदेश से सेवारत देश में---
डा.संजय कुमार सिंह कहते हैं कि मेरी बचपन की पढाई खाड़ा गांव के ही राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा (सरकारी विद्यालय) से ही शुरु हुई थी। हमने 1983 में खाड़ा गांव में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा से बोर्ड (मैट्रीक) परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद 1983-85 में दर्शन साह महाविद्यालय कटिहार (डीएस काँलेज,कटिहार) से इंटर की पढ़ाई पूरी की। इंटर की पढ़ाई के बाद पिताजी के आशीर्वाद से पार्टी स्तर से यूरोप के सबसे पुराने और बेहद चर्चित Charles University Prague में दाखिला मिला। जो विश्वविद्यालय 1348 में स्थापित हुआ है। उन्होने बताया कि आप इस विश्वविद्यालय से 1986 -1987 में एक वर्षीय Language Course किया। तत्पश्चात 1987 से 1993 छ: (6) साल का मेडिकल कोर्स एमबीबीएस (एमडी) सम्पन्न कर एक साल चिकित्सा क्षेत्र में लन्दन में सेवा दी। इसके बाद अपने देश आकर सेवा देने की इच्छा हुई। 1993 के बाद अपने देश की राजधानी नई दिल्ली के रोहिनी में रहकर देश की जनता की सेवा करते हुए लगभग 25 साल बीत गए। इन्होंने कहा कि मैं जब भी अपने पैत्रिक गांव खाड़ा आता हूं ,अपने पंचायत की जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के लिए उपस्थित रहता हूं। जो लोग आते हैं उन्हें नि:शुल्क आवश्यक सलाह दी जाती है।
♦️परिवार और वर्तमान में कार्य--
शिक्षा की बात करें तो पत्नी एम.एस.सी कर डायरेक्टर डा.संजय सिंह द्वारा स्थापित Golden Healthcare एवं Dr.Singh Path Lab में वर्तमान में पैथोलाँजिस्ट की भूमिका में सहयोग प्रदान कर रही है। इनके दो बच्चे एक आइ.आइ.टी इंजिनियरिंग कर जाँब में है तो वहीं दूसरा दिल्ली में इंटर में अध्ययनरत है।
♦️इनके द्वारा रचित कविता पर एक नजर--
इनके द्वारा रचित एक कविता भी चर्चित है जिसका शीर्षक "माँ" इस प्रकार है--
♦️सफलता का श्रेय किसको जाता है ?
अंत में पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर अपने जीवन में सफल होने का श्रेय किसको देना चाहते हैं?
तो जबाव में उन्होंने कहा कि मेरी सफल जिंदगी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं जिनके आशीर्वाद से आज हम इस मुकाम पर हैं।
♦️सी.के.झा की खाड़ा की जनता से अपील---
बिहार न्यूज लाइव के संपादक सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने अपने पैत्रिक गांव खाड़ा की जनता से अपील है कि इस कोरोना महामारी के समय में डा. संजय सिंह उर्फ Dr.S.K.Singh के नाम से चर्चित चिकित्सक का सेवा भावना का कद्र करते हुए इनके द्वारा दिए संदेश के आधार पर नि:शुल्क टेलीफोन के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सलाह जरुरत पड़ने पर अवश्य लें।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक