मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव सहित कई फ्रंटलाइन वर्करों (पत्रकारों) ने लिया कोविड-19 का पहला टीका

 🔼पत्रकारों को राज्य सरकार ने माना फ्रंटलाइन वर्कर।

🔼उदाकिशुनगंज में प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों ने टीका लेना किया शुरू।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर के श्रेणी में शामिल करते हुए कोविड-19 की टीका लगाने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया था। पत्र द्वारा निर्देश जारी कर सभी जिले के सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था। जारी किए गए दिशा निर्देश में बताया गया था कि सभी जिले के सूचना वो जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार,प्रिट मिडिया,इलेकट्राँनिक मीडिया और वेब मीडिया के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में टीकाकरण के लिए प्रमुखता दी गई। इस आदेश के उपरांत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पत्रकारों ने शुक्रवार को अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण का पहला डोज लिया।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सह दैनिक भाष्कर के उदाकिशुनगंज के संवाददाता अरुण कुशवाहा, गौरव कबीर , प्रभात खबर के रजनीकांत ठाकुर, मुकेश कुमार, वसिम अख्तर समेत बिहार न्यूज लाइव से प्रीतम कुमार मिश्रा, दैनिक जागरण के संवाददाता विनोद विनीत ,संवाददाता नीरज कुमार झा सहित कई पत्रकारों ने कोरोना का टीका लिया। इस मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव अरुण कुशवाहा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए पत्रकार जो फ्रंटलाइन वर्कर है को टीका लेना बेहद जरूरी है। यह काफी सुरक्षित है। सभी लोगों को यह  टीका जरूर लेना चाहिए। इससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होने सभी पत्रकार से जो जहां हैं वहां के नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्र या टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका अवश्य लें।

गौरतलब है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया गया है। जिसके बाद पत्रकार का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीका लेना जारी है।

                        रिपोर्ट : प्रितम कुमार मिश्रा।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां