मधेपुरा। जिलाधिकारी ने जिले में "कोविड-19 टीकाकरण अब आपके द्वार" कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

🔼जिलाधिकारी  ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर टीका एक्सप्रेस को किया रवाना। 

🔼सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए कार्य करेगा टीका एक्सप्रेस ।

मधेपुरा।

मधेपुरा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए बुधवार को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर कर टीका एक्सप्रेस को रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने  बताया लॉक  डॉउन के समय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले  लोगों के टीकाकरण के लिए टीकाकरण आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार से मधेपुरा जिले में भी टीका एक्सप्रेस रथ की शुरुआत की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया जिले के सभी प्रखण्डों के लिए एक- एक टीका एक्सप्रेस रथ को रवाना किया गया है। ये रथ प्रखण्ड के सभी पंचायतों के गांव में जाकर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करेंगे। एक दिन में टीका एक्सप्रेस किसी एक पंचायत के तीन गांवों में लोगों का टीकाकरण करेगा। टीका एक्प्रेस को फ्लैग ऑफ  के अवसर पर जिले के सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार गुप्ता, डीपीएम प्रिंस कुमार के साथ अन्य स्वस्थ्य अधिकारी एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

🔼टीका एक्सप्रेस में कार्यरत रहेंगे तीन सदस्यीय दल, टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को भी करेंगे जागरूक --

सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया, एक टीकाकरण एक्सप्रेस रथ में तीन लोग एक डॉक्टर, एक एएनएम और एक फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे। विभिन्न गांवों में  टीकाकरण के दौरान एएनएम लोगों को टीका लगाने का काम करेगी वहीं फार्मासिस्ट को-विन एप पर डाटा वेरिफिकेशन के काम करेंगे। साथ ही  डॉक्टर पूरे टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कार्य भी टीकाकरण टीम द्वारा किया जायेगा | जिले के अलग- प्रखंडों  के स्कूल या सामुदायिक केंद्र पर लोगों का टीकाकरण करने वाली टीम लोगों को वैक्सीन के पूरी तरह से सुरक्षित होने की जानकारी देने के साथ ही टीकाकरण के लिए उन्हें जागरूक करने का भी काम करेगी। इस दौरान लोगों के मन में वैक्सीन को ले बैठी भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास होगा  ताकि वैक्सीन के प्रति तमाम तरह की आशंकाओं को दूर कर अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ सकें ।

🔼टीकाकरण एक्सप्रेस के संचालन एवं वैक्सीन की बर्बादी से बचाने के लिए दिया जा चुका  है प्रशिक्षण--

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी एम्ओआईसी, बीसीएम्, आर.बी.एस.के. के टीम मेम्बर एवं अन्य को टीकाकरण एक्सप्रेस के संचालन एवं वैक्सीन की बर्बादी से बचाने के लिए मंगलवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है | प्रशिक्षण देने का कार्य जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं यू.एन.डी.पी. के भीसीसीएम् प्रसून कुमार द्वारा किया गया | 

🔼कोरोना महामारी से बचने हेतु इन गाइडलाइन का करते रहे पालन-- 

● घर से बाहर जाते वक्त मास्क जरूर लगाएं। 

● सामाजिक दूरी का पालन करें। 

● भीड़भाड़ से बचें और दो गज की दूरी को बनाए रखें। 

● ऐसा करने से आप भी कोरोना से बचे रहेंगे और आपसे दूसरे लोग भी संक्रमित नहीं होंगे।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां