मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड में 27 तक सबसे ज्यादे लगे टीके, जिले में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 हजार से अधिक को लगाया जा चुका है प्रथम डोज

• मधेपुरा में 27,488  युवाओं सहित 1.54 लाख लोगों ने ली कोरोना टीके की पहली डोज।

• 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 हजार से अधिक को लगाया जा चुका है प्रथम डोज, इस आयुवर्ग में दूसरा डोज लेने वाले की संख्या 13 हजार से अधिक।

• 18 से 44 आयुवर्ग के लोग भी ऑनसाइट व आफलाइन पंजीकरण कराकर ले सकते हैं टीका।  

मधेपुरा। 

जिले में 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान में गुरुवार तक 1,54,082 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली डोज एवं 30039 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिले में गुरुवार तक कुल 1,84,121  डोज दी जा चुकी है । जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण साही ने बताया खासकर 18 प्लस वाले युवक काफी उत्साहित हैं। आगे बताया गुरुवार तक कुल 27,488 युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ले ली है। वहीँ 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 46 हजार लोगो ने लिया प्रथम डोज तथा 6 हजार से ऊपर लोगों ने दूसरी डोज ले ली है । 60 वर्ष के ऊपर के आयुवर्ग में टीकाकरण कराने वाले की संख्या जिले में सबसे अधिक है । यदि आंकड़ो की बात की जाये तो 16 जनवरी से अंतिम गुरुवार तक 60 वर्ष के अधिक आयुवर्ग में कुल 65,612 लोगों ने प्रथम एवं 13 हजार लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 

🔼युवा लाभार्थी भी अब ऑनसाइट पंजीकरण कराकर ले सकते हैं टीका-- 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया  18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग में जिनके पास स्मार्ट फोन आदि नहीं है, वैसे लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है । इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि इस आयुवर्ग के लाभार्थी भी अब  अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर ऑनसाइट पंजीकरण कराकर टीका ले सकते हैं। उन्होंने कहा मधेपुरा जिले में फिलवक्त पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है। 

🔼उदाकिशुनगंज प्रखंड में सबसे ज्यादा टीकाकरण-- 

प्रखंडवार टीकाकरण की  जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड में टीकाकरण की शुरुआत से गत 27 मार्च तक कुल 14243 को प्रथम तथा 3744 को दूसरी डोज  दी गयी है जो जिले के सभी प्रखंडो में सबसे अधिक है। टीकाकरण केंद्र व प्रखंडवार कुल टीकाकरण आंकड़ों की बात की जाये तो  टीकाकरण अभियान में गुरुवार तक आलमनगर- 15189, बिहारीगंज- 13131, चौसा- 10060, गम्हरिया- 9896, घैलाढ-10401, ग्वालपाड़ा- 8956, कुमारखंड-19228, मुरहो-11220, मुरलीगंज-15180, पुरैनी-10413, शंकरपुर-8945, सिंघेश्वर- 12782, उदाकिशुनगंज- 17987, जिला अस्पताल- 16777 , जे.एन.के.टी मेडिकल कॉलेज- 3388, क्रिश्चियन अस्पताल (निजी)-568 में डोज दी जा चुकी है ।

🔼टीकाकरण के बाद भी निम्न कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन--

● कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान--

• मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें।

• परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छूए।

• अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी बहकावे में ना आयें ।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां