मधेपुरा। देर से शुरु हुई टीकाकरण कार्य , एएनएम के सहयोग को नहीं पहुंची एक भी आशा कार्यकर्ता

 🔼45 वर्ष से नीचे एवं 18+ के लोगों को पीएचसी में लगेगा टीका : एएनएम

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।


मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में 45 वर्ष से उपर के वयस्कों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण की जानकारी पीएचसी से सूचना प्राप्ति के बाद आशा-सेविका द्वारा हर ओर तो दे दी गई, पर वैक्सीन के साथ वैक्सीनेटर का देर से वैक्सीनेशन सेंटर पर आने से बहुत लोग वापस घर को भी लौट गए। इस तरह लगभग 2 बजे दिन से शुरु हुई टीकाकरण समाचार लिखे जाने तक 80 लोगों को ही हुआ।

🔼एएनएम ने 18+ के युवाओं को प्रखंड जाकर टीका लेने हेतु कहा--

कन्या प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण के लिए आए 18+ के कुछ युवाओं-युवतियों को एएनएम बबीता कुमारी  द्वारा प्रखंड जाकर टीका लेने की बात बताई गयी। जिनमें अमरदीप मिट्ठू,रमेश कुशवाहा, रमण झा,मनमोहन सिंह,नीतिश कुमार सिंह, बुलबुल देवी सहित दर्जनों युवा थे। इस समय 45+ के लोग शोशल डिस्टेंनसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार कर टीका लेते हुए देखे गए।

🔼टीकाकरण केन्द्र पर नहीं दिखी एक भी आशा--

एएनएम ने बताया कि आज हमारे सहयोग के लिए टीकाकरण केन्द्र पर कोई भी (स्वास्थ्य कार्यक्रम सहयोगिनी) आशा  मौजूद नहीं हुई है। केवल आशा कल्पना कुमारी के प्रतिनिधि / पति अमर कुमार अमर टीकाकरण केन्द्र पर टीका दिलवाने में सहयोग करते हुए देखे गए। कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ होने में यूं तो कई घंटों का बिलम्ब हुआ। वैक्सीन लगाने के लिए आई उदाकिशुनगंज पीएचसी की  एएनएम बबीता कुमारी भी अपने "ड्रेस" में नहीं थी। जिससे लोग उनके बारे में बराबर पूछते दिखे। इस मौके पर आने वाले महिला-पुरुष- नौजवान में उत्साह तो देखा गया पर भीड़ नहींं।

🔼 दर्जनों लोगों ने लिया टीका--

वैक्सीनेशन कार्य के दौरान सिर्फ एक (स्वास्थ्य कर्मी) एएनएम बबीता कार्यक्रम की सफलता में जुटी हुई थी।इसमे लगभग रिपोर्ट लिखे जाने तक 80 लोगों ने टीका लिया था। इस टीकाकरण के मौके पर आशा का नहीं रहना उनकी स्वास्थ्य कार्यक्रम में अरुची तो दर्शा रहा और कोरोना जैसे संक्रमण रोकने में भी सहायता करने में अरुची दर्शाता है। इस टीकाकरण के मौके पर देवता प्रसाद सिंह,नारायण झा,रमेश झा,अशोक सिंह,फणीभूषण सिंह,राधेश्याम सिंह,मीरा देवी,रुणा देवी,पुनम देवी आदि दर्जनों लोगों ने टीका का प्रथम और द्वितीय डोज लिया।

🔼कोरोना संक्रमण से बचाव की एएनएम द्वारा दी गई जानकारियां--

एएनएम द्वारा सभी टीटाकृत व्यक्तियों  को कोरोना की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने की सलाह दी जा रही थी। जिसमें घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना, भीड़-भाड़ से बचना, 2 गज दूरी बनाकर रहना, सामाजिक दूरी इत्यादि नियमों का पालन हर हाल में करते रहने हेतु कहा जा रहा था। 

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार।उदाकिशुनगंज।

 

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां