पूर्वी चम्पारण। भाजपा के प्रयास से रेडक्राॅस को मिला 46 यूनिट रक्त,रेडक्रॉस कर्मियों ने जताया आभार
पूर्वी चम्पारण।
भाजपा की दो दिवसीय रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 46 यूनिट ब्लड रेडक्राॅस को इजाफा हुआ है। सराहनीय पहल के लिए रेडक्राॅस के सभी अधिकारी सहित कर्मियों ने स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह सहित रक्तदाताओं के प्रति अभार व्यक्त किया है।
खासकर भाजपा अल्पसंख्यक सेल के मोहिबुल हक एवं भापजा युवा मोर्चा के मार्तण्य नारायण सिंह जिनके प्रयास से दो दिनोंं तक लोगों ने रक्तदान में भाग लेकर पीड़ित मानवता के लिए बेहतर कार्य किया। रेडक्राॅस कर्मियों ने अन्य संगठनों एवं राजनीतिक दलो से भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कोरोना काल में रक्तदान करने की अपील की है।
वहीं इस रक्तदान करने के बाद भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना मिश्रा ने बताया कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने के अवसर पर भाजपा सेवा कार्य मेंं लगी है। कोरोना के संकट के कारण देश में खास कर मोतिहारी में रेड क्रॉस के पास खून की उपलब्धता कम हो गई है। आज भाजपा महिला मोर्चा ने डॉ० स्वस्ति सिन्हा के वात्सल्य नर्सिंग होम में रक्त दान शिविर में खुद रक्त दान कर के महिला साथियों का मनोबल बढ़ाया। उनकी टीम से सौम्या मिश्रा, शबा खातून ने भी रक्त दान किया।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार / पूर्वी चंपारण।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक