मधेपुरा। $फालोअप$ खाड़ा में विकास भवन में 10 दिनों के भीतर संचालित की जाएगी ओपीडी : प्र.चि.पदा.डा.आइ.बी.कुमार
♦️खाड़ा में 10 दिनों के भीतर ओपीडी किया जाएगा चालू : चिकित्सा प्रभारी।
♦️एपीएचसी खाड़ा में नियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के प्रतिन्युक्ति की जाएगी रद्द।
♦️सात दिनों के भीतर अन्यत्र प्रतिन्युक्त चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मी को वापस खाड़ा में किया जाएगा न्युक्त।
♦️विकास भवन में पूर्व से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र को वार्ड नं.-4 में अन्यत्र संचालित करने पर भी बनी ग्रामीणों की सहमति।
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
लगातार मीडिया द्वारा उठाए गए खाड़ा एपीएचसी भवन निर्माण की सप्ताह से प्रसारित मांग पर मधेपुरा जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाई से खाड़ा सहित क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है।
(मंगलवार को खाड़ा में स्थल निरिक्षण करते पदाधिकारी)
🔼अनुमंडलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार की उपलब्ध जमीन का लिया जायजा--
मिली जानकारी से जिलाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्यवाई और आदेश के बाद मंगलवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडलाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिंहा व अपर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा खाड़ा पंचायत के पूर्व में बने अस्पताल भवन का अवशेष, अतिक्रमित जमीन और अस्पताल मैदान का निरिक्षण किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार की खाड़ा अस्पताल भवन के लिए जमीन को घूमकर चारों ओर स्थल का अवलोकन करते हुए इसके सारे फाइल को स्वास्थ्य विभाग और अंचल से मंगवाकर आगे की कार्यवाई जल्द करवाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही खाड़ा में किसी सरकारी भवन में तत्काल प्रभाव से एपीएचसी का कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा।
🔼चिकित्सा प्रभारी ने किया स्थलों का निरिक्षण--
इधर मंगलवार को लगभग 4 बजे दिन में एसडीओ और एएसडीओ की स्थल निरिक्षण किए जाने के तुरत बाद अगले दिन बुद्धवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश से लगभग साढ़े तीन बजे उदाकिशुनगंज के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा.आइ.बी.कुमार ने भी खाड़ा में तत्काल चिकित्सा सेवा बहाल किए जाने को लेकर सरकारी भवनों का स्थल निरिक्षण किया। स्थल निरिक्षण में खाड़ा पंचायत के बरहकोल वार्ड नं.-1 स्थित मनरेगा भवन और खाड़ा के वार्ड नं.-4 दलदली में विकास भवन का अवलोकन भी किया। स्थल का अवलोकन करते हुए चिकित्सक,स्वास्थ्य सेवा में बहाल कर्मियों को आने-जाने के लिए यातायात, रोगी के आने-जाने की सुगमता व सरकार द्वारा चिकित्सा व्यवस्था में रोगियों को आपातकालिन स्थिति में उदाकिशुनगंज पीएचसी ले जाने हेतु ऐंबुलेंस आने जाने जैसी सड़क होने के साथ अन्य सभी तरह से खाड़ा के दलदली वार्ड नं.-4 में अवस्थित विकास भवन को सही पाया।
🔼ग्रामीणों की बनी सहमति--
इस समय उपस्थित वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि विनोद मंडल,वयोवृद्ध व भूतपूर्व मुखिया सह भाकपा नेता दिगंबर झा,चंदन कुमार झा,संजीव कश्यप,आकाशदीप,पुष्पम कुमार,डेजी झा,दीपक झा,राहुल झा,अमर कुमार अमर,गौतम झा,दिव्यांषु कश्यप, पूर्व पं.स.स.जितेन्द्र पंडित,वार्ड सदस्य दुर्गेश मंडल,शिवपूजन साह सहित खाड़ा और आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने तत्काल एपीएचसी में बहाल चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के लिए खाड़ा और आसपास की रोगियों के इलाज हेतु विकास भवन को उपयोग करने की सर्वसम्मति जाहिर की। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि खाड़ा एपीएचसी भवन निर्माण होने तक तत्काल चिकित्सा सेवा दलदली में विकास भवन में ही बहाल की जाए। तबतक के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मी को यहां ही रखकर चिकित्सा सेवा की उचित व्यवस्था करें। जिसमें शौचालय भवन निर्माण की व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था पर बातें करते हुए डा.आइ.बी.कुमार ने कहा कि इसके लिए वरीय पदाधिकारी और संबंधित विभाग से सहयोग लिया जाएगा। इस तरह कहा जाए तो अस्पताल भवन निर्माण और चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति सहित कई बिषयों पर चर्चा की गई।
🔼सात दिनों के भीतर नियुक्त किए जाऐंगे चिकित्सक--
जिसमें प्र. चि. पदा.आइ.बी.कुमार ने इस सप्ताह के भीतर खाड़ा में नियुक्त दूसरे स्थान पर प्रतिन्युक्त चिकित्सक और ए.एन.एम के प्रतिनियुक्ति को रद्द करते हुए मूल स्थान पर वापस खाड़ा में नियुक्त करने की भी बात कही।
🔼दस दिनों के भीतर खाड़ा में ओपीडी होगा चालू--
इसके साथ पत्रकार के प्रश्नों के जबाव में प्र.चि.पदा.ने आश्वासन दिया कि 10 दिन के भीतर खाडा में ओपीडी चालू करवा दिया जाएगा जिसके बाद खाड़ा के युवाओं में उम्मीद जगी।
🔼वर्तमान मुखिया ध्रुव क्या कहते हैं ?
वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर कहते हैं कि 2005 से लगातार प्रयास के बाद आज खाड़ा अस्पताल भवन निर्माण और चिकित्सा सेवा बहाल करने का रास्ता कुछ साफ नजर आने लगा है। उन्होंने कहा कि 2016 में खाड़ा की रश्मि झा से शुरु की गई अस्पताल भवन निर्माण की मांग से लेकर डेजी झा तक की सफर 5 वर्ष बीतने के बाद एक सीढ़ी पार किया है। ध्रुव ठाकुर ने कहा कि जब मैं मुखिया भी नहीं था तो भी इस मुद्दे को चंदन कुमार झा, संजीव कश्यप व अन्य ग्रामीणों के साथ आवाज को बुलंद किया करता था। जिसका साक्ष्य दैनिक जागरण की खबर है।
🔼वर्तमान मुखिया ने मीडिया बंधुओं को दिया धन्यवाद --
मुखिया ने कहा कि पूर्व से किए गए ग्रामीणों के प्रयास के साथ-साथ 21 मई 2021 से लगातार प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया,वेब मीडिया और शोशल मीडिया द्वारा खाडा की जनता की मांग की जिद्द ने अपने अंजाम तक पहुंचने का एक सीढ़ी पार कर लिया है। अब दूसरी सीढ़ी पार करने हेतु पदाधिकारियों की शिघ्र सहयोग की आवश्यकता है। इसके लिए मुखिया ने मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।
🔼वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों ने विकास भवन में संचालित आंगनबाड़ी को किसी दूसरे जगह सिफ्ट किए जाने और तत्काल एपीएचसी का कार्य इसमें किए जाने पर सहमति जताई--
उपस्थित वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, दुर्गेश कुमार वार्ड सदस्य अन्य ग्रामिणों की माने तो जहां तत्काल पंचायत में स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल की जाने हेतु विकास भवन को स्वास्थ्य विभाग को आवंटित करने की सहमति जताई। वहीं सभी ने उपस्थित शिवपूजन साह को विकास भवन में पूर्व से संचालित हो रहे आंगनबाड़ी को वार्ड में किसी अन्य जगहों पर संचालित करने के लिए जगह देखने को कहा।
🔼भाजपा नेता अरविंद सिह क्या कहते हैं?
उधर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकार को खाड़ा अस्पताल निर्माण के बिषय में अपनी योगदान की कहानी की बात करते हुए बताया कि जब सीएस ने रिपोर्ट गलत देकर मामला को फंसा दिया था तो उन्होंने अंचल अधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी के स्थल निरीक्षण तक करवाने हेतु ऐंड़ी चोटी एक कर दी थी। कुछ दिन पहले भी खाड़ा क्षेत्रीय दौरे के समय हमने खाड़ा और खाड़ा के आसपास के कार्यकर्ताओं से पटना जाकर अस्पताल निर्माण के रास्ते को साफ करने की दिशा में कार्य करने की रणनिति पर विचार विमर्श भी किया है। उन्होने कहा कि इस ओर जो सहयोग बन पाएगा वो जरूर किया जाएगा।
🔼समाजसेवी डेजी झा ने क्या कहा ?
उपस्थित समाजसेवी डेजी झा ने कहा कि हमने ठान ली है जैसे हो खाड़ा में स्वास्थ्य भवन निर्माण के लिए खाड़ा के ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर केन्द्र भवन निर्माण कराकर ही दम लेंगें।
इस समय उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार सिह, जीएनएम अर्चना कुमारी ,आशा कार्यकर्ता गुंजन कुमारी, अभिलाषा कुमारी,रंगीला,रमण कुमार झा,राहुल कुमार झा,सोना कुमार झा,सुमित कुमार,विग्नेश झा,राजेश कुमार ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
रिपोर्ट:-पुष्पम कुमार (उदाकिशुनगंज)।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक