मधेपुरा में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

 🔼तंबाकू छोडिये अच्छी सेहत से जुड़िये, तंबाकू सेवन को नहीं दें बढ़ावा : सिविल सर्जन ।

🔼स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने ली शपथ।

🔼तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले लोगों में सामान्य लोगों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण के बाद गंभीर होने की संभावना अधिक।

मधेपुरा।

तम्बाकू सेवन के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष ‘‘संकल्प लें तम्बाकू छोड़ें’’ तम्बाकू निषेध दिवस का थीम रखा गया है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में कोरोना प्रोटोकोल को फॉलो करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही की अगुआही में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने के सम्बन्ध में शपथ ली। सभी ने यह शपथ ली कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिले के जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के आयोजन का आदेश दिया था।

🔼कोरोना काल में तम्बाकू उत्पादों का इस्तेमाल बढ़ा सकती है स्वास्थ्य की चुनौतियां--

आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिले के सिविल सर्जन डा.अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि कोरोना संकट काल में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का इस्तेमाल लोगों के लिए स्वास्थ्य चुनौतियों को बढ़ा सकता है। इसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। तम्बाकू सेवन कई तरह के श्वसन संबंधी रोगों का कारण होता है एवं इससे श्वसन संबंधी रोग कई गुना बढ़ भी जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात का खुलासा भी किया है कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले लोगों में सामान्य लोगों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण के बाद गंभीर होने की संभावना अधिक होती है।

🔼लोगों में जागरूकता लाना है जरूरी--

सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तंबाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरूक बनाने के लिए पूरे विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरंभ किया गया। तंबाकू के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार, ओपीडी, इमरजेंसी, डीएचएस तथा अन्य कार्यालयों के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर तंबाकू के सेवन से परहेज करने के लिए लोगों को जागरूकता का सन्देश दिया गया ।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां