सहरसा। जिले में 2 नवम्बर को चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण महाअभियान
सहरसा। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों के साथ लगा हुआ है। टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में 2 नवम्बर को महाअभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को एक दिन में कोविड- 19 टीका लगाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बीते 29 अक्टूबर को वीयियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं हितधारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक आयोजित करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। 🔼 महाअभियान को सफल बनाने के लिए लगायी गयी 270 टीमें- जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 2 नवम्बर को चलाये जा रहे महाअभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में 2 नवम्बर को 270 टीमों द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं तटबंध के भीतर जाने वाली टीमों को एक दिन पूर्व ही टीकाकरण सत्र स्थलों पर समय से टीकाकरण कार्य आरंभ करने के लिए रवाना कर दिया गय...