Posts

Showing posts from October, 2021

सहरसा। जिले में 2 नवम्बर को चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण महाअभियान

Image
सहरसा। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों के साथ लगा हुआ है। टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में 2 नवम्बर को महाअभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को एक दिन में कोविड- 19 टीका लगाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बीते 29 अक्टूबर को वीयियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं हितधारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक आयोजित करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। 🔼 महाअभियान को सफल बनाने के लिए लगायी गयी 270 टीमें- जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 2 नवम्बर को चलाये जा रहे महाअभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में 2 नवम्बर को 270 टीमों द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं तटबंध के भीतर जाने वाली टीमों को एक दिन पूर्व ही टीकाकरण सत्र स्थलों पर समय से टीकाकरण कार्य आरंभ करने के लिए रवाना कर दिया गय...

पटना। एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Image
⚫️ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम की सुविधा। पटना ।  स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन अपने पहले बैच की शुरुआत करने जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में पाठ्यक्रम की मंजूरी को देखते हुए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 नवम्बर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। सत्र की विधिवत शुरुआत अब 12 नवम्बर को की जाएगी। गौरतलब है कि स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पटना के मीठापुर में अवस्थित है। यहाँ पर छात्रों को मीडिया लैब से जुड़ी हुई तमाम आधुनिक संसाधन मुहैया कराई जाएगी जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में मददगार होगी। छात्रों के लिए कंप्यूटर के साथ ही साथ अत्याधुनिक उपकरण तथा उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल इस संस्थान की विशेषता है।  🔼 अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम की सुविधा - बिहार सरकार द्वारा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के पत्रकारिता और जनसंचार में एमए (सत्र 2021-23) के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने संकल्प जार...

सहरसा। महाअभियान में लगाये गये 90 हजार से अधिक टीके - सिविल सर्जन

Image
🔼 आयोजित किये गये 303 टीकाकरण सत्र स्थल। 🔼जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा किया गया पर्यवेक्षण। सहरसा । जिले में बीते 28 अक्टूबर को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में महाअभियान चलाते हुए 18 वर्ष से ऊपर के 90 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इस अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बैठक कर एक लाख टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। तटबंधों के भीतर समय से टीकाकरण आरंभ करने के लिए दलों को एक दिन पूर्व ही रवाना कर दिया गया था। मतदाता सूची के आधार पर घर-घर जाकर कराये गये महासर्वे एवं उसके आधार पर बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार जिले में इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कुल 303 टीकाकरण सत्र स्थल भी बनाये गये थे। 🔼 एक भी घर न छूटे, वंचितों को घर-घर जाकर किया गया जागरूक- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया इस महाअभियान के दौरान जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के मतदाता सूची के आधार पर घर-घर जाकर महासर्वे करते हुए बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुरूप वंचित लाभार्थियों के घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए टीका लगाया गया। इस काम में स्...

सुपौल । एचआईवी, एड्स एवं रक्तदान के महत्व से युवाओं को कराया गया अवगत

Image
🔼 एनवाईके युवाओं को एचआईवी खतरों के प्रति किया गया जागरूक। 🔼एचआईवी नियंत्रण के उपायों को मजबूती प्रदान करने में युवाओं की भूमिका अहम। सुपौल। गैर विद्यालयी युवा कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र सुपौल के युवाओं के बीच एचआईवी एड्स एवं रक्तदान विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीते शुक्रवार को जिला पुस्तकालय सुपौल के सभागार में किया गया।  कार्यशाला का आयोजन अररिया के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला एड्स नियंत्रण इकाई व अररिया के डा. अखिलेख कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला यक्ष्मा सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डा. (मेजर )शशि भूषण प्रसाद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर एनवाईके के जिला युवा पदाधिकारी शुभमजी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिन्हें एचआईवी एड्स एवं रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 🔼 सभी स्तरों पर एचआईवी के प्रति जागरूकता जरूरी- उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डा. अखिलेख कुमार सिंह ने कहा एड्स एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति की रोग...

नामांकन का पांचवां दिन : कई उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, प्रत्यासी अपने समर्थकों की भीड़ देखकर कर रहे जीत का दावा पक्की

Image
उदाकिशुनगंज। पंचायत चुनाव में नामांकन करने वालों उम्मीदवारों की बढ़ रही संख्या चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। इस 2021 के चुनाव में जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायतों में प्रत्यासियों सहित लोगों का उत्साह चरम पर है। मिली जानकारी से अधिकतर स्थानों पर 2021 के पंचायत चुनाव में लगभग 62 फीसदी वोटिंग हुई है। अबतक जिन चरणों में चुनाव बाकी है, वहां मैदान में उतरने वालों की संख्या में पिछले चुनाव के मद्देनजर अत्यधिक इजाफा है।  चुनाव की बात करें तो बुद्धवार एवं गुरुवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड के अनेक पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए कई दर्जन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस दौरान  पंचायतों से लेकर प्रखंड तक में दिनभर हलचल रही।  उदाकिशुनगंज प्रखंड की बात करें तो  उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से बुद्धवार को भाजपा नेता अरविंद सिंह सहित अन्य उम्मीदवारों ने जोश-खरोश के साथ नामांकन दाखिल किया। वहीं गुरुवार को खाड़ा की बेटी डेजी झा ने उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पद पर अपना नामांकन दर्ज कराई है। नयानगर,खाड़ा,बुधामा एवं शाहजादपुर से  गुरुवार को खाड़ा पंचायत के मुखिया पद के उ...

मधेपुरा। बदलते मौसम में शिशु के स्वास्थ्य का रखें ध्यान

Image
🔼 मौसम में बदलाव अपने साथ लेकर आता है कई इनफेक्शन और एलर्जी ।   मधेपुरा। शिशु, विशेषकर नवजात शिशु अपने शरीर का तापमान अच्छे ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाते और उन्हें बहुत जल्दी सर्दी या गर्मी लग सकती है। बदलते मौसम में शिशुओं की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि चाहे कोई भी मौसम हो, जरूरी है कि आप सोते समय शिशु के शरीर का तापमान न बढ़ने दें। दिन में तेज धूप और रात को पड़ रही ठंड लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। मौसम को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है। इससे खांसी, जुकाम और फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अक्टूबर माह खत्म होने को है और ठंड दस्तक देने को है। दिन के समय थोड़ी गर्मी रहती है तो रात को मौसम ठंडा हो जाता है। ऐसे में खानपान और रहन-सहन में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। इन दिनों सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों में जलन, पेट दर्द जैसी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। सदर अस्पताल में आने वाले अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। डॉक्टर लोगों को सतर्कता ब...

सहरसा। कोरोना पर प्रहार-28 अक्टूबर को महाअभियान

Image
- तटबंध के भीतर टीकाकर्मी किये गये रवाना। -दूसरा डोज लगाने को भी प्राथमिकता। -सहरसा शत् प्रतिशत आच्छादन की ओर अग्रसर। सहरसा। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में चल रहे पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर कराये गये महासर्वे के आधार पर माइक्रोप्लान बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में 28 अक्टूबर को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाते हुए जिले के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। तटबंध के भीतर टीकाकर्मी किये गये रवाना- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिले में तटबंध के भीतर महासर्वे के दौरान चिह्नित किये गये स्थानों पर 28 अक्टूबर को टीकाकरण सुनिश्चित होने पाये इसके लिए टीकाकर्मी 26 अक्टूबर को ही रवाना कर दिये गये हैं। ताकि जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका अवश्य लग सके। उन्होंने बताया यह जिले में चलाये गये कोविड- 19 टीकाकरण के पूर्व के सभी अभियानों से बड़ा होगा। इस महाअभियान की सबसे बड़ी बात यह होगी...

सहरसा। देश में हुई प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना की शुरूआत

Image
- विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य अधिकारी। - स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा व्यापक सुधार। - किया जाएगा अतिआधुनिक पारिस्थितिक तंत्र विकास। - एकीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर रहेगा जोर। सहरसा। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का शुभारंभ बीते 25 अक्टूबर को किया गया। जिसके माध्यम से देश के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सरकार द्वारा 64180 करोड़ रूपये खर्च किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जारी स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक स्तर पर सुधार संभव होने पायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा व्यापक सुधार- प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना की शुरूआत में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाग ले चुके सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया भारत सरकार द्वारा चलाया गया यह अभियान काफी महत्वपूर्ण अभियान होगा। इसके माध्यम से बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों मे संभव हो पायेगा। उन्होंने बताया प्र...

मधेपुरा। दिन-दहाड़े रघुनाथपुर और खाड़ा के बीच सरला कंपनी के कलेक्शन एजेंट को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, हुए फरार

Image
उदाकिशुनगंज। घटना उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत की है। वेस्ट बंगाल की सरला डेवलपमेंट एंड माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आलमनगर शाखा का कलेक्शन एजेंट लालू को कलेक्शन लेकर आलमनगर वापस होने के क्रम में खाड़ा के बड़हकोल टोला और खाड़ा के बीच अज्ञात अपराधियों ने रूपये लूटने की मंशा से रघुनाथपुर-खाड़ा सड़क पर पतोरवा इनार से पहले दाहिने पजरे में गोली मारकर घायल कर दिया। वहां खेतों में काम करने वाले मजदूरों की माने तो गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मुँह को ढ़के हुए रघुनाथपुर की ओर "गोली चललै हो" हल्ला करते हुए अपनी बाइक से भागते बने। घटनास्थल के आसपास के खेतों में.काम कर रहे कृषक और मजदूरों ने कहा कि दो लोग सड़क पर बाइक लगाकर अपनी मूँह ढँककर घात लगाकर पहले से ही बैठे थे। हमलोग सोचे कि थका होगा आराम कर रहा है। लेकिन गोली चलाने के बाद पता चला कि बदमाश था जो घटना अंजाम देने के पश्चात भाग निकला।  मिली जानकारी से सरला का एजेंट जानकी स्वयं सहायता समूह,बरहकोल (खाड़ा) से 12050/- (बारह हजार पचास) रूपये कलेक्शन लेकर लाल रंग की ग्लैमर BR-11R-7364 से वापस अपनी शाखा आलमनग...

पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपनी किस्मत आजमाने को उम्मीदवारों ने दाखिल करना शुरु किया नामांकन

Image
उदाकिशुनगंज ।  प्रखंड के खाड़ा पंचायत  सहित अन्य पंचायतों में अपनी किस्मत आजमाने को पंचायत चुनाव में लोग उतर पड़े।  जिला परिषद हो या पंचायत और वार्डों का कमान संभालने को दर्जनों निवर्तमान एवं नए चेहरे जिला परिषद,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य,सरपंच एवं पंच त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले से ही अपनी-अपनी  जान-पहचान,जनता को रिझाने, एक दूसरे विरोधी प्रत्यासियों पर प्रचार से प्रहार,वैचारिक विरोध और अपनी-अपनी मेनोफेस्टो लेकर पंचायत चुनाव के अखाड़ा में दस्तक दे चुके हैं।  जिसमें 25 अक्टूबर 2021 को खाड़ा से मुखिया प्रत्याशी समाजसेवी रघुनंदन मिश्र, सेवानिवृत शिक्षक सह भाजपा नेता श्रीनंदन पासवान एवं पंचायत समिति सदस्य पद से   श्यामलकिशोर की पत्नी गुड़िया देवी,वार्ड संख्या-12 से पंच पद पर बबीता देवी एवं वार्ड संख्या-12 से वार्ड सदस्य पद से अवधेश पासवान,वार्ड नंबर-8 से रंजित ने जहाँ नामांकन किया। वहीं इससे पहले 23 अक्तूबर को मुखिया पद से अशोक सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। उम्मीदवारों को नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने और समर्थकों को...

आशा पति के बाइक का डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाए 2 लाख रुपये और जरुरी कागजात,मामला दर्ज

Image
उदाकिशुनगंज।  उदाकिशुनगंज प्रखंड  मुख्यालय के गुदरी बाजार आटा चक्की के आगे उचक्के ने बाइक की डिक्की से 2 लाख उड़ा लिया।  महेसुवा निवासी सरगुण कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख चेक से निकासी कर घर वापस हो रहे थे। लूट की  घटना 21 अक्तूबर को 02.15 बजे दिन की है।  चेक से पैसा निकालने के बाद सरगुण अपनी पत्नी को बाईक के पीछे बैठाकर जा ही रहा था। उसी समय बाइक पर बैठी उनकी पत्नी को किसी ने पीछे से केमिकल युक्त सफेद पाउडर छिड़क दिया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें खुजली हो रही है। उसको देखते हुए उन्होंने बाइक रोकी और केमिकल को धोने के लिए आटा चक्की के पास गए।  ♦️ लूट की घटना की जानकारी पीड़ित से सुनने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें--  https://youtu.be/qRbDd6NcSJE जैसे ही वह केमिकल धोकर  वापस अपनी बाइक के पास लौटे तो देखते हैं की डिक्की टूटा हुआ है और पैसा और कागजात उचक्का उड़ा ले गया। पीड़ित ने वीडियो जारी कर सारी  आपबीती बताई जिसमें घटना की जानकारी के साथ-साथ लूटे पैसे, गाड़ी की  कागजात ,आधार कार्ड, पासबुक सहि...

भारत में कुल 100 करोड़ टीके लगाये जाने का विश्व रिकार्ड बना : डा. अवधेश कुमार

Image
- 100 करोड़ टीका लगना अपने आप में बड़ी उपलब्धि- सिविल सर्जन। -जिलाधिकारी  का मिला भरपुर सहयोग। -टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र। -सहयोगी संस्था एवं हितधारी संगठनों से मिला भरपुर सहयोग। सहरसा । पूरे देश के साथ जिले में कोरोना के प्रसार एवं रोकथाम के लिए कोविड- 19 टीकाकरण कार्य 16 जनवरी 2021 से किया गया। देश वासियों को कोरोना जैसे संक्रमाक महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा इस महाअभियान को चलाया जाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती रही। एक साथ इतनी बड़ी आवादी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका तैयार करना, उसका वितरण, रख-रखाव के लिए आवश्यक उपकरणों  की उपलब्धता, मानव बल के उपयोग एवं नियंत्रण आदि कई ऐसे अहम मुद्दों पर समयोचित निर्णय एवं नेतृत्व की आवश्यकता महसूस की गयी। इसके कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्त्ता, प्रशासनिक पदाधिकारियों का आवश्य सहयोग, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय एवं हितधारी संगठनों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना जरूरी था और मुसीबत की इस घड़ी में स्वास्थ्य विभाग को इन सभी से मिला सहयोग अविस्मरणीय एवं गर्वान्वित करने वाला रहा...

असामयिक वर्षा और हवा ने तोड़ी किसानों की कमर, किसानों ने की फसल क्षति मुआवजे की मांग

Image
 उदाकिशुनगंज।  वैसे ही देश-विदेश सहित विश्व में कोरोना ने लाखों लोगों की जान ली,रोजगार को भी छिना, मंहगाई बढ़ा दी है। इसके साथ ही तीन दिनों से हो रही  लगातार असामयिक भारी बारिश तो  किसानों के लिए आफत सी बन गई ।   बताते चलें कि बिहार के अधिकांस क्षेत्र सहित मधेपुरा जिला के  उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी पंचायत खाड़ा, बुधामा, नयानगर, शाहजादपुर सहित अन्य दर्जनों पंचायत के किसान को सोमवार शाम से हो रही लगातार असामयिक बारिश के कारण धान,आलू,प्याज,टमाटर, बैगन,गोवी के आदि लगे फसल सहित अन्य फसल के लिए तैयार खेत तक को पानी ने डूबो कर आर्थिक क्षति पहुँचा कर कमर तोड़ दी है। बारिश व तेज हवा से धान के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकांश धान की फसल खेतों में बिछ सी गई है। सैंकड़ो  किसानों ने धान फसल नुकसान का आकलन कर सरकार से मुआवजे की मांग की है। जानकारी अनुसार खाड़ा के आसपास दर्जनों गांव सहित प्रखंड के अन्य कई गांवों के किसानों के लिए लगातार तेज हवा और मूसलाधार बारिश आफत बन गई। अगतियार (पसले) बोई गई धान की फसल कटाई के बाद सूखने के लिए खेतों में ही पड़ी थी जो बरसात के प...

वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक पंडित श्रीधर झा का निधन, शुभचिंतकों ने की शोक संवेदना प्रकट

Image
♦️ सेवानिवृत शिक्षक पंडित श्रीधर बाबू पंचतत्व में हुए विलीन। ♦️ जनप्रतिनिधियों सहित ग्रमीणों ने व्यक्त की शोक संवेदना।   उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 निवासी वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक पंडित श्रीधर झा उम्र करीब 82 वर्ष के निधन पर ग्रामीण  शुभचिंतकों सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। बताते चलें कि इनका निधन 16 अक्तूबर को शाम के 6:40 बजे पूर्णियाँ में हुई है। वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे। ♦️  पंड़ित श्रीधर बाबू के पारिवारिक जीवन पर एक नजर-- पंडित श्रीधर झा की पारिवारिक जीवन और उनके  अध्ययन अध्यापन की बात करें तो उनकी  प्रारंभिक शिक्षा अथवा बेसिक शिक्षा अपने ही पैत्रिक गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में हुई थी। ततपश्चात उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए संस्कृत से शास्त्री की पढ़ाई अमीलाल संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा से ही पूर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के रूप में समाज में योगदान दिए। ♦️  चंदसारा मध्यविद्यालय से हुए थे सेवानिवृत-- उनका शिक्षक के रुप में प्रथम योगदान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के तमौर प...

मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का क्षेत्रीय दौरा के क्रम में पीड़ित परिवार से मिलना रहा अधूरा

Image
उदाकिशुनगंज । जनता द्वारा क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक चाह ले तो क्या नहीं हो सकता। ऐसा क्षेत्र की सभी जनता सोचती है। पर जनता की आशा पर तब प्रश्नचिह्न (?) खड़ा हो जाता है जब सांसद या विधायक भी जनता की उस उम्मीद पर खड़े नहीं उतरते। बात कुछ ऐसी है कि रविवार को मधेपुरा के वर्तमान जदयू सांसद दिनेशचंद्र यादव का  मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में करीब 10:30 बजे दिन में आगमन हुआ। मिली सुत्रों की जानकारी से इनका पूर्व से ही कार्यक्रम तय था।  ♦️घटना पर एक नजर-- बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में विगत कुछ माह में कुछ ऐसी लगातार घटना घटी जो पंचायत ही नहीं आसपास के क्षेत्रों को झकझोर कर रख दिया था। जिसमें प्रथम घटना बिजली के करंट के कारण खाड़ा पंचायत के शिनवारा गांव में एक ही जगह, एक समय और एक ही स्थिति में चार युवाओं की मौत तो माहोल को मातम में बदल ही दिया था। दूसरी घटना शिनवारा चबियारी में भी एक साथ,एक जगह ही दो बच्चे की वज्रपात से मौत तो और भी गमगीन कर दिया था। इसी सब घटना को जानकारी के बाद क्षेत्रीय नेता और जनप्रतिनि...

आंगनबाड़ी सेविका कल्पना का पुत्र रीतिक ने मारी IIT JEE एडवांस में बाजी,स्वजनों में खुशी

Image
आनलाइन डेस्क मधेपुरा/पूर्णियाँ।  आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में दाखिला लेने हेतु जेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट जारी हो चुका है। प्रतिभा संपन्न 41862 छात्रोंं ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इसमें 35410 छात्र और 6452 छात्राएं ने सफलता हासिल की हैं।यानी कुल मिलाकर कहा जाय तो इस बार एडवांस्‍ड में 84.59 फीसदी छात्र और 15.41 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। JEE एडवांस की इस परीक्षा में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अन्तर्गत बिहारीगंज प्रखंड के पड़ड़िया गांव से संबंध रखने वाले एवं वर्तमान निवासी भट्ठा बाजार(कालीबाड़ी)पूर्णियाँ का छात्र रितिक कुमार उम्र करीब 20 वर्ष ने भी शानदार सफलता हासिल की है। मिली जानकारी से रीतिक को Jee की 2021 की एडवांस  परीक्षा में 13049वां रैंक मिला है। रीतिक का बड़ा भाई कुमार रिशु उम्र करीब 21 वर्ष बीसीए का टीएनबी का छात्र है। रीतिक ने कहा की उनकी इस सफलता में इनके मित्र रचित की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। 🔼पारिवारिक पृष्ठभूमि-- इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी कमजोर रही है। इनके पिता अमरेश ठाकुर पूर्व में एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। जिससे इनके पर...

पूजा पंडालों में लोग लगवा रहे हैं कोविड टीका:जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
🔼भक्ति भाव एवं महामारी से बचाव दोनों एक साथ। सहरसा। जिले में   दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए कोविड- 19 वैक्सीनेशन का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों में कोविड- 19 वैक्सीनेशन केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। पूजा पंडालों में आयोजित ये केन्द्र 15 अक्टूबर तक कार्यरत रहेंगे। केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इन केन्द्रों पर टीकाकरण दो पालियों में प्रतिनियुक्त टीकाकर्मियों द्वारा किया जाना है। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 3 बजे तक एवं दूसरी पाली 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक की है।  🔼अवश्य लें अपनी दूसरी डोज-- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिला मुख्यालय के चार पूजा पंडालों थाना चौक, प्रशांत सिनेमा रोड, पंचवटी चौक एवं कचहरी दुर्गा मंदिर एवं सभी प्रखंडों में दो-दो स्थानों पर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। वहीं पूजा समिति के सदस्यों द्वारा भी लोगों को...

माता के दर्शन के साथ कोविड-19 के टीके लेने की व्यवस्था से उत्साहित हैं लोग

Image
⚫️ जिले के सभी 10 प्रखंड में दुर्गा पंडाल में 9 से 9 तक हो रहा है टीकाकरण । ⚫️ स्वास्थ्य विभाग की टीम है तैनात। सहरसा। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के महाभियान के तहत लाभार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने  चिह्नित पूजा पंडालों में टीकाकरण और जांच  की व्यवस्था की है। जिले के सभी दस प्रखंडों में 11 से 15 अक्टूबर तक प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगातार कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है| दुर्गापूजा त्यौहार के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन एवम् सभी पूजा पंडाल में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। 🔼पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ-साथ लगवा सकते हैं कोविड-19 का टीका भी-- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिलेवासियों को दुर्गा पूजा पर विशेष तोहफा दिया जा रहा है। अब उन्हें वैक्सीन लेने के लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा। लोग पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ साथ कोविड-19 का टीका भी ले सकते हैं। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने जिले ...

दुर्गा पूजा के पंडालों में कोविड टीकाकरण की विशेष व्यवस्था

Image
🔼जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों के पूजा पंडालों में 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र संचालित कर लगाए जा रहे टीके का डोज।  🔼पूजा पंडालों के सत्र स्थलों पर केयर इंडिया प्रदान कर रहा आवश्यक सहयोग।   मधेपुरा।  दुर्गा पूजा के पंडालों में इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सत्र का आयोजन कर कोविड टीके का डोज लगाने की व्यवस्था की गई है। पूजा पंडालों में लगाए गए इन सत्र स्थलों पर  में कोविड जांच से लेकर टीकाकरण तक की व्यवस्था की गई है। दुर्गापूजा त्योहार के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन एवम् सभी पूजा पंडाल कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। 🔼पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ साथ लगवा सकते हैं कोविड-19 का टीका भी -- जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिलेवासियों को दुर्गा पूजा पर विशेष तौफा दिया जा रहा है। अब उन्हें वैक्सीन लेने के लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा। लोग पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ साथ कोविड-19 का टीका भी ले सकते हैं। इसके लिए जिला स्वास्थ...

मनाएं सुरक्षित दशहरा, अपनायें कोविड उचित व्यवहार : सिविल सर्जन

Image
• शत् प्रतिशत आच्छादन किया जा रहा है सुनिश्चित। • जिले में किया जाऐगा महासर्वे। सहरसा । जिले में 18 वर्ष से ऊपर  के लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। जिले के कुछ क्षेत्र में लगभग सभी लोगों द्वारा कोविड- 19 की  वैक्सीन लगायी  जा चुकी  है। जिले में प्रतिदिन कोविड- 19 का टीका अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए बड़े पैमाने पर लगाया जा रहा है। कोविड टीका से शत् प्रतिशत आच्छादन के लिए सरकार कटिबद्ध है। जिले में इसके लिए महासर्वे कार्य आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किया जाना है। जिसका आधार जिले में चल रहे पंचायती चुनाव की मतदाता सूची को बनाया गया है। 🔼कोविड अनुरूप व्यवहार बनाये रखना जरूरी-- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा जैसा कि हम सभी अब पूरी तरह जान चुके हैं कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। सामने पर्व त्यौहार का समय है। ऐसे में बाजारों में भीड़ का हिस्सा बनने की स्थिति में उस भीड़ का कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकता है जिसमें संक्रमण के लक्षण दिखाई न पड़ रहे हों| ऐसी स्थिति में वह एक साथ ...