Posts

Showing posts from May, 2021

पुलिस ने वसूला बिना मास्क मटरगस्ती कर रहे वाहन चालकों से फाइन, मची हड़कंप

Image
पूर्वी चम्पारण।  चकिया पुलिस ने रविवार को शहर के सुभाष चौक पर अभियान चलाकर लाँकडाउन का उल्लंघन व मटरगस्ती करने वाले वाहन चालक व बिना मास्क वालोंं को पकड़ फाइन काटा। तथा आगे ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस के इस कार्यक्रम से लाँँकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क वालो में हड़कंप की स्थिति बनी  रही।  समाचार प्रेषण तक जांच अभियान जारी था। इस बाबत जांच कर रहे दरोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क वालो से 900 रूपया दंड स्वरूप राजस्व की वसूली की गई है। रिपोर्ट : अरविंद कुमार।

71 लोगोंं के कोरोना जांच में 5 मिला पॉजिटिव

Image
पुर्वी चम्पारण। जिला के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में  सोमवार को कोरोना जाँच किया गया। जांच में 05 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। इस दौरान 16 लोगो का ट्रूनट लैब द्वारा व रैपिड एंटीजन किट से 71 लोगो का जाँच किया गया। जबकि आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बालक केंद्र पर समाचार प्रेषण तक 45 साल से ऊपर के 130 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी।  वहींं आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज इलाजरत है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि लोगों को जाँच कराने में पीछे नहीं हटना चाहिए। पोजिटिव आने पर होम आईशोलेशन में रह कर सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कर समाज के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। जिनके अन्दर कोई सिम्टम्स दिखता है उन्हें आवश्य जांच कराना चाहिए। साथ ही बताया कि  संक्रमित व्यक्ति से किसी तरह भेदभाव नही करे व मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक बीसीएम धर्मेन्द्र कुमार,प्रभारी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक राजकुमार प्रिन्स, मनोज कुमार,प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे। रिपोर्ट : अरविंद कुमार।

वैक्सीन लेने के बाद भी करते रहें नियमों का पालन : सिविल सर्जन

Image
 🔼कोविड नियमों का पालन कर संक्रमण को करें समाप्त- सिविल सर्जन। सुपौल।  कोरोना वायरस के नये मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों से भी आने लगे हैं। जिले से बाहर रहने वाले लोग अपने रोजगार छोड़ वापस आ रहें हैं। किन्तु, उनके द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कोविड नियमों का पालन नहीं करने से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नये संक्रमण के मामले मिल रहें हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए प्रयास किये जा रहें हैं ताकि जिले में बाहर से आने वालों की कोरोना टेस्ट करते हुए पहचान की जा सके। लेकिन इस बीच कोविड- 19 को समाप्त करने के लिए जरूरी है कि जिलेवासी कोविड नियमों का पूरी तरह से तब तक पालन करते रहें, जबतक संक्रमण के नये मामले मिलने समाप्त न हो  जाए। 🔼किसी को भी हो सकता है कोरोना-- सिविल सर्जन डा. ज्ञान शंकर झा ने बताया कोविड- 19 के वायरस किसी को भी संक्रमित कर  सकता है। ऐसा सोचना उसे हुआ है मुझे नहीं होगा, मन बहलाने के लिए थोड़ा सा बाहर घूम लेंगे तो क्या होगा, किसी जानने वाले से मिलने जाने के लिए थोड़ी दूरी के लिए ही सार्वजनिक वाहनों का उपयोग आदि  बिल्कुल गलत है। यह अमीरी-गरीबी, ऊ...

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस; सुपौल के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को किया जा चुका है तंबाकू मुक्त

Image
 🔼सुपौल सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस। 🔼सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को किया जा चुका है तंबाकू मुक्त। 🔼संक्रमित व्यक्ति द्वारा तम्बाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर भी कोरोना वायरस फैलने की सम्भावना , इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का भी है प्रावधान। सुपौल।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस  पर सदर अस्पताल के ओपीडी एवं सदर पी एच सी सुपौल में कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों को तथा उनके परिजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई तथा इसका सेवन करने से परहेज करने की बातें बताई गई। साथ ही सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, डीएचएस तथा अन्य कार्यालयों के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर तंबाकू के सेवन से परहेज करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ ज्ञानशंकर ने की। इस मौके पर  सिविल सर्जन  ने कहा कि  नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है।  लोग भले ही इसका मजा दिन भर के कुछ समय के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, अ...

मधेपुरा में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Image
 🔼तंबाकू छोडिये अच्छी सेहत से जुड़िये, तंबाकू सेवन को नहीं दें बढ़ावा : सिविल सर्जन । 🔼स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने ली शपथ। 🔼तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले लोगों में सामान्य लोगों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण के बाद गंभीर होने की संभावना अधिक। मधेपुरा। तम्बाकू सेवन के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष ‘‘संकल्प लें तम्बाकू छोड़ें’’ तम्बाकू निषेध दिवस का थीम रखा गया है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में कोरोना प्रोटोकोल को फॉलो करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही की अगुआही में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने के सम्बन्ध में शपथ ली। सभी ने यह शपथ ली कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेव...

पूर्वी चम्पारण। भाजपा के प्रयास से रेडक्राॅस को मिला 46 यूनिट रक्त,रेडक्रॉस कर्मियों ने जताया आभार

Image
 पूर्वी चम्पारण। भाजपा की दो दिवसीय रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 46 यूनिट ब्लड रेडक्राॅस को इजाफा हुआ है। सराहनीय पहल के लिए रेडक्राॅस के सभी अधिकारी सहित कर्मियों ने स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह सहित रक्तदाताओं के प्रति अभार व्यक्त किया है। खासकर भाजपा अल्पसंख्यक सेल के मोहिबुल हक एवं भापजा युवा मोर्चा के मार्तण्य नारायण सिंह जिनके प्रयास से दो दिनोंं तक लोगों ने रक्तदान में भाग लेकर पीड़ित मानवता के लिए बेहतर कार्य किया। रेडक्राॅस कर्मियों ने अन्य संगठनों एवं राजनीतिक दलो से भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कोरोना काल में रक्तदान करने की अपील की है। वहीं इस रक्तदान करने के बाद भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना मिश्रा ने बताया कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने के अवसर पर भाजपा सेवा कार्य मेंं लगी है। कोरोना के संकट के कारण देश में खास कर मोतिहारी में रेड क्रॉस के पास खून की उपलब्धता कम हो गई है। आज भाजपा महिला मोर्चा ने डॉ० स्वस्ति सिन्हा के वात्सल्य नर्सिंग होम में रक्त दान शिविर में खुद रक्त दान कर के महिला साथियों का मनोबल बढ़ाया। उनकी टीम से सौम्या मिश्रा, शबा खातून ने भी र...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में मुखिया द्वारा किए जा रहे घर-घर मास्क वितरण को लोगों ने सराहा

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के हर वार्ड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा घर-घर में मास्क वितरण करने का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को लगातार टीकाकरण कराने व लक्षण पाए जाने पर जांच कराने को जागरूक भी किया जा रहा है। खाड़ा पंचायत के 13 वार्डों में अबतक कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ले मास्क वितरण व गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य भी लगातार जारी है। वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के अनुसार शुक्रवार से लगातार पंचायत में अबतक लगभग तीन वार्डों यथा वार्ड सं. 1 (एक),6 (छ:) और 7 (सात) में सभी राशनकार्ड धारियों के सदस्यों के अनुसार घर-घर पहुंचकर मास्क का वितरण किया जा चुका है। साथ ही आगे भी सभी वार्डों में मास्क वितरण किया जाना है। 🔼कहते हैं मुखिया-- इस संबंध में खाड़ा पंचायत के वर्तमान  मुखिया ध्रुव ने बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गांवों में मास्क वितरण कराने के लिए पंचायत सचिवों को मास्क उपलब्ध कराया गया है। जिसे अपने पंचायत के सभी वार्डों में प्रत्येक राशनकार्डध...

सहरसा। वरीय पदाधिकारी करें कोविड टीकाकरण की मॉनिटरिंग : डीएम

Image
🔼पंचायत के लोगों को टीकाकरण हेतु करेंगे प्रेरित। 🔼जागरूक करने के लिए मुख्य जगहों पर होडिंग लगाने के भी दिये निदेश। सहरसा।  जिले में कोविड टीकाकरण कार्य जारी है। कोविड टीकाकरण की शुरुआत तो जिले में काफी अच्छी रही । लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है जिले में कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या बढ़ायी जा रही है। लेकिन उन बढ़े हुए सत्र स्थलों की संख्या के अनुरूप जिले में टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि जिला स्तर से लेकर सभी प्रखंडों में निर्धारित स्थलों पर यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक/ पारामेडिकल स्टाफ के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है।  🔼जिलाधिकारी ने अपने उक्त पत्र में पंचायत स्तर पर किये जा रहे टीकाकरण के बारे में बताया कि-  पंचायत स्तर पर स्थापित किये गये कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों पर बहुत कम संख्या में लोग टीका लगवा रहे हैं। जिसका एकमात्र कारण टीकाकरण को लेकर आमजनों मेंं भ्रांति का फैलना है। जबकि टीका कोविड से बचाव का एक सशक्त माध्यम बनकर सामने आया है। कोविड के टीका का सिर्फ सकारात्मक प्रभाव है तथा इसके प्रभाव से पुनः संक्रमित होने का खतरा काफी कम है। कोविड ...

मधेपुरा। उचित आहार ही पोषण है, पोषण के लिए जरूरी है प्रोटीनयुक्त आहार

Image
🔼उचित पोषण से मजबूत होगी रोग प्रतिरोधक क्षमता। मधेपुरा । बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूरी तरह से उनके पोषण पर निर्भर करता है। वर्तमान वैश्विक महामारी के दौरान प्रतिरोधक क्षमता पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता जितनी मजबूत होगी उनका संक्रमित होने की  सम्भावना उतना ही कम होगा। किसी के प्रतिरोधक क्षमता का सीधा संबंध उनके खान-पान यानि पोषण से है। यही बात बच्चों के साथ भी लागू होती है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती प्रदान करने के लिए उनका खान-पान का विशेष ध्यान देना जरूरी है यानि उनका उचित पोषण किया जाय। बाल्यावस्था से उचित पोषण करते रहने से उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी और आगे चलकर वे कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बचे रह सकेंगे। उचित पोषण के अभाव में  शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर रहने के साथ-साथ बच्चो की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर रहती है। जिसके कारण वे  बार-बार बीमार होने लगते हैं। यह उनके कुपोषित होने के आरंभिक लक्षण हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों के खान-पान का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड में 27 तक सबसे ज्यादे लगे टीके, जिले में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 हजार से अधिक को लगाया जा चुका है प्रथम डोज

Image
• मधेपुरा में 27,488  युवाओं सहित 1.54 लाख लोगों ने ली कोरोना टीके की पहली डोज। • 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 हजार से अधिक को लगाया जा चुका है प्रथम डोज, इस आयुवर्ग में दूसरा डोज लेने वाले की संख्या 13 हजार से अधिक। • 18 से 44 आयुवर्ग के लोग भी ऑनसाइट व आफलाइन पंजीकरण कराकर ले सकते हैं टीका।   मधेपुरा।  जिले में 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान में गुरुवार तक 1,54,082 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली डोज एवं 30039 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिले में गुरुवार तक कुल 1,84,121  डोज दी जा चुकी है । जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण साही ने बताया खासकर 18 प्लस वाले युवक काफी उत्साहित हैं। आगे बताया गुरुवार तक कुल 27,488 युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ले ली है। वहीँ 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 46 हजार लोगो ने लिया प्रथम डोज तथा 6 हजार से ऊपर लोगों ने दूसरी डोज ले ली है । 60 वर्ष के ऊपर के आयुवर्ग में टीकाकरण कराने वाले की संख्या जिले में सबसे अधिक है । यदि आंकड़ो की बात की जाये तो 16 जनवरी से अंतिम गुरुवार तक 60 वर्ष के अधिक आयुवर्ग में कुल 65,612 लो...

सहरसा। 24 घंटे में मिले 29 नये मामले, 141 हुए ठीक:डीएम

Image
🔼तीसरी लहर आने के पहले करायें अपना टीकाकरण। सहरसा।  जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार गिरवाट देखी जा रही है । वहीं कोविड से ठीक हो रहे लोगों की संख्या संतोषजनक है। जिले में आज  371 कोविड के सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज होम आइसोलेशन सहित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। जिले में टीकाकरण कार्य भी पूरी गति के साथ चलाया जा रहा है। जिले से सभी प्रखण्डों में वैक्सीन एक्सप्रेस पंचायत स्तर पर टीकाकरण कार्य माइक्रोप्लान के अनुसार सम्पादित कर रहे हैं। जिले में मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में टीकाकरण कार्य भी जारी हैं। 🔼तीसरी लहर आने से पहले करायें अपना टीकाकरण-- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वीडियो द्वारा जारी अपने कोविड प्रतिवेदन में जिलेवासियों से अपील की है कि- वे कोविड टीकाकरण के खिलाफ किसी प्रकार की भ्रांति और भ्रम में न रहें। जिले में चल रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जब भी मौका मिले अपने आपको प्रतिरक्षित करें। जिले में खासकर पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जब भी मौका मिले अपने आपको प्रतिरक्षित कराना न भूलें। कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीन काफी...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में 45 से उपर के 2 लोगों को लगे कोविड के टीके और 7 ने करवाया ऐंटीजन टेस्ट

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। लंबी-लंबी बातों और केवल दो-चार लाइन लिखकर क्षेत्रीय जनता को पहेली बुझाना और छोटी से छोटी घरेलू विवादों से लेकर अन्यान्य घटनाओं को खाड़ा के क्षेत्रीय जनता के सामने रखकर क्षेत्र को "अपराध के नाम से चर्चित" हेडिंग से खबर चलाकर खाड़ा के नाम को कलंकित करने के साथ-साथ क्षेत्र में भय व्याप्त कर प्रशासन को हर मोर्चे पर कमजोर साबित करने की साजिस कर समाज को सजगता का आइना दिखाकर, खुद क्षेत्र में पाक साफ की मनगढ़ंत बातें करना ही तो है। इसे केवल कागजों पर बनी बनाई कहानी लिखना ही माना जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। ये पहेली नहीं हकीकत है।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव की आज 27/05/2021 की कोविड टीकाकरण और ऐंटीजन टेस्ट की बातें जन जागरूकता के नाम पर अचंभित करके रख दी है। बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में अवस्थित सुखासिनी गांव दो वार्डों (12 व 13) में बंटा है। सुखासनी गांव की स्थिति जाने तो यहां एक उतक्रमित मध्यविद्यालय और दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। यहां कहने के लिए दो आशा भी कार्यरत है। इससे पहले कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम खाड़...

मधेपुरा। जिलाधिकारी ने जिले में "कोविड-19 टीकाकरण अब आपके द्वार" कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

Image
🔼जिलाधिकारी  ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर टीका एक्सप्रेस को किया रवाना।  🔼सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए कार्य करेगा टीका एक्सप्रेस । मधेपुरा। मधेपुरा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए बुधवार को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर कर टीका एक्सप्रेस को रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने  बताया लॉक  डॉउन के समय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले  लोगों के टीकाकरण के लिए टीकाकरण आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार से मधेपुरा जिले में भी टीका एक्सप्रेस रथ की शुरुआत की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया जिले के सभी प्रखण्डों के लिए एक- एक टीका एक्सप्रेस रथ को रवाना किया गया है। ये रथ प्रखण्ड के सभी पंचायतों के गांव में जाकर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करेंगे। एक दिन में टीका एक्सप्रेस किसी एक पंचायत के तीन गांवों में लोगों का टीकाकरण करेगा। टीका एक्प्रेस को फ्लैग ऑफ  के अवस...

मधेपुरा। $फालोअप$ खाड़ा में विकास भवन में 10 दिनों के भीतर संचालित की जाएगी ओपीडी : प्र.चि.पदा.डा.आइ.बी.कुमार

Image
♦️खाड़ा में 10 दिनों के भीतर ओपीडी किया जाएगा चालू : चिकित्सा प्रभारी। ♦️एपीएचसी खाड़ा में नियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के प्रतिन्युक्ति की जाएगी रद्द। ♦️सात दिनों के भीतर अन्यत्र प्रतिन्युक्त चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मी को वापस  खाड़ा में किया जाएगा न्युक्त। ♦️विकास भवन में पूर्व से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र को वार्ड नं.-4 में अन्यत्र संचालित करने पर भी बनी ग्रामीणों की  सहमति। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। लगातार मीडिया द्वारा उठाए गए खाड़ा एपीएचसी भवन निर्माण की सप्ताह से प्रसारित मांग पर मधेपुरा जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाई से खाड़ा सहित क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है।  (मंगलवार को खाड़ा में स्थल निरिक्षण करते पदाधिकारी) 🔼 अनुमंडलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार की उपलब्ध जमीन का लिया जायजा-- मिली जानकारी से जिलाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्यवाई और आदेश के बाद मंगलवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडलाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिंहा व अपर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा खाड़ा पंचायत के पूर्व में बने अस्पताल भवन का अवशेष, अतिक्रमित जमीन और अस्पताल मैदान का निरिक्षण किया गया। उ...

सहरसा। ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की बैठक

Image
 🔼जिलाधिकारी ने एन.एच.ए.आई. के कन्सलटेंट, संवेदक तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक। सहरसा। सहरसा जिलान्तर्गत सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सिविल वर्क संबंधी कार्यां के लिए प्राधिकृत एन.एच.ए.आई. के सिविल वर्क इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कन्सलटेंट, संवेदक तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एन.एच.ए.आई. के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल, सहरसा में 968 लीटर प्रति मिनट तथा अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पी.एस.ए. तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन किया जाना है। ऑक्सीजन प्लांट के फाउन्डेशन सहित सिविल वर्क का कार्य एन.एच.ए.आई. के द्वारा किया जाएगा। वहीं संयंत्र/तकनीकी कार्य डी.आर.डी.ओ. के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एन.ए.एच.आई. के प्रतिनिधियों से ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के संदर्भ में निर्माण की प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी जानकारियां प्राप्त की एवं विचार-विमर्श किया। उन्होंने सदर अस्पताल, सहर...

मधेपुरा। खाड़ा में 42 लोगों के ऐंटीजन टेस्ट में 2 लोग पाए गए पॉजिटिव

Image
 🔼खाड़ा में कन्या प्राथमिक विद्यालय भवन में किया गया कोरोना जांच। 🔼जांच के दौरान पाए गए दो पॉजिटिव मरीज। 🔼खबर लिखे जाने तक कुल 42 लोगों की हुई कोरोना जांच। उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय  परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच की गई। कोरोना ऐंटीजन टेस्ट टीम में  शामिल डा. दीपक कुमार (आर बी एस के), अशोक कुमार राज (नोडल पर्सन कोविड-19) एवं मीरा कुमारी (डाटा ऑपरेटर) क्षेत्र के लोगों की जांच में जुटी थी। मिली जानकारी से सोमवार को लगभग 4 बजे दिन तक 42 लोगों की जांच हो पाई थी । बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग एवं मीडिया  द्वारा प्रसारित खबरों से लोगों को जांच में सहयोग और आगे आकर जांच करवाने की बराबर बातें प्रसारित की जा रही है। परंतु गांवों में जांच के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव कहें या कोरोना के प्रति निगेटिविटी उत्पन्न हुए डर, भीड़ नहीं देखी जा रही है। ज्ञात हो कि आज सोमवार को हुई लोगों के कोरोना जांच में खबर लिखे जाने तक कुल 42 लोगों ने ही उपस्थिति दर्ज करवाकर जांच  करवाया और जांच जारी था। जांच ...

मधेपुरा। बिना प्रशासनानुमति से हुई शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक बुरी तरह घायल, दुल्हे की भाई की हुई मौत

Image
🔼मृतक के साला बुरी तरह से घायल। 🔼घटना शहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन का। 🔼शादी कि खुशी में हुई हर्ष फायरिंग। 🔼हुई दूल्हे के भाई की मौत । उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।  उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन गांव में आयोजित शादी समारोह में खुशी के नशे में चूर से किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिसमें दूल्हे के भाई राजेश यादव का गोली लगने से मौत हो गई। वही राजेश यादव का साला बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद मृतक राजेश यादव और उनके साले को लेकर दूल्हे के परिजन और बारात घटनास्थल से फरार हो गया। लेकिन दूल्हे को जबरन रोक लिया गया और उनसे जबरदस्ती दुल्हन के मांग में सिंदूर डलवाया गया। उधर दोनों घायलों को सहरसा के किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दूल्हे के भाई राजेश यादव को मृत घोषित कर दिया और उसके साले का डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है। वही सुबह होते ही दूल्हा भी चुपके से दुल्हन को घर में ही छोड़कर फरार हो गया। घटना शुक्रवार की रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना प्रशासन को दी गई प्रशासन ...

पटना। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से अटकता एपीएचसी खाड़ा का भवन निर्माण, विधायक और पदाधिकारी दे रहे कोरा आश्वासन

Image
  -- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जनता अनशन की मूड में।  -- लटकता देख एपीएचसी खाड़ा का भवन निर्माण पर आक्रोशित होते ग्रामीण। -- विधायक और पदाधिकारी के कोरा आश्वासन से जनता हो रही स्वास्थ/चिकित्सा सेवा जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित।  पटना/मधेपुरा। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती खाड़ा पंचायत में आमजनों को ससमय नहीं मिल रहे स्वास्थ्य सलाह और ना ही मिल रही चिकित्सा / स्वास्थ्य संबंधी जैसी  मूलभूत सुविधाऐं। कोरोना जैसे  महामारी के कुसमय में भी चिकित्सा सुविधा से वंचित हो रहे हैं इस क्षेत्र के हजारों लोग। इस समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के नाम पड़े जमीन पर पूर्व के अस्पताल भवन के मलवे की जगह अस्पताल भवन निर्माण किए जाने की मांग अब तुल पकड़ने लगी है। बताते चलें कि उदाकिशुनगंज पश्चिमी  जिला परिषद क्षेत्र संख्या -18 के भावी प्रत्यासी, खाड़ा की बेटी सह समाजसेवी डेजी झा ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा से अपने इमेल से मेल कर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों की मूलभूत स्वास्थ्य समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर आवश्यक कार्यवाही ...

मधेपुरा। सूचना के बावजूद 45+ के लोगों का नहीं दिखा कोविड-19 टीकाकरण स्थल (क.प्रा.वि.) खाड़ा में भीड़

Image
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जहाँ पूरी सरकार व प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, वहीं उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में मंगलवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय भवन में 11 बजे दिन में शुरु हुई कोविड-19 टीकाकरण (5 घंटे तक) 4 बजे दिन तक में मात्र 10 लोगों को ही टीका लगा। इस समय खाड़ा में अवस्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेटर एएनएम रश्मि कुमारी के साथ डाटा आपरेटर कंचन ज्योति एवं वार्ड 13 की आशा कार्यकर्ता कल्पना कुमारी उपस्थित थी। बताते चलें कि आज के टीकाकरण में कोविड-19 का टीका सभी 45+ वर्ष के उम्र के लोगों को लगाया गया। बात करें जागरुकता की तो बिहार न्यूज लाइव भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान से ज्यादे से ज्यादे लोग जुड़े और इससे निपटने हेतु जागरुक हो इस तरह की जागरुकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके बावजूद आज टीकाकरण स्थल पर नगण्य भीड़ थी।  बिहार न्यूज लाइव के बिहार के संपादक सी.के.झा ने पुन: लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण की सूचना मिलते ही लोग टीका लेने के लिए टीकाकरण स्थल पर अवश्य ससमय पहुंचें।...

मधेपुरा। नई दिल्ली में कार्यरत खाड़ा के डा. संजय कुमार सिंह ने कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए अपने पैत्रिक गांव वालों के लिए जारी किया संपर्क नंबर

Image
  उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। आज जहां कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और इससे निजात पाने के लिए बिहार सरकार अपने जिले प्रशासन को बराबर निर्देशित कर इससे कड़ाई से लागू करवाने हेतु लाँकडाउन को 15 मई से  बढ़ाकर 25 मई तक कर दी है। वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता,चिकित्सक,एनजीओ आदि अपने समाज के कोरोना से बचाव हेतु  लोगों के सहयोग को लेकर आगे आ रहें हैं। इसी परिपेक्ष्य में खाड़ा के भूतपूर्व समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र चिकित्सक संजय कुमार सिंह उर्फ Dr.S.K.Singh अपने पंचायतवासियों के लिए नई दिल्ली से टेलीफोनिक सलाह देने हेतु मैसेज भेजा है। मैसेज में अपना मोबाइल नंबर एवं ह्वाट्सअप नंबर सार्वजनिक किया है। ♦️ उनके द्वारा भेजे मैसेज पर एक नजर डालें तो-- 🔼 उन्होंने आग्रह भरे शब्दों में अपने पंचायत की जनता को लिखा है कि-- "जैसा आप सभी जानते होंगे कि मैं डा.संजय कुमार सिंह (स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह ,भूतपूर्व मुखिया जी) का पुत्र हूँ । मैं विगत 25 (पच्चीस) सालों से दिल्ली में कार्यरत हूँ।  आप सभी जानते ही हैं कि आज पूरी दुनियाँ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से...

सहरसा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के हो रहे टीकाकरण का लिया जायजा

Image
 🔼जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने लोगों से प्रतिबंधों का अक्षरशः पालन करने का किया अनुरोध। 🔼कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखते ही करायें अपना कोविड टेस्ट। सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामलों का मिलना जारी है। इन बढ़ते मामलों के बीच जिले में 09 मई से आरंभ 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का खेल भवन परिसर में किये जा रहे कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद द्वारा प्रातः 9 बजे किया गया। जहां उन्होंने पाया कि सुबह से ही जिले के युवा अपने आपको पंजीकृत करवाते हुए कोविड वैक्सीन टीके का पहला डोज ले रहे थे। जिले में पूर्व से 45 या उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कई टीकाकरण सत्र स्थलों पर पहले की तरह जारी है। वहीं 9 मई से ग्यारह सत्र स्थ्लों पर 18+ आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान उनके साथ वैक्सीन एवं कोल्ड चैन प्रबंधक मो. मुमताज खालिद भी मौजूद थे। 🔼प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने लोगों से प्रतिबंधों का अक्षरशः पालन करने का किया अनुरोध-- जिला प्रतिरक्...

मधेपुरा। गांवों के सड़कों पर उतरे पदाधिकारी, कोरोना गाइडलाइन्स का अक्षरश: पालन करने की जनता से की अपील,सड़क पर घुमन्तुओं में मचा हडकंप

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। मधेपुरा जिला प्रशासन जहां खुद मधेपुरा जिला मुख्यालय में लाँकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु सड़को पर निकले, वहीं उदाकिशूनगंज प्रखंड के बीडियो प्रभात केशरी ,सीओ विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी,बुधामा ओपी प्रभारी कामेश्वर पाण्डेय दर्जनों पुलिस बल के साथ प्रखंड के पश्चिम सुदुरवर्ती क्षेत्र में दिन के लगभग 2 बजे खाड़ा, बुधामा,बैजनाथपुर,शाहजादपुर सहित आधे दर्जनों गांवों का दौरा कर रुक-रूक कर बिना मास्क,बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों और चौक-चौराहों पर रुककर दूकानों की बंद का स्थिति का जायजा लेते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्ती से लोगों को पालन करने हेतु संदेश देते हुए देखे गए। बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए 15 मई तक बिहार के सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी परिपेक्ष्य में मधेपुरा जिले के सभी क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए कई आवश्यक कदम भी उठाया गया है। उदाकिशुनगंज प्रशासन आए दिन कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले दुकानदार,सडक पर चल रही गाड़ियों,कोचिंग संस्थानों,दवा दु...

मधेपुरा। देर से शुरु हुई टीकाकरण कार्य , एएनएम के सहयोग को नहीं पहुंची एक भी आशा कार्यकर्ता

Image
 🔼45 वर्ष से नीचे एवं 18+ के लोगों को पीएचसी में लगेगा टीका : एएनएम उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में 45 वर्ष से उपर के वयस्कों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण की जानकारी पीएचसी से सूचना प्राप्ति के बाद आशा-सेविका द्वारा हर ओर तो दे दी गई, पर वैक्सीन के साथ वैक्सीनेटर का देर से वैक्सीनेशन सेंटर पर आने से बहुत लोग वापस घर को भी लौट गए। इस तरह लगभग 2 बजे दिन से शुरु हुई टीकाकरण समाचार लिखे जाने तक 80 लोगों को ही हुआ। 🔼एएनएम ने 18+ के युवाओं को प्रखंड जाकर टीका लेने हेतु कहा-- कन्या प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण के लिए आए 18+ के कुछ युवाओं-युवतियों को एएनएम बबीता कुमारी  द्वारा प्रखंड जाकर टीका लेने की बात बताई गयी। जिनमें अमरदीप मिट्ठू,रमेश कुशवाहा, रमण झा,मनमोहन सिंह,नीतिश कुमार सिंह, बुलबुल देवी सहित दर्जनों युवा थे। इस समय 45+ के लोग शोशल डिस्टेंनसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार कर टीका लेते हुए देखे गए। 🔼टीकाकरण केन्द्र पर नहीं दिखी एक भी आशा-- एएनएम ने बताया कि आज हमारे सहयोग के लिए टीकाकरण केन्द्र पर कोई भी (स्वास्थ...

मधेपुरा। प्रशासन द्वारा हटा दिए जाने के बावजूद हाट लगाने से बाज नहीं आ रहे फुटकर व्यापारी, प्रशासन कर रहा रात-दिन सावधानियां बरतने की अपील

Image
🔼दूसरी लहर में कई मौतों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बरती जा रही सतर्कता। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। एक तरफ सरकार जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने से परेशान है वहीं तीसरी लहर आने से पहले बिहार में सम्पूर्ण लाँकडाउन लगा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी वाले हो अथवा फूटपाथ या हाट-बाजार में मांस-मछली बेचने वाले व्यापरी। लगता है ये सब बिहार में लगे सम्पूर्ण लाँकडाउन से अनभिज्ञ है। इन सभी ने कोरोना संक्रमण के प्रशासन द्वारा किए जा रहे सख्ती को मजाक बनाकर रख दिया है। ये वाक्या खाड़ा पंचायत में लग रहे साप्ताहिक हाट की है।बताते चलें कि खाड़ा बाजार में सप्ताह में दो दिन गुरूवार और रविवार को लगने वाली हाट को दूसरी लहर से पहले  पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राजकीय बुनियादी विद्यालय में लगाने हेतू निर्देशित किया था। ततपश्चात अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पंचायत में हाट को शोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाने हेतु पर्याप्त जगह के निरिक्षणोपरांत हाट को शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा के मैदान में स्थानान्तरित कर लगाने को निर्देशित किया  था। उसक...