🔴 जेईई मेंस की 2025 की परीक्षा में अंशु ने इडब्ल्यूएस केटेगरी में 11008 रेंक लाया। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों..... । इसे सच साबित कर दिखाया है,खाड़ा वार्ड नंबर-9 का संतोष ठाकुर का बेटा अंशु कुमार ने। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-9 का रहने वाला अंशु कुमार (18 वर्ष) ने 2025 की जेईई मेंस की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है। अंशु भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परीक्षा 2025 के जेईई मेंस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 11008 रेंक लाया है। अंशु के पिता संतोष ने बताया कि अंशु की इच्छा आगे कंप्यूटर में इंजिनियरिंग करने की है। बताते चलें कि वर्तमान समय में इनके पिता संतोष ठाकुर खाड़ा में अपने निज आवास पर जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। खाड़ा निवासी स्व.महेश्वर ठाकुर का पौत्र अंशु ने जेईई-मेन की परीक्षा पास कर परिवार ही नहीं बल्कि खाड़ा का नाम रौशन किया है। इस सफलता से जहां स्वजनों में खुशी का माहौल है,वहीं जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य ल...
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक