मधेपुरा। अर्धनिर्मित पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वार्ड नंबर चार कुरसंडी दियारा में स्थानीय विधायक मद से बीते चार वर्षों से निर्माणाधीन कबीर पुस्तकालय भवन का आज तक निर्माण कार्य पूरा नही किया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही कबीर पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे सुसज्जित नही किया गया तो निर्माण कार्य में जुटे संवेदक की जिला पदाधिकारी से शिकायत कर उसके विरूद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
मालूम हो कि उक्त टोले में वर्ष 2018 में स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव मद के लगभग 14 लाख की लागत से कबीर पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में जुटे संवेदक सुदर्शन कुमार उर्फ पप्पू शर्मा विधायक के काफी नजदीकी एवं जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे हैंं। निर्माण कार्य की स्थिति यह है कि संवेदक के द्वारा जहाँ आजतक ग्रामीणों को न तो प्राक्कलन की कोई जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। और न ही योजना से संबंधित कार्य स्थल पर बोर्ड ही लगाया है।
🔼क्या कहते है भूदाता --
भूदाता मसोमात मायावती देवी,पुत्र राजो ऋषिदेव उर्फ राजू दास,पुत्रवधू सह पूर्व सरपंच एवं वर्तमान उपसरपंच तेतरी देवी ने बताया कि हमलोग शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से सभी सुविधाओं से लैस कबीर पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए एक कट्ठा जमीन दान में दी थी। भवन के शिलान्यास के दौरान विधायक ने घोषणा की थी कि यहां सभी सुविधाओं से लैस कबीर पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। पुस्तकालय भवन में बिजली,फर्श में टाइल्स,रैम्प एवं पुस्तकालय के लिए जरूरी उपस्कर सहित हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन संवेदक सिर्फ भवन निर्माण की बात कह हम सभी को गफलत में डाल दिया है।
🔼क्या कहते हैंं ग्रामीण ----
महंथ किशुनदेव दास,विकास ऋषिदेव,दीपक ऋषिदेव,बौधू ऋषिदेव,मनोज ऋषिदेव,अनील ऋषिदेव,रसिक लाल ऋषिदेव,लालो देवी,बुधनी देवी आदि सहित दर्जनों अन्य का कहना है कि संवेदक द्वारा जहां बरामदा का फर्श,रैम्प एवं सीढी का आधा-अधूरा निर्माण कार्य किया गया है।वहीं भवन में विद्युतीकरण सहित पुस्तकालय से संबंधित कोई भी सुविधा उपलब्ध नही कराई गई है।
🔼क्या कहते है संवेदक ----
भवन निर्माण कार्य में जुटे संवेदक सुदर्शन कुमार ने बताया कि प्राक्लन के अनुसार हमें सिर्फ भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर उसका रंग-रोगन करना है। कोराना महामारी के कारण निर्माण कार्य में देर हुई है। जल्द ही बचे कार्य को पूर्ण कर दी जाएगी।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक