मधेपुरा। बुधामा ओपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लुटेरा गिरोह का अबतक तीन बदमाश धराया अन्य की पुलिस को है तलाश
🔼पुलिस ने लूट मामले में एक की पुन: की आज मंगलवार को गिरफ्तारी, अबतक कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
🔼तीन जिंदा कारतूश,एक खाली कारतूश और मोबाईल जब्ती के साथ दो अपराधियों को सोमवार को ही भेजा जा चुका जेल।
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
राह चलते राहगीर, व्यावसायिक वाहन चालक अथवा निजी कंपनी के एजेंट हों या अन्य, बदमाशों या लुटेरों द्वारा छिनतई का नाम सुनते ही लोगों का परेशान हो जाना स्वाभाविक है।
सुशासन सरकार में लगभग हर जिले से ऐसे उचक्के,छुटभय्ये और बदमाशों के कारगुजारी को लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाई तिव्रगति से जारी है।
कहीं शराब बनाने या बेचने का मामला हो या कहीं शराब पियक्कड़ों पर शामत आ जाने की बात हो अथवा लूटपाट का मामला हो। शराब कारोबारियों, पियक्करों और अपराधियों को पकड़कर दर्जनों के भाव में प्रशासन द्वारा अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।
लूट के संदर्भ में उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी पुलिस बल को लगातार कई दिनों से हथियार संग अपराधियों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिल रही है। मिली सुत्रों की जानकारी से सोमवार की रात करीब 1 बजे बुधामा ओपी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा लगभग आधे दर्जन पुलिस बल को अरसी गांव (सहरसा) निवासी अपराध में संलिप्त बजरंगी यादव को अपने घर से गिरफ्तार करने में लगातार दूसरी कामयाबी मिली। ओपी प्रभारी ने बताया कि लूटपाट गिरोह में बजरंगी की भी संलिप्तता की जानकारी मिली थी। अपराधियों को पकड़ने हेतु पूरी टीम ने अपराध में लिप्त बजरंगी यादव के घर की छापेमारी की। छापेमारी करने गए बुधामा ओपी पुलिस टीम में ओपी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार सिंहा, हवलदार सुजीत कुमार सिंह,सुदीन भारती,राजेश कुमार,सुरज कुमार ने बजरंगी यादव को नाटकीय ढंग से उनके अरसी गांव स्थित आवास से गिरफ्तार किया।
🔼लूट मामला पर एक नजर--
ज्ञात हो कि लूट का मामला रविवार की रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच की है। जब लुटेरा गिरोह आलमनगर-खाड़ा-माली की ओर जा रही गाड़ी की रेकी कर लूटपाट कर रहा था। जैसे ही लूटपाट की जानकारी किसी माध्यम से बुधामा ओपी प्रभारी और पुलिस बल को मिली, उसी समय सुखासिनी नहर पर ओपी पुलिस की पूरी टीम पहुँँची। तत्क्षण ही खाड़ा के सुखासिनी नहर पहुँचकर एक्शन मोड में पुलिस बल आकर अपराधियों की तलाश शुरु की। तभी पुलिस बल को वहां पहुँचा देखकर कुछ अपराधी भागने में सफल रहा तो कुछ बगल के झाड़ियों में जा छिपा। एक्शन में आए पुलिस बल ने छूपे लूटेरे को बाहर निकलने को कहा। अपराधी भागने के क्रम में एक फायरिंग भी किया। मिली जानकारी से फायरिंग से पुलिस बल को कोई झति नहीं पहुँची है।
🔼एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूश,मोबाईल और एक खाली कारतूश के साथ दो गिरफ्तार--
पुलिस बल रविवार को वहाँँ छीपे दो अपराधियों में दिनेश मुखिया एवं विकास कुमार यादव को मौके से गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा,तीन जिंदा कारतूश,एक खाली कारतूश एवं मोबाइल आदि सामान मौके से जब्त किया। प्रशासन द्वारा पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
दूसरे दिन सोमवार की सुबह सात बजे के आसपास पुलिस बल को उक्त स्थल से दो जोड़े चप्पल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ।
🔼लूट गिरोह के कुल तीन लूटेरे को अबतक प्रशासन ने किया गिरफ्तार--
इस तरह इस कांड में संलिप्त रविवार के दिन मौके पर दो लूटेरे तथा सोमवार के सुबह यानि मंगलवार को तीसरे दिन एक अपराधी कुल तीन अपराधियों को प्रशासन ने गिरफ्तार किया। जो बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गिरोह की अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी है।
🔼इस क्षेत्र में लूट के मामले में प्रशासन को पैनी नजर रखने की है जरुरत--
दबी जुबान से इस क्षेत्र के लोग कहते नजर आ जाते हैं कि कई ऐसे मामले या दिन में छिनतई की घटना सुने जाते हैं जो आसपास के लोगों तक को भी खबर नहीं होती है। ऐसी घटनाएँ जानकारी से दूसरे थाना क्षेत्र में मामले नहीं लिए जाने का हो सकता है। ऐसी घटना साजिशन इस क्षेत्र में आकर दिखाया जाता है। जिसपर प्रशासन को पैनी नजर रखने तथा इस तरह के मामले में गहन छानबीन करने की जरुरत है।
🔼ग्रामीण कहते हैं --
ग्रामिणों का कहना है कि प्रशासन के चुस्ती से क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों अथवा राहगिरों का स्वतंत्र आना-जाना सुशासन सरकार में मुकम्मल हो सकता है, जिसकी क्षेत्र की जनता के अमन-चैन के लिए जरुरी है।
🔼ओपी प्रभारी के अनुसार --
क्षेत्र में राहगिरों से लूटपाट करने वाले बदमाशों,पियक्कड़ों और नशेरियों पर स्थानीय प्रशासन की कार्यवाई जारी है। प्रशासन ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी है। पकड़े जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक