सुपौल । कोविड टीकाकरण में सुपौल आगे: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक

-3.72  लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे।

-कोविड प्रोटोकॉल का करें अनुपालन।

सुपौल। कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। कोविड संक्रमण के नये मामलों का मिलना जारी है| वहीं कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में तेजी से कोविड टीकाकरण जारी है। 16 जनवरी से आरंभ कोविड टीकाकरण विभिन्न चरणों से होते हुए आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। कोशी प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित, पंचायत एवं ग्रामीण स्तरों पर कोविड टीकाकरण दल पहुँच रहा है और  लोगों को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है । सभी जिलों के सुदूर गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच  कर लोगों का कोविड- 19 टीकाकरण कर रही है।

🔼3.72 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे-

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में सुपौल कोविड-19 टीकाकरण में 3 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर सबसे आगे है| वहीं 3 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाकर सहरसा दूसरे स्थान पर है। जहां तक कोविड वैक्सीन की  दूसरी  डोज की बात करें तो सुपौल जिले में अब तक 56 हजार से अधिक लोगों ने कोविड की  दूसरी  डोज ली  है| वहीं सहरसा में 58 हजार से अधिक लोग  टीका की  दूसरी  डोज ले चुके हैं । उन्होंने कहा प्रमंडल के तीनों जिले में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड टीका लगवाने में महिलाओं की भी सराहनीय भूमिका रही है। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया सुपौल जिले में महिलाओं को पहली एवं दूसरी डोज मिलाकर अब तक 2 लाख से अधिक डोज दिये जा चुके हैं। वहीं सहरसा में यह आंकड़ा 1 लाख 94 हजार से अधिक का है। इन दोनों जिलों में एक भी मामले ए.ई.एफ.आई. के नहीं मिले हैं।

🔼कोविड प्रोटोकॉल का करें अनुपालन-

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कोरोना अभी गया नहीं है। तीनों जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों की खोज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट भी लगातार जारी है। ताकि प्रमंडल में किसी प्रकार से कोरोना संक्रमण का प्रसार होने से रोका जा सके। लोगों को चाहिए कि वे अभी भी व्यक्तिगत रूप से सचेत एवं सर्तक रहें। कोविड मानक व्यवहार का अनुपालन करें। घर से जब भी निकलें मास्क जरूर लगायें, भीड़ का हिस्सा न बनें, हाथों को लगातार विषाणुमुक्त करते रहें। ऐसा करने से ही हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोक पाने में सफल हो पायेंगे। जो लोग कोविड का टीका ले चुके हैं उन्हें भी कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते रहना चाहिए।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां