मधेपुरा। भैंस चराने गए 16 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत

 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

प्रखंड अंतर्गत पुरैनी पंचायत के अम्भो बासा से औराय जाने वाली सड़क के मध्य स्थित भुवनेश्वर चौर स्थित पानी से लबालब भरे पोखर में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद जहां मृतक के घर कोहराम मच गया। वहीं स्वजनों के चित्कार से आसपास का माहौल काफी गमगीन हो गया।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के औराय पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 09 निवासी नंदकिशोर सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार रोजाना की भांति अपने भैंस को चराने के लिए उक्त बहियार की ओर गया था।

भैंस चराते-चराते वह पोखर के पास चला गया। पोखर के मेड़ पर चर रहे भैंस को लौटाने के क्रम में पैर फिसलने से वह पानी से लबालब भरे पोखर में जा गिरा। अजय को तैरना नहीं आता था। पोखर में अत्यधिक पानी होने की वजह से डूबने के क्रम में वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग जब तक वहां पहुंचकर अजय को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोखर में गोताखोर एवं आमलोगों के घंटो मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पाते ही स्वजनों के बीच कोहराम मच गया।

🔼पहूँचे अंचलाधिकारी--

घटना की सूचना पाकर नवपदस्थापित अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय के साथ एएसआई अरुण सिंह भी अन्य पुलिस बलों के साथ स्थल पर पहुंचे। उन सभी ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा। अंचलाधिकारी ने कहा कि मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत मिलने वाली राशि का लाभ दिया जाएगा।

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां